facebookmetapixel
FMCG बिक्री होगी सुस्त! वितरकों की तरफ से खरीदारी पर पड़ा असरAmazon Fresh ने 270 से अधिक शहरों में कारोबार बढ़ाया, मझोले और छोटे शहरों में पहुंची कंपनीवोडाफोन आइडिया ने की एजीआर बकाये पर जुर्माना-ब्याज माफी की मांगक्विक कॉमर्स ऑर्डर में 85% की सालाना बढ़ोतरी, फास्ट डिलीवरी ने त्योहारों में बिक्री बढ़ाईइंडिया-यूके विजन 2035 के तहत ब्रिटेन में पढ़ाई के लिए भारतीय छात्रों की राह होगी और आसानलंबे वीकेंड के चलते दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों की यात्रा में 25% तक बढ़ी मांग, घरेलू पर्यटन में भी जबरदस्त तेजीसेबी का नया वैलिड यूपीआई हैंडल शुरू, ऑपरेशन में आ रही बाधातमिलनाडु में भगदड़ से मौत का मामला: FIR में कहा गया — विजय वाहन के अंदर रहे जिससे भीड़ बढ़ीभारत-भूटान रेल संपर्क शुरू होगा, ₹4,033 करोड़ की परियोजना से गेलेफू और समत्से भारत से जुड़ेंगेहम चाहते हैं कि टाटा कैपिटल से अधिक रिटेल निवेशक जुड़ें: राजीव सभरवाल

लोन का दायरा दोगुना बढ़ाकर 12,000 करोड़ रुपये करेगी गोदरेज कैपिटल

Last Updated- April 17, 2023 | 8:36 PM IST
Godrej Capital to more than double loan to Rs 12,000 cr in Fy24

आवासीय एवं एसएमई उधारी सेगमेंट से जुड़ी कंपनी गोदरेज कैपिटल ने चालू वित्त वर्ष 2024 में अपना लोन बहीखाता दोगुना बढ़ाकर 12,000 करोड़ रुपये और पांच साल में 50,000 करोड़ रुपये पर पहुंचाने की योजना बनाई है।

गोदरेज कैपिटल के प्रबंध निदेशक (MD) एवं मुख्य कार्या​धिकारी (CEO) मनीष शाह ने कहा कि कंपनी ने 5,500 करोड़ रुपये की ऋण बुक के साथ वित्त वर्ष 2023 का समापन किया है और इसमें आवासीय खंड (हाउसिंग सेगमेंट) की भागीदारी 4,000 करोड़ रुपये तथा एमएसएमई का योगदान 1,500 करोड़ रुपये है।

गोदरेज समूह की वित्तीय सेवा इकाई ने MSME को भागीदारों तक पहुंच उपलब्ध कराने के लिए नया डिजिटल प्लेटफॉम ‘निर्माण’ पेश किया है। इसके तहत उपलब्ध सेवाएं बाजार तक पहुंच प्रदान कराएंगी और क्षेत्रीय पहुंच से आगे भी विस्तार की क्षमता, कानूनी और नियामकीय अनुपालन की जानकारी उपलब्ध कराएंगी।

फाइनैंस कंपनी निर्माण प्लेटफॉर्म के तहत दी जाने वाली सेवाओं के लिए किसी तरह का शुल्क नहीं लेगी, लेकिन इन एसएमई से ऐसी सेवाओं के संबंध में लिए जाने वाले ऋण के अवसरों पर नजर रखेगी।

वित्त वर्ष 2023 एसएमई उधारी व्यवसाय के लिए कंपनी का पहला वर्ष था और आगे चलकर इस ऋण बुक का आकार आवासीय ऋण पोर्टफोलियो की तुलना में और बड़ा होगा। इससे अगले पांच साल में संपूर्ण ऋण बहीखाता बढ़कर 50,000 करोड़ रुपये पर पहुंच जाएगा, जिसमें एसएमई बहीखाते का आकार 35,000 करोड़ रुपये होगा।

शाह ने कहा कि वित्त वर्ष 2024 में समूह ने दो उधारी इकाइयों के लिए 1,200 करोड़ रुपये की अतिरिक्त पूंजी की प्रतिबद्धता जताई है। गोदरेज समूह ने वित्तीय सेवा व्यवसाय के लिए शुरू में करीब 1,500 करोड़ रुपये की इ​क्विटी पूंजी की प्रतिबद्धता जताई थी। इस निवेश में गोदरेज हाउसिंग फाइनैंस में करीब 200 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही में गोदरेज फाइनैंस में 500 करोड़ रुपये का निवेश शामिल है।

कंपनी का पूंजी पर्याप्तता अनुपात 20 प्रतिशत से ऊपर है।

First Published - April 17, 2023 | 8:36 PM IST

संबंधित पोस्ट