आदित्य बिड़ला समूह की कंपनी ग्रासिम ने शुक्रवार को कहा कि वह पेंट कारोबार में उतरेगी और तीन साल में इस पर 5,000 करोड़ रुपये का शुरुआती निवेश किया जाएगा। इस तरह से ग्रासिम पेंट कारोबार की स्थापित कंपनियों एशियन पेंट्स व नैरोलक आदि से मुकाबला करेगी।
एक बयान में आदित्य बिड़ला समूह के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा, पेंट कारोबार में उतरना ग्रासिम का रणनीतिक पोर्टफोलियो चयन है क्योंकि वह बढ़त के नए इंजन की तलाश कर रही है। ग्रासिम की मजबूत बैलेंस शीट इस कारोबार में प्रवेश आसान बनाएगा, जो स्थापित एकल कारोबारों के मौजूदा पोर्टफोलियो का आकार बढ़ाएगा और उसे विशाखित करेगा। बिड़ला ने कहा, अपने-अपने संबंधित बाजारों में अग्रणी बनने की क्षमता वाले कारोबारों में कंपनी निवेश का प्रयास कर रही है और उसमें भी जहां लंबी अवधि में स्थिर व आकर्षक रिटर्न हासिल करने का माद्दा है। पेंट उद्योग ग्रासिम के लिए उच्च बढ़त वाला विकल्प मुहैया करा रहा है।
इस क्षेत्र ने वित्त वर्ष 2014 से वित्त वर्ष 2019 के बीच करीब 11 फीसदी चक्रवृद्धि की रफ्तार से राजस्व में बढ़ोतरी दर्ज की है और असंगठित बाजार से संगठित बाजार को मिलने वाली वैल्यू व आउटलुक की मजबूती को देखते हुए यह क्षेत्र नई कंपनी को जगह मुहैया करा रहा है।
पेंट के क्षेत्र में ग्रासिम के प्रवेश से भारतीय उपभोक्ताओं को विस्तृत विकल्प मिलेगा क्योंकि कंपनी की योजना वैश्विक ट्रेंड के साथ अत्याधुनिक उत्पाद उतारने की है। उच्च बढ़त वाले इस क्षेत्र में कंपनी के प्रवेश से पेंटर व अन्य के अलावा पारंपरिक व इमर्जिंग चैनल पार्टनर्स को अपना मौजूदा कारोबार बढ़ाने आदि में मदद मिलेगी। यह कदम सरकार के आत्मनिर्भर भारत अभियान को भी मजबूती देगा। ग्रासिम के अलावा जेएसडब्ल्यू समूह भी पेंट कारोबार में अच्छा खासा निवेश कर रहा है।