facebookmetapixel
टायर स्टॉक पर Motilal Oswal बुलिश, कहा– वैल्यूएशन सपोर्टिव; ₹600 तक जाएगा शेयर!2025 में डर और लालच ने निवेशकों को क्या सिखाया और 2026 में इसमें क्या बदलाव कर सकते हैं?Aravalli Hills Row: सुप्रीम कोर्ट ने अरावली हिल्स फैसले को रोका, नए विशेषज्ञ पैनल से समीक्षा का आदेशNew Year 2026: 8वें वेतन आयोग से पैन-आधार तक, नए साल में बदलने वाले हैं ये बड़े नियमUnnao rape case: कुलदीप सेंगर की जमानत पर सुप्रीम कोर्ट की रोक, जेल में ही रहेंगे50% रिटर्न देगा ये IT Stock! ब्रोकरेज बोले – खरीद लो, अमेरिकी कंपनी की खरीद से बदलेगा गेम2025 में बदला भारत का रिटेल गेम: 10 मिनट से 30 मिनट डिलीवरी तक, क्विक कॉमर्स बना नया नॉर्म2025 का कॉर्पोरेट ड्रामा: इंडिगो से जेएसडब्ल्यू तक संचालन की कसौटीजर्मनी बना भारतीय यात्रियों का बीमा हब, $2.5 लाख का कवर हुआ नया मानकRamesh Damani की एंट्री से इस शेयर ने भरी उड़ान, 2 दिन में 10% उछला; 3 साल में 330% रिटर्न

टीसीएल की झोली में जनरल केमिकल्स

Last Updated- December 05, 2022 | 5:14 PM IST

टाटा केमिकल्स लिमिटेड (टीसीएल) ने जानी मानी अमेरिकी रसायन कंपनी जनरल केमिकल्स इंडस्ट्रियल प्रॉडक्टस इंक का अधिग्रहण कर लिया।


इसके साथ ही वह सोडा एश बनाने वाली दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी हो गई।इस अधिग्रहण के लिए टीसीएल तकरीबन 4,000 करोड़ रुपये खर्च कर रही है।टीसीएल ने आज इस अधिग्रहण का ऐलान कर दिया। कंपनी ने इस सौदे के लिए जरूरी रकम रिकॉर्ड समय में इकट्ठा कर ली। हालांकि पहले कुछ ही दिनों में रकम जुटाना बहुत मुश्किल माना जा रहा था। लेकिन कंपनी इसे पूरा करने में कामयाब रही।


इस अधिग्रहण के बारे में कंपनी ने पहली बार इसी साल 31 जनवरी को खुलासा किया था। टाटा स्टील के हाथों कोरस स्टील के अधिग्रहण का एक साल पूरा होने पर यह ऐलान किया गया था।टीसीएल के प्रबंध निदेशक होमी खुसरोखान ने अधिग्रहण पूरा होने पर कहा, ‘मुझे खुशी है कि बेहद आसानी ओर तेजी के साथ यह अधिग्रहण पूरा हो गया। सोडा एश के मामले में जनरल केमिकल्स की महारत कई साल तक हमारे काम आएगी। यह सौदा हमारे लिए वाकई कीमती है।’


खुसरोखान ने यह भी कहा कि जनरल केमिकल्स के अधिग्रहण के साथ ही उनकी कंपनी को कई?मामलों में वैश्विक बढ़त मिल जाएगी। उसके विनिर्माण संयंत्र तो बढ़ ही जाएंगे, कच्चे माल की भी उसके पास कमी नहीं रहेगी। इस अधिग्रहण के साथ ही टीसीएल की सोडा एश बनाने की क्षमता 30 लाख टन सालाना से बढ़कर तकरीबन 55 लाख टन सालाना हो जाएगी। जनरल केमिकल्स के खनन और विनिर्माण संयंत्रों से भी टाटा की क्षमता में इजाफा हो जाएगा।


टीसीएल ने इससे पहले 2005-06 में ब्रूनर मोंड ग्रुप ऑफ कंपनीज का भी अधिग्रहण किया था। यह ब्रिटेन, नीदरलैंड और केन्या की की बड़ी सोडा एश निर्माता कंपनी है। जनरल केमिकल्स के अधिग्रहण के बाद दुनिया के दो सबसे निचले समुद्र तटीय सोडा एश भंडार टीसीएल के पास आ गए हैं। ये भंडार अमेरिका में व्योमिंग और केन्या में मगादी में हैं।

First Published - March 28, 2008 | 1:12 AM IST

संबंधित पोस्ट