सेंचुरी टेक्सटाइल्स ऐंड इंडस्ट्रीज की रियल एस्टेट कंपनी बिड़ला एस्टेट ने कहा है कि उसने अपनी प्रमुख परियोजना बिड़ला नियारा में 1,000 करोड़ रुपये की बुकिंग की है। यह परियोजना मुंबई के वर्ली इलाके में है।
अब तक कंपनी ने पहले चरण में 150 फ्लैट बेचे हैं, जिसे पिछले साल के आखिर में शुरू किया गया था। 14 एकड़ में बन रही इस परियोजना में 1,200 फ्लैट हैं और कंपनी ने इसके पहले कहा था कि वह इसे 7 से 8 साल में इसे चरणबद्ध तरीके से विकसित करेगी। कंपनी ने कहा कि अपार्टमेंट की कीमत 4 करोड़ रुपये से शुरू होगी और यह 60 से 70 करोड़ रुपये तक जाएगी। इस परियोजना में अलग अलग सुविधाओं वाले अपार्टमेंट हैं। हर टावर में एक 7 बेडरूम का पेंट हाउस है।
विशेषज्ञों का कहना है कि बिड़ला ब्रॉन्ड, लोकेशन का लाभ और बेहतरीन सुविधाएं परियोजना की बेहतर बिक्री में मददगार हो सकते हैं।
एनारॉक प्रॉपर्टी कंसल्टेंट्स के चेयरमैन अनुज पुरी ने कहा, ‘इस स्थल पर लग्जरी रेजिडेंशियल अपार्टमेंट्स, बेहतर गुणवत्ता के ग्रेड ए के कार्यालय, वाणिज्यिक प्रतिष्ठान, दुकानों व खाने पीने की बेहतर जगह है। मुंबई के तटीय इलाके तक सीधी पहुंच अन्य स्थलों की तुलना में वर्ली को अलग बनाता है।’
बिड़ला नियारा ने तमाम अत्याधुनिक सुविधाओं का दावा किया है। परियोजना में 3 बेस्पोक क्लबहाउसेज, कॉलम फ्री इंटीरियर्स, थीम गार्डन आदि होंगे।
कंपनी ने पहले कहा था कि यह एकीकृत परियोजना दक्षिण मुंबई की सबसे बड़ी परियोजनाओं में से एक होगी, जिसमें 25 लाख वर्ग फुट हाउसिंग, 10 लाख वर्गफुट कार्यालय भवन और 1 लाख वर्गफुट हाईस्ट्रीट रिटेल होगा।
इस भवन की डिजाइन विश्व के जाने माने आर्किटेक्ट फॉस्टर ऐंड पार्टनर्स ने तैयार की है। सासकी ऐंड कूपर्स हिल ने मास्टर प्लानिंग की निगरानी की है और लैंडस्केप तैयार कर रही है।
बिड़ला एस्टेट्स के मुख्य कार्यकारी केटी जितेंद्रन ने कहा, ‘बिड़ला नियारा के माध्यम से हम टिकाऊ आवास को प्रोत्साहित कर रहे हैं और बेहतरीन जीवन शैली के साथ शानदार सेवाएं, नवोन्मेषी सुविधाएं और वैश्विक डिजाइन मुहैया करा रहे हैं।’
कंपनी ने लग्जरी हाउसिंग परियोजना बनाने के लिए 5,500 करोड़ रुपये निवेश की योजना बनाई है और 10,500 करोड़ रुपये की सेल्स बुकिंग की उम्मीद कर रही है।