facebookmetapixel
Artemis 2 Mission: 1972 के बाद पहली बार फरवरी में अंतरिक्ष यात्री चंद्रमा के चारों ओर चक्कर लगाएंगेBMC Election 2026: जीत के बाद भाजपा के सामने शहर का नए सिरे से विकास और निवेश की चुनौती‘स्वामित्व योजना’ के तहत 3 लाख से अधिक गांवों का ड्रोन से हुआ सर्वे, 1.5 लाख गांवों में कार्ड भी वितरितनिजी इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने में केरल देश में अव्वल, चारपहिया सेगमेंट में भी बढ़तBudget 2026 से पहले नॉमिनल GDP ग्रोथ को रफ्तार, 10.5 फीसदी तक रहने का अनुमानअब एक ही मासिक स्टेटमेंट में दिखेगा फाइनेंस का पूरा हिसाब-किताब, SEBI-RBI करने जा रही बड़ी पहलJIO की लिस्टिंग और रिटेल कारोबार की तेज रफ्तार से रिलायंस की ग्रोथ को मिलेगा नया बूस्टस्मॉलकैप फंडों ने माइक्रोकैप शेयरों से बनाई दूरी, निवेश 2 फीसदी पर सिमटा; वेंचुरा की स्टडी में खुलासाCII सर्वे: उद्योगों का भरोसा पांच तिमाही के उच्च स्तर पर, मांग और निवेश को मिला बलविश्व आर्थिक मंच की 56वीं वार्षिक बैठक में चमकेगी भारत की विकास गाथा, दुनिया देखेगी ग्रोथ इंजन का दम

इंडोनेशिया में खदान का हिस्सा बेचेगी जीएमआर

Last Updated- December 12, 2022 | 3:23 AM IST

कर्ज में और कमी लाने के लिए जीएमआर इन्फ्रास्ट्रक्चर इंडोनेशिया में अपने कोयला खदान की 30 फीसदी हिस्सेदारी बेचकर 40 करोड़ डॉलर तक जुटाने की योजना बना रही है। बैंकरों ने कहा कि पीटी जीईएमएस कोयला खदान की हिस्सेदारी (जिसे हाल मेंं इंडोनेशिया के स्टॉक एक्सचेंज में फिर से सूचीबद्ध कराया गया है) की बिक्री मौजूदा बाजार भाव से कम से कम 10 फीसदी छूट पर की जाएगी।
एक सूत्र ने कहा, हिस्सेदारी बिक्री से जीएमआर का शुद्ध कर्ज 1,800 करोड़ रुपये पर आ सकता है जबकि वित्त वर्ष 2020 में कंपनी का एबिटा 3,000 करोड़ रुपये रहा है। वित्त वर्ष 2021 में जीएमआर का एकीकृत कर्ज 32,395 करोड़ रुपये रहा जबकि राजस्व 5,199 करोड़ रुपये। कंपनी ने 3,428 करोड़ रुपये का नुकसान दर्ज किया।
जीएमआर ने पीटी जीईएमएस की 30 फीसदी हिस्सेदारी मार्च, 2018 में 55 करोड़ डॉलर मेंं खरीदी थी। लेकिन जल्द ही कंपनी को बढ़ते कर्ज की समस्या का सामना करना पड़ा क्योंंकि नकदी प्रवाह करीब-करीब बंद होना शुरू हो गया। तब समूह ने अपना कर्ज घटाने के लिए विभिन्न परियोजनाओं की हिस्सेदारी बेचनी शुरू कर दी। जीएमआर ने पिछले साल मार्च में अपने एयरपोर्ट बिजनेस की 50 फीसदी हिस्सेदारी फ्रांस की एयरपोर्ट फर्म ग्रुपे एडीपी को 10,700 करोड़ रुपये में बेची थी।
इसके अलावा पिछले साल सितंबर में जीएमआर ने कांकीनाड़ा एसईजेड की 51 फीसदी हिसस्सेदारी अरविंदो रियल्टी को 2,610 करोड़ रुपये में बेचने की घोषणा की थी।
बैंकरों ने कहा कि कंपनी का संबंधित कर्ज और नीचे लाया जाएगा जब अपनी परियोजनाओं के लिए उसे राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से दावा हासिल हो जाएगा। विदेशी बॉन्ड को इक्विटी में तब्दील करने और कांकीनाड़ा हिस्सा बिक्री की बाकी रकम मिलने के बाद कर्ज में और कमी आएगी। समूह ने इसके अलावा कर्ज घटाने के लिए बिजली परियोजनाओं की हिस्सेदारी भी बेची।
इस बारे में जानकारी के लिए जीएमआर इन्फ्रास्ट्रक्चर को भेजे गए ईमेल का जवाब नहीं मिला। जीएमआर इन्फ्रा का शेयर मंगलवार को करीब 5 फीसदी की बढ़त के साथ 32.50 रुपये पर बंद हुआ।

First Published - June 22, 2021 | 11:56 PM IST

संबंधित पोस्ट