कंपनियां

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के लिए FY25 रहा खास, BlackRock से की पार्टनरशिप; AI और डेटा इंजन से नई उड़ान

कंपनी ने इस दौरान अपने कारोबार का विस्तार किया, नए वेंचर्स की शुरुआत की और कई महत्वपूर्ण नियामकीय मंजूरियां हासिल कीं।

Published by
अनुप्रेक्षा जैन   
Last Updated- August 28, 2025 | 7:54 PM IST

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (JFS) के लिए वित्त वर्ष 2024–25 बेहद अहम रहा। कंपनी ने इस दौरान अपने कारोबार का विस्तार किया, नए वेंचर्स की शुरुआत की और कई महत्वपूर्ण नियामकीय मंजूरियां हासिल कीं। यह जानकारी कंपनी के चेयरमैन के. वी. कामथ ने वार्षिक आम बैठक (AGM) में शेयरधारकों को दी।

एडवांस्ड डेटा इंटेलिजेंस इंजन लागू किया

कामथ ने AGM में कहा, “वित्त वर्ष 2024–25 हमारी कंपनी के लिए निर्णायक रहा। इस दौरान हमने न सिर्फ अपने मौजूदा बिजनेस को आगे बढ़ाया बल्कि नए वेंचर्स को सफलतापूर्वक शुरू किया, जरूरी नियामकीय मंजूरी हासिल की और एक एडवांस्ड डेटा इंटेलिजेंस इंजन भी लागू किया। यह इंजन हमारी पर्सनलाइज्ड और इंटेलिजेंट फाइनेंशियल सर्विसेज ऑफरिंग्स की रीढ़ साबित होगा।”

उन्होंने जोर दिया कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और एडवांस्ड एनालिटिक्स के बढ़ते दौर में, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (JFS) जैसी संस्थाओं की अहम जिम्मेदारी है कि वे व्यक्तियों और बिजनेसों की विविध वित्तीय जरूरतों को पूरा करें और देशभर में वित्तीय सेवाओं की गहराई तक पैठ सुनिश्चित करें।

Also Read: BoB का स्पेशल फेस्टिव ऑफर, कार लोन पर घटाई ब्याज दरें; LAP पर भी राहत

AI के साथ हम बदलाव की ओर बढ़ रहे

कामथ ने कहा, “आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और एडवांस्ड एनालिटिक्स के बढ़ने के साथ हम एक बुनियादी बदलाव की ओर बढ़ रहे हैं। यह बदलाव इस बात में होगा कि हम जोखिम का आकलन कैसे करते हैं, क्रेडिट कैसे उपलब्ध कराते हैं, बीमा सेवाएं कैसे प्रदान करते हैं और निवेश के अवसरों को कैसे सभी के लिए सुलभ बनाते हैं। ऐसे समय में हमारे जैसे संगठनों की भूमिका बेहद अहम होगी।”

BlackRock के साथ ज्वाइंट वेंचर अहम उपलब्धि

वित्त वर्ष 2024-25 की प्रमुख उपलब्धियों में ब्लैकरॉक (BlackRock) के साथ ज्वाइंट वेंचर शामिल है, जिसके जरिए भारतीय निवेशकों को विश्वस्तरीय एसेट मैनेजमेंट सेवाएं दी जाएंगी। साथ ही, एलियांज (Allianz) के साथ रणनीतिक साझेदारी की गई है, जिसका उद्देश्य एक व्यापक रीइंश्योरेंस और इंश्योरेंस ढांचा विकसित करना है। इन गठजोड़ों से देशभर में व्यक्तियों और बिजनेसों के लिए जोखिम सुरक्षा और निवेश तक पहुंच में उल्लेखनीय वृद्धि होने की उम्मीद है।

Also Read: भारत को अमेरिका के ‘धौंस’ में नहीं आना चाहिए: मारुति सुजुकी चेयरमैन

गांवों और शहरों की खाई कम हुई

उन्होंने यह भी कहा कि मजबूत डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने में मिली उपलब्धियों ने गांवों और शहरों की खाई को पाटने में मदद की है। इससे लाखों नए यूजर्स औपचारिक अर्थव्यवस्था से जुड़े हैं और एक ऐसा डिजिटल इकोसिस्टम बना है जो अधिक समावेशी और न्यायसंगत है।

कामथ ने कहा, “वैश्विक अनिश्चितताओं के बावजूद भारत की वृद्धि मजबूत बनी हुई है, जिसका आधार है मजबूत घरेलू मांग, उच्च बचत दर और सशक्त उद्यमशीलता की भावना।”

First Published : August 28, 2025 | 7:29 PM IST