facebookmetapixel
सेबी ने IPO नियमों में ढील दी, स्टार्टअप फाउंडर्स को ESOPs रखने की मिली मंजूरीNepal GenZ protests: नेपाल में क्यों भड़का प्रोटेस्ट? जानिए पूरा मामलाPhonePe का नया धमाका! अब Mutual Funds पर मिलेगा 10 मिनट में ₹2 करोड़ तक का लोनभारतीय परिवारों का तिमाही खर्च 2025 में 33% बढ़कर 56,000 रुपये हुआNepal GenZ protests: प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली के बाद राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने भी दिया इस्तीफापीएम मोदी ने हिमाचल के लिए ₹1,500 करोड़ के राहत पैकेज का ऐलान किया, मृतकों के परिजनों को ₹2 लाख की मददCredit risk funds: क्रेडिट रिस्क फंड्स में हाई रिटर्न के पीछे की क्या है हकीकत? जानिए किसे करना चाहिए निवेशITR Filing2025: देर से ITR फाइल करना पड़ सकता है महंगा, जानें कितनी बढ़ सकती है टैक्स देनदारीPower Stock में बन सकता है 33% तक मुनाफा, कंपनियों के ग्रोथ प्लान पर ब्रोकरेज की नजरेंNepal GenZ protests: पीएम ओली का इस्तीफा, एयर इंडिया-इंडिगो ने उड़ानें रद्द कीं; भारतीयों को नेपाल न जाने की सलाह

Go First के पट्टेदार Jackson Square को NCLT ने दी राहत, अब कर सकेगी विमानों का निरीक्षण

Jackson Square एविएशन दूसरा पट्टादाता है, जिसे NCLT ने Go First को पट्टे पर दी गई अपनी संपत्तियों का निरीक्षण करने की अनुमति दी है।

Last Updated- September 01, 2023 | 7:32 PM IST
History became Go First! NCLT ordered liquidation of the airline इतिहास बन गई Go First! NCLT ने एयरलाइन के लिक्विडेशन का ऑर्डर दिया

राष्ट्रीय कंपनी कानून अपीलीय न्यायाधिकरण (NCLT) ने गो फर्स्ट (Go First) के विमान पट्टे पर देने वाली जैक्सन स्क्वायर एविएशन आयरलैंड लिमिटेड को राहत दी है। NCLT की दो सदस्यीय पीठ ने गुरुवार को निरीक्षण के लिए जैक्सन स्क्वायर एविएशन की याचिका पर सुनवाई की और उसे उन विमानों का निरीक्षण करने की अनुमति दी, जो उसने संकटग्रस्त एयरलाइन को पट्टे पर दिए हैं।

जैक्सन स्क्वायर अब कर सकेगा विमानों का निरीक्षण

जैक्सन स्क्वायर एविएशन दूसरा पट्टादाता है, जिसे NCLT ने गो फर्स्ट को पट्टे पर दी गई अपनी संपत्तियों का निरीक्षण करने की अनुमति दी है। इससे पहले NCLT ने 18 अगस्त, 2023 को इंजन लीज फाइनेंस बीवी के पक्ष में ऐसा ही आदेश पारित किया था।

जैक्सन स्क्वायर एविएशन की अपील पर सुनवाई करते हुए NCLT ने कहा, ”हमारा विचार है कि यह अपील पूरी तरह से उपरोक्त फैसले के दायरे में आती है। इस अपील का भी 18 अगस्त, 2023 के आदेश के अनुसार निपटारा किया जाता है।”

विमान और उसके इंजन ही गो फर्स्ट के व्यवसाय का एकमात्र आधार-NCLT

इससे पहले NCLT ने गो फर्स्ट को पट्टे पर दिए गए विमान वापस लेने के लिए पट्टादाताओं की याचिका को खारिज कर दिया था। NCLT ने कहा कि विमान और उसके इंजन ही गो फर्स्ट के व्यवसाय का एकमात्र आधार हैं, और अगर वे नहीं होंगे, तो इसकी ‘कॉरपोरेट मृत्यु’ हो जाएगी और इसके समाधान की कोई गुंजाइश नहीं बचेगी।

First Published - September 1, 2023 | 7:29 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट