ब्यूटी प्लेटफॉर्म पर्पल डॉट कॉम की फंडिंग पूरी

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 11:53 PM IST

देश के सबसे बड़े ऑनलाइन ब्यूटी प्लेटफॉर्म में से एक पर्पल डॉट कॉम ने निवेश फर्म केदारा और सिकोया कैपिटल इंडिया व ब्लूम वेंचर्स से 7.5 करोड़ डॉलर जुटा लिए हैं। इससे पहले उसने वर्लिनवेस्ट, ब्लूम वेंचर्स, जेएसडब्ल्यू वेंचर्स और पहली बार के निवेशक सिकोया कैपिटल इंडिया से 4.5 करोड़ डॉलर जुटाए थे। इससे कंपनी को 5 साल में 6 से 8 गुना बढ़त हासिल करने में मदद मिलेगी।
पर्पल डॉट कॉम के सह-संस्थापक और सीईओ मनीष तनेजा ने कहा, हम केदारा के साथ साझेदारी से खुश हैं क्योंकि वह ब्यूटी ई-कॉमर्स इंडस्ट्री में उतरी है। भारत मेंं अहम निवेशकों में से एक केदारा का उपभोक्ता व तकनीक के क्षेत्र में गहरा अनुभव हमें बढ़त के अगले चरण के लिए सशक्त बनाएगा। उन्होंने कहा, इस निवेश के साथ हम तकनीकी क्षमता मजबूत बनाएंगे, प्रतिभाशाली कर्मियोंं की टीम को मजबूत बनाएंगे और उत्पादों व ब्रांडों का नवोन्मेष करेंगे, साथ ही अलग तरह के सौंंदर्य उत्पाद बनाने वाले उद्यम मेंं निवेश करेंगे और संभावित अधिग्रहण के लिए भी रकम तैयार रखेंगे। केदारा के को-सीईओ एस शर्मा और कंपनी के प्रबंध निदेशक अनंत गुप्ता ने कहा, पर्पल ने बाजार में अग्रणी बढ़त की क्षमता का प्रदर्शन किया है और भारत में ब्यूटी व पर्सनल केयर उत्पादों पर केंद्रित यूनिक प्लेटफॉर्म बनाना जारी रखे हुए है।

First Published : October 29, 2021 | 11:16 PM IST