त्योहारी सीजन की शुरुआत में बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) ने अपने ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है। इस सरकारी बैंक ने कार लोन (Car loan) और लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी (LAP) की ब्याज दरों में कटौती की है। बैंक ऑफ बड़ौदा ने कार लोन पर ब्याज दर 25 बेसिस प्वाइंट घटाकर 8.40% से 8.15% कर दी है। वहीं, बरौदा मॉर्गेज लोन (LAP) की ब्याज दर में 60 बेसिस प्वाइंट की कटौती की गई है। इसके बाद यह दर 9.85% से घटकर 9.15% हो गई है। दोनों नई दरें तुरंत प्रभाव से लागू हो गई हैं।
Also Read: Ganesh Chaturthi: भगवान गणेश से सीखें इन्वेस्ट के 5 अहम सबक, छोटे निवेश से बनाएं बड़ा फंड
कार लोन पर ब्याज दर में की गई यह कटौती, फरवरी से अब तक भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समिति (MPC) द्वारा रीपो रेट (Repo Rate) में की गई 100 बेसिस प्वाइंट की कमी के बाद बैंक द्वारा की गई पिछली कटौती के अतिरिक्त है। वर्तमान में रीपो रेट 5.5% है।
बैंक ने कहा कि नई ब्याज दर 8.15% प्रतिवर्ष से शुरू होगी। यह दर नई कार की खरीद पर मिलने वाले लोन पर लागू होगी और यह उधारकर्ता की क्रेडिट प्रोफाइल से जुड़ी होगी।
इसके अलावा बैंक कार लोन पर फिक्स्ड ब्याज दर की पेशकश भी कर रहा है, जो कि 6 महीने के MCLR (Marginal Cost of Funds-based Lending Rate) से जुड़ी होगी। यह दर 8.65% प्रतिवर्ष से शुरू होगी।
Also Read: New Rules From September: चांदी खरीद, ATM और FD नियमों में बदलाव; जानें 1 सितंबर से क्या होगा असर
बैंक ऑफ बड़ौदा के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर संजय मुदलियार ने कहा, “त्योहारी सीजन नई शुरुआत का शुभ समय होता है, जब कई परिवार अपनी नई गाड़ी का सपना पूरा करना चाहते हैं। बैंक ऑफ बड़ौदा को खुशी है कि हम अपने कार लोन की ब्याज दरों पर स्पेशल ऑफर लेकर आए हैं, जिससे कार खरीदना और भी आसान व किफायती हो जाएगा। इसके साथ ही हमारा मॉर्गेज लोन ऑफर अब और प्रतिस्पर्धी बन गया है, जो प्रॉपर्टी से अधिक मूल्य निकालने का शानदार अवसर देता है। ग्राहक अपनी सिबिल स्कोर (CIBIL Score) के आधार पर 55 bps से 300 bps तक की ब्याज दर कटौती का लाभ उठाकर अतिरिक्त फंड जुटा सकते हैं।”