जीआर इन्फ्रा आईपीओ का कीमत दायरा 828-837 रुपये

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 3:07 AM IST

जीआर इन्फ्राप्रोजेक्ट्स ने अपने आईपीओ की कीमत 828-837 रुपये निर्धाअिरत की है। कंपनी का आईपीओ 7 जुलाई को खुलेगा और 9 जुलाई को बंद होगा। निवेशक 17 इक्विटी शेयरों के लॉट के लिए बोली लगा सकेंगे और उसके बाद 17 के गुणक में दांव लगा सकेंगे। प्रमुख निवेशकों को मंगलवार को शेयर आवंटित किए जाएंगे। आईपीओ ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) है, और कंपनी को ऑफर की रकम नहीं मिलेगी। कीमत दायरे के ऊपरी दायरे पर, आईपीओ का आकार 963 करोड़ रुपये के आसपास है।जीआर इन्फ्रा सड़क इंजीनियरिंग, संवद्र्घन और निर्माण (ईपीसी) कंपनी है और उसे भारत के 15 राज्यों में विभिन्न सड़क एवं राजमार्ग परियोजनाओं के निर्माण में गहरा अनुभव हासिल है।
विश्लेषकों का कहना है कि इस क्षेत्र से आईपीओ सामान्य बात नहीं है और इस निर्गम के लिए अच्छी प्रतिक्रिया पूंजी बाजार से पैसा जुटाने के लिए अन्य इन्फ्रा कंपनियों को प्रोत्साहित कर सकती है।
कंपनी के व्यावसायिक परिचालन में ईपीसी सेवाएं,बीओटी आधार पर सड़क, राजमार्ग का विकास शामिल है। वहीं निर्माण गतिविधियों में बिटुमेन प्रोसेसिंग, थर्मोप्लास्टिक रोड-मार्किंग पेंट, इलेक्ट्रिक खंभों और सड़क संकेतकों का निर्माण शामिल है।
एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, कोटक महिंद्रा कैपिटल, मोतीलाल ओसवाल, एसबीआई कैपिटल मार्केट्स और इक्विरस कैपिटल प्राइवेट इस शेयर बिक्री का प्रबंधन करने वाले निवेश बैंकर हैं।

First Published : July 1, 2021 | 11:45 PM IST