कंपनियां

स्टार्टअप सिंगम में गिरीश मातृभूतम का निवेश, चेयरमैन पद से हटते ही दूसरा बड़ा निवेश

फ्रेशवर्क्स के कार्यकारी चेयरमैन के पद से हटने की घोषणा के कुछ ही सप्ताह बाद इसके संस्थापक गिरीश मातृभूतम निवेश की होड़ में दिख रहे हैं।

Published by
शाइन जेकब   
Last Updated- September 25, 2025 | 8:37 AM IST

सास क्षेत्र की वैश्विक कंपनी फ्रेशवर्क्स के कार्यकारी चेयरमैन के पद से हटने की घोषणा के कुछ ही सप्ताह बाद इसके संस्थापक गिरीश मातृभूतम निवेश की होड़ में दिख रहे हैं। बुधवार को उन्होंने बानहेम वेंचर्स में निवेश किया, जिसने तमिलनाडु का पहला मुख्यधारा वाला स्टार्टअप रियलिटी शो ‘स्टार्टअप सिंगम’ बनाया है।

इस महीने की शुरुआत में फ्रेशवर्क्स के चेयरमैन के पद से इस्ताफा देने की घोषणा के बाद पिछले दो दिनों में मातृभूतम या उनके नए उद्यम द्वारा किया गया यह दूसरा निवेश है। यह 1 दिसंबर से प्रभावी होगा और वे अपना समय टुगेदर फंड को समर्पित करेंगे। यह वेंचर फंड है जिसकी उन्होंने सह-स्थापना की थी।

मंगलवार को ‘रॉकेट’ ने सेल्सफोर्स वेंचर्स और ऐक्सेल के नेतृत्व में टुगेदर फंड की भागीदारी के साथ 1.5 करोड़ डॉलर की सीड फंडिंग वाले दौर का ऐलान किया। रॉकेट आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (एआई) से संचालित ऐप निर्मित करने वाला प्लेटफॉर्म है, जो प्राकृतिक भाषा को उत्पादन के लिए तैयार ऐप्लिकेशन में तब्दील करता है।

स्टार्टअप सिंगम ने दो सीजन में 110 कंपनियों को 140 करोड़ रुपये से ज्यादा की फंडिंग की पेशकश करते हुए तमिलनाडु के उद्यमशीलता के परिदृश्य में अभूतपूर्व हलचल पैदा कर दी थी। मातृभूतम का यह निवेश बानहेम द्वारा दूसरे दौर की फंडिंग का हिस्सा है। इसमें उनके साथ कुछ अन्य निवेशक भी शामिल हैं। इन निवेशकों में टीवीएस कैपिटल फंड्स के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक गोपाल श्रीनिवासन, कैरेटलेन के संस्थापक मिथुन सचेती, टीएसएम ग्रुप ऑफ कंपनीज के साझेदार के महालिंगम और इप्पोपे के सह-संस्थापक एवं मुख्य कार्य अधिकारी मोहन करुप्पैया भी शामिल हैं।

First Published : September 25, 2025 | 8:37 AM IST