कंपनियां

गोदरेज कंज्यूमर ने 449 करोड़ रुपये में ‘मुश्ताक’ ब्रांड खरीदा, पुरुषों की ग्रूमिंग में बढ़ेगी हिस्सेदारी

गोदरेज कंज्यूमर ने नकद सौदे में 449 करोड़ रुपये में ‘मुश्ताक’ ब्रांड का अधिग्रहण किया, जिससे पुरुषों की ग्रूमिंग सेगमेंट में उसकी हिस्सेदारी मजबूत होगी।

Published by
शार्लीन डिसूजा   
Last Updated- November 01, 2025 | 9:46 AM IST

गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (जीसीपीएल) ने ट्राईलॉजी सॉल्यूशंस से लगभग 449 करोड़ रुपये में ‘मुश्ताक’ ब्रांड के तहत एफएमसीजी व्यवसाय को नकद खरीदने के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। यह सौदा दो किस्तों में होगा। स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने कहा कि पहली किस्त में 380 करोड़ रुपये के उद्यम मूल्य के लिए 289 करोड़ रुपये का भुगतान किया जाएगा जबकि लगभग 400-500 करोड़ रुपये के उद्यम मूल्य के लिए 160 करोड़ रुपये की दूसरी किस्त 12 महीने बाद दी जाएगी।

जुलाई से सितंबर तिमाही में जीसीपीएल का समेकित शुद्ध लाभ 6.5 प्रतिशत गिरकर 459.3 करोड़ रुपये रहा। उसकी शुद्ध बिक्री 4.3 प्रतिशत बढ़कर 3,825.1 करोड़ रुपये हो गई। जीसीपीएल के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुधीर सीतापति ने विज्ञप्ति में कहा, ‘इस सौदे से तेजी से बढ़ते पुरुषों के ग्रूमिंग सेगमेंट में हमारी भागीदारी मजबूत होगी। यह आने वाले समय में नवाचार-आधारित जीसीपीएल बनाने की हमारी रणनीति का हिस्सा है।’ मुश्ताक के संस्थापक रोनक बागड़िया और विशाल लोहिया ने कहा कि वे भारत में पुरुषों की त्वचा की देखभाल को फिर से परिभाषित करने की अपनी दृष्टि पर व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए उत्सुक हैं।

First Published : November 1, 2025 | 9:46 AM IST