facebookmetapixel
त्योहारी मांग और नीतिगत समर्थन से ऑटो सेक्टर रिकॉर्ड पर, यात्री वाहन बिक्री ने बनाया नया इतिहासTata Motors मजबूत मांग के बीच क्षमता विस्तार पर दे रही जोर, सिएरा और पंच फेसलिफ्ट से ग्रोथ को रफ्तार!अधिग्रहण से अगले वर्ष रेवेन्यू 1.5 फीसदी बढ़ेगा, 5G और एआई पर दांव: एचसीएलटेकक्विक कॉमर्स में अब नहीं होगी ‘10 मिनट में डिलिवरी’! गिग वर्कर्स की सुरक्षा पर सरकार सख्तईरान से व्यापार करने वाले देशों पर ट्रंप का 25% टैरिफ, भारत के बासमती चावल और चाय निर्यात पर मंडराया खतराबजट से पहले क्रिप्टो एक्सचेंजों पर सख्त नियमों की तैयारी, सेबी को मिल सकती है बड़ी नियामकीय भूमिका!Editorial: जर्मन चांसलर मैर्त्स की भारत यात्रा से भारत-ईयू एफटीए को मिली नई रफ्तारवीबी-जी राम जी का बड़ा बदलाव: ग्रामीण बीमा से मैनेज्ड इन्वेस्टमेंट की ओर कदमग्लोबल AI सिस्टम की नई पटकथा लिखी जा रही है, भारत के समक्ष इतिहास रचने का मौकाबाजारों ने भू-राजनीतिक जोखिमों को ध्यान में नहीं रखा, घरेलू मांग बनेगी सुरक्षा कवच

स्विगी में काम की बड़ी आजादी

Last Updated- December 11, 2022 | 5:12 PM IST

स्विगी ने कंपनी की कार्य-नीति की घोषणा करते हुए बताया कि ज्यादातर कामों के लिए अब कर्मचारियों को कहीं से भी काम करने की आजादी होगी। इस नीति के अंतर्गत, कार्पोरेट, मुख्य व्यापारिक कार्य और टेक्नोलॉजी से संबं​धित अधिकारियों को कहीं से भी काम करने की अनुमति दी है और कर्मचारियों के बीच आपसी जुड़ाव को बढ़ाने के लिए हर तीन महीने में एक हफ्ते के लिए उन्हें ऑफिस में बुलाया जाएगा।
कंपनी ने बताया ​कि भारत में 27 राज्यों और 4 केंद्र शासित प्रदेशों के 487 शहरों में स्विगी के करीब 5,000 कर्मचारी काम कर रहे हैं।
यह निर्णय कंपनी द्वारा कई प्रबंधकों और कर्मचारियों की जरूरत और प्रतिक्रिया के बाद लिया गया है। वे पिछले दो साल से घर से काम करने के कारण ज्यादा उपयोगी साबित हुए।  
स्विगी के मुख्य एचआर गिरीश मेनन ने कहा कि कंपनी की कार्य-नीति में लचीलापन हमारा मुख्य उद्देश्य है। वैश्विक और स्थानीय स्तर पर लोगों के रुझान के साथ हमने अपने कर्मचारियों, प्रबंधकों और अधिकारियों की बातों को भी ध्यान में रखा। इसके कारण हम अपने कर्मचारियों की सुविधा बढ़ाते हुए उन्हें कहीं से भी काम करने की अनुमति दी है।
उन्होंने कहा कि हम कर्मचारियों के अनुभव, काम में नयापन और कार्यस्थल के अनुभव के बारे में भी जानेंगे ताकि हमारा संगठन पूरी तरह से रिमोट व्यवस्था (बिना ऑफिस गए काम करना) से काम कर सके और यह ऐसा करने वाला पहला संगठन होगा।  
लगभग 2 साल के बाद इस साल जून में तिमाही का पहला जमावड़ा हुआ और काफी संख्या में लोग पहुंचे। हालांकि जो लोग पार्टनर की भूमिका में हैं उन्हें हफ्ते में कुछ दिन ऑफिस में जाकर काम करना होगा।

First Published - July 30, 2022 | 1:11 AM IST

संबंधित पोस्ट