facebookmetapixel
Srikakulam stampede: आंध्र प्रदेश के वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में भगदड़, 7 श्रद्धालुओं की मौत, 2 घायलCar Loan: सस्ते कार लोन का मौका! EMI सिर्फ 10,000 के आसपास, जानें पूरी डीटेलBlackRock को बड़ा झटका, भारतीय उद्यमी पर $500 मिलियन धोखाधड़ी का आरोपकोल इंडिया विदेशों में निवेश की दिशा में, पीएमओ भी करेगा सहयोगLPG-ATF Prices From Nov 1: कमर्शियल LPG सिलेंडर में कटौती, ATF की कीमतों में 1% की बढ़ोतरी; जानें महानगरों के नए रेटMCX पर ट्रेडिंग ठप होने से सेबी लगा सकती है जुर्मानासीआईआई ने सरकार से आग्रह किया, बड़े कर विवादों का तेज निपटारा होअक्टूबर में शेयर बाजार की मजबूत वापसी, निफ्टी-सेन्सेक्स में 4.5% से 4.6% की बढ़तडॉ. लाल पैथलैब्स ने शेयरधारकों को खुशखबरी दी, बोनस शेयर और 7 रुपये का अंतरिम लाभांश घोषितधानुका एग्रीटेक का मुनाफा 20% घटा, आय में भी 9% की कमी

गोदरेज कंज्यूमर ने 449 करोड़ रुपये में ‘मुश्ताक’ ब्रांड खरीदा, पुरुषों की ग्रूमिंग में बढ़ेगी हिस्सेदारी

गोदरेज कंज्यूमर ने नकद सौदे में 449 करोड़ रुपये में ‘मुश्ताक’ ब्रांड का अधिग्रहण किया, जिससे पुरुषों की ग्रूमिंग सेगमेंट में उसकी हिस्सेदारी मजबूत होगी।

Last Updated- November 01, 2025 | 9:46 AM IST
Godrej
Representative Image

गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (जीसीपीएल) ने ट्राईलॉजी सॉल्यूशंस से लगभग 449 करोड़ रुपये में ‘मुश्ताक’ ब्रांड के तहत एफएमसीजी व्यवसाय को नकद खरीदने के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। यह सौदा दो किस्तों में होगा। स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने कहा कि पहली किस्त में 380 करोड़ रुपये के उद्यम मूल्य के लिए 289 करोड़ रुपये का भुगतान किया जाएगा जबकि लगभग 400-500 करोड़ रुपये के उद्यम मूल्य के लिए 160 करोड़ रुपये की दूसरी किस्त 12 महीने बाद दी जाएगी।

जुलाई से सितंबर तिमाही में जीसीपीएल का समेकित शुद्ध लाभ 6.5 प्रतिशत गिरकर 459.3 करोड़ रुपये रहा। उसकी शुद्ध बिक्री 4.3 प्रतिशत बढ़कर 3,825.1 करोड़ रुपये हो गई। जीसीपीएल के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुधीर सीतापति ने विज्ञप्ति में कहा, ‘इस सौदे से तेजी से बढ़ते पुरुषों के ग्रूमिंग सेगमेंट में हमारी भागीदारी मजबूत होगी। यह आने वाले समय में नवाचार-आधारित जीसीपीएल बनाने की हमारी रणनीति का हिस्सा है।’ मुश्ताक के संस्थापक रोनक बागड़िया और विशाल लोहिया ने कहा कि वे भारत में पुरुषों की त्वचा की देखभाल को फिर से परिभाषित करने की अपनी दृष्टि पर व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए उत्सुक हैं।

First Published - November 1, 2025 | 9:46 AM IST

संबंधित पोस्ट