facebookmetapixel
IMD Weather Alert: फरवरी में सताएगी समय से पहले गर्मी, रबी फसलों और अन्य पैदावार पर मंडराया खतराSun Pharma का मुनाफा 16% उछला: Q3 में कमाए ₹3,369 करोड़, नए प्रोडक्ट्स ने बढ़ाई कंपनी की रफ्तारBudget 2026: बाजार के शोर में न खोएं आप, एक्सपर्ट से समझें निवेश को मुनाफे में बदलने का मंत्रBudget 2026: म्युचुअल फंड प्रोडक्ट्स में इनोवेशन की जरूरत, पॉलिसी सपोर्ट से मिलेगा बूस्टसिगरेट-तंबाकू होगा महंगा और FASTag के नियम होंगे आसान! 1 फरवरी से होने जा रहे हैं ये बड़े बदलावसनराइज सेक्टर्स के लिए SBI का मेगा प्लान: ‘CHAKRA’ से बदलेगी ₹100 लाख करोड़ के बाजार की किस्मतशेयर बाजार में बरसेगा पैसा! अगले हफ्ते ITC और BPCL समेत 50+ कंपनियां देंगी डिविडेंड का बड़ा तोहफाBudget 2026: वरिष्ठ नागरिकों को वित्त मंत्री से बड़ी आस; क्या ब्याज, आय और हेल्थ प्रीमियम पर मिलेगी टैक्स छूट?राजनीतिक ध्रुवीकरण से शेयर बाजार और निवेशकों में बढ़ी चिंता: नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी₹10 वाला शेयर बनेगा ₹1 का! SME कंपनी करने जा रही स्टॉक स्प्लिट, जानें क्या है रिकॉर्ड डेट

परिधान, दवा, चमड़ा निर्यातकों पर योजना के दुरुपयोग का आरोप, रिफंड अटकने का खटका

Last Updated- January 15, 2023 | 11:59 PM IST
Export

वस्तु एवं सेवा कर (GST) अधिकारियों को पता चला है कि कुछ निर्यातक सरकार की शुल्क वापसी योजना का दुरुपयोग कर रहे हैं और सामान बनाने में लगने वाला कर उसके जरिये वापस ले रहे हैं।

इस मामले से अवगत दो अधिकारियों के अनुसार 100 से अधिक निर्यातकों ने अवैध तरीके से कर लाभ का फायदा उठाया है। उन्होंने एकीकृत जीएसटी रिफंड का दावा भी किया और शुल्क वापसी प्रोत्साहन का लाभ भी लिया। इनमें मुख्य तौर पर परिधान, दवा और चमड़ा उत्पाद क्षेत्र के निर्यातक शामिल हैं।

एक अधिकारी ने कहा, ‘हमने ऐसे कई निर्यातकों का पता लगाया है जो कथित तौर पर वस्तुओं के निर्यात पर एकीकृत जीएसटी रिफंड का दावा कर रहे हैं जबकि वे कुछ रकम के लिए शुल्क वापसी योजना के तहत भी दावा कर रहे हैं, जो अवैध है।’

एक निर्यातक ने बताया कि इस मामले की जांच के कारण सितंबर 2022 के बाद अब तक करीब 600 निर्यातकों के 2,000 से 3,000 करोड़ रुपये के रिफंड अटक गए हैं। उन्होंने बताया कि इससे राहत पाने के लिए कुछ निर्यातकों ने अदालतों में याचिका भी दायर की हैं।

एक अधिकारी ने बताया कि इससे निर्यातकों को रिफंड जारी करने की प्रक्रिया में देरी हो सकती है। उन्होंने कहा कि रिफंड की प्रक्रिया जारी है और हम सभी रिफंड दावों की जांच कर रहे हैं क्योंकि हमें कुछ प्रोत्साहन योजनाओं के दुरुपयोग की आशंका है।

अधिकारियों ने बताया कि इनमें मुख्य तौर पर मुंबई, सूरत, लुधियाना और तिरुपुर के निर्यातक शामिल हैं। उन्होंने कहा कि जांच में दोषी पाए जाने पर निर्यातकों के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा। उसके बाद उन्हें जुर्माने और 18 फीसदी ब्याज के साथ बेजा लाभ का भुगतान करना होगा।

एक अधिकारी ने कहा कि शुल्क वापसी योजना निर्यात की गई वस्तुओं की विनिर्माण लागत से संबंधित बिना रियायत वाले कर एवं शुल्कों की भरपाई के लिए है। निर्यातक बिना रियायत वाले कर एवं शुल्कों का भुगतान करते हैं जिनमें मूल्यवर्द्धित कर, मंडी कर, बिजली शुल्क, परिवहन के लिए ईंधन आदि शामिल हैं। जीएसटी के लिए शुल्क वापसी योजना का लाभ नहीं लिया जा सकता है क्योंकि समान वस्तु के लिए दोनों लाभ का दावा करना कानून के तहत निषिद्ध है।

दूसरी ओर, एकीकृज जीएसटी (आईजीएसटी) के तहत निर्यात शून्य-रेटेड होगा जिस पर निर्यातक आउटपुट आपूर्ति के लिए इनपुट पक्ष पर भुगतान किए गए करों (जीएसटी) के क्रेडिट का लाभ उठा सकते हैं। इसलिए आपूर्तिकर्ता रिफंड का दावा करने के हकदार हैं।

फिलहाल आईजीएसटी रिफंड केंद्रीय कर अधिकारियों के पास जमा कराए गए सीमा शुल्क और वस्तु एवं सेवा कर रिटर्न के साथ दिए गए शिपिंग बिल के आधार पर निर्यातकों को स्वचालित रूप से जारी किए जाते हैं। रिटर्न दाखिल करने के एक पखवाड़े के भीतर बिना किसी मानवीय हस्तक्षेप के रिफंड जारी कर दिया जाता है। शुल्क वापसी योजना के तहत दावे के निपटान में करीब एक महीने का समय लगता है।

रस्तोगी चैंबर्स के संस्थापक अभिषेक रस्तोगी ने कहा, ‘शुल्क वापसी और आईजीएसटी निर्यातकों को प्रोत्साहन देने वाली दो अलग-अलग योजनाएं हैं। इसे निर्यातकों के अन्य मुद्दों से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए। इस प्रकार के लाभ जारी करने में किसी भी देरी से कार्यशील पूंजी का प्रवाह प्रभावित होगा जो भारतीय निर्यातकों को प्रोत्साहित करने के सरकार के उद्देश्य के खिलाफ होगा।’

First Published - January 15, 2023 | 11:59 PM IST

संबंधित पोस्ट