गूगल प्ले एक ऐसा प्रायोगिक कार्यक्रम शुरू कर रहा है, जो देश के डेवलपरों द्वारा रियल-मनी गेम्स, डेली फैंटसी स्पोर्ट्स (डीएफएस) और रमी ऐप का भारत में वितरण सक्षम करता है। यह कार्यक्रम 28 सितंबर, 2022 से शुरू होकर एक साल तक चलेगा और उपयोगकर्ताओं के लिए सीखने की व्यवस्था करेगा तथा सुरक्षित अनुभव बनाए रखेगा। गूगल के प्रवक्ता ने कहा ‘हम स्थानीय डेवलपरों के लिए सफल कारोबार करने और गूगल प्ले पर सुखद अनुभव प्रदान करने के तरीके लगातार तलाश रहे हैं। इस प्रायोगिक कार्यक्रम के जरिये हम एक ऐसा नपा-तुला नजरिया अपना रहे हैं, जो हमारी व्यवस्थित रूप से सीखने में मदद करेगा और हमारे उपयोगकर्ताओं के लिए सुखद तथा सुरक्षित अनुभव कायम रखेगा।’
भारत में रियल-मनी गेम ऐप के डेवलपरों के लिए यह खबर महत्त्वपूर्ण है क्योंकि वर्तमान में डीएफएस गेम और रम्मी गेम को गूगल प्ले की ओर प्रतिबंधित कर दिया गया है क्योंकि यह प्लेटफॉर्म की खेल नीति का उल्लंघन करते हैं। इस श्रेणी की कुछ कंपनियों में ड्रीम 11, मोबाइल प्रीमियर लीग (एमपीएल) और गेम्स 24×7 जैसी यूनिकॉर्न शामिल हैं।
अलबत्ता उद्योग की कंपनियों का कहना है कि रीयल-मनी गेम ऐप्स पर गूगल प्ले का नजरिया और अधिक समावेशी होना चाहिए। ऑल इंडिया गेमिंग फेडरेशन (एआईजीएफ) के मुख्य कार्याधिकारी रोलैंड लैंडर्स ने कहा कि एआईजीएफ कुछ समय से इस बात की पैरवी करता आ रहा है कि भारतीय ऑनलाइन स्किल गेमिंग उद्योग को बढ़ावा देने के लिए गूगल प्ले स्टोर पर कौशल वाले सभी खेलों की अनुमति दी जाए। हालांकि कौशल वाले खेलों की व्यापक श्रेणी है तथा फैंटेसी गेमिंग और रमी खेलों के केवल दो ही ऐसे प्रारूप हैं, जिन पर गूगल इस प्रायोगिक कार्यक्रम में विचार कर रहा है।