मोबाइल फोन और कंप्यूटर में गेम के बढ़ते बाजार में स्टार इंडिया भी अपने गेम शो का तड़का लगा रहा है।
शाहरुख खान के रियलिटी क्विज शो ‘क्या आप पांचवीं पास से तेज हैं’ के लिए समूह पहले ही क्विज किताबों और आइसक्रीम से बाजार को गर्म कर चुका है, लेकिन अब समूह गेमर्स के लिए मोबाइल, पीसी और डीटीएच-आईपीटीवी गेम्स लेकर आया है।
स्टार इंडिया ने क्विज शो को गेम में तब्दील करने के लिए इंडियागेम्स को अपने साथ जोड़ा है। मोबाइल गेम के लिए उपभोक्ता रिलायंस, टाटा के अलावा जीपीआरएस फोन का इस्तेमाल कर सकते हैं। रिलायंस और टाटा के लिए यह गेम 7 रुपये प्रति खेल में उपलब्ध होगा, जबकि जीपीआरएस फोन उपभोक्ता इस गेम को 99 रुपये में पा सकते हैं।
मोबाइल के अलावा कंप्यूटर पर उपभोक्ता इसे 200 रुपये प्रति महीने की सब्सक्रिप्शन पर जिसमें अन्य गेम भी शामिल हैं, खरीद सकते हैं या फिर वे 200 रुपये में गेम की डीवीडी ले सकते हैं। आखिर एक रियलिटी शो के चलते कितने लोग मोबाइल गेम या पीसी गेम को पसंद करेंगे, इस बारे में स्टार इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की सीनियर वाइस प्रेजिडेंट (लाइसेंसिंग एवं मार्केटिंग) नानेट डीसूजा का कहना है, ‘पांचवीं पास…. मोबाइल या फिर पीसी गेम में भी आपको असली जैसा मजा आएगा।
जहां हकीकत में सिर्फ 200 लोग ही पांचवी पास के सेट पर पहुंच पाएंगे, वहीं इस गेम की बदौलत कई लोग हु-ब-हू शो के सेट के बीच गेम खेल सकेंगे। साथ ही यह गेम हर उस इंसान के लिए है, जो मोबाइल या पीसी का इस्तेमाल करना जानता है।’ गेम बनाने वाली कंपनी इंडियागेम के मुख्य परिचालन अधिकार समीर बंगारा ने बताया, ‘हमने फिलहाल मोबाइल फोन और कंप्यूटर के लिए गेम तैयार कर लिए हैं, लेकिन डीटीएच के लिए हम दिसंबर में गेम लॉन्च करेंगे, जब और डीटीएच सेवाएं देने वाली कंपनियां भी बाजार में उतर जाएंगी।’
उन्होंने बताया कि कंपनी ने गेम के विकास और उसकी मार्केटिंग में लगभग 1 करोड़ रुपये खर्च किए है, जिसमें स्टार इंडिया को दी जाने वाली रॉयल्टी शामिल नहीं है। गौरतलब है कि इससे पहले भी कंपनी स्टार इंडिया के रियलिटी क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के लिए मोबाइल गेम बना चुकी है। सिर्फ मोबाइल गेम से ही कंपनी ने 100 रुपये प्रति माह के लिए 50 से 70 हजार सब्सक्रिप्शन दिए।
मोबाइल फोन के 750 से 1000 करोड़ रुपये के भारतीय बाजार में लगभग 55 फीसदी हिस्सेदारी के साथ इंडियागेम भारत में पांचवी पास के अलावा जुलाई में बैट मैन गेम और दुनिया भर में फिल्म ‘जर्नी टू दी सेंटर ऑफ दी अर्थ’ की 3डी गेम फिल्म के साथ ही लॉन्च करने वाली है। माइक्रोसॉफ्ट के गेमिंग कंसोल एक्सबॉक्स 360 के लिए कंपनी बायोशॉक अक्तूबर में लॉन्च करने वाली है।
उद्योग सूत्रों के अनुसार स्टार इंडिया को पांचवीं पास…. की मर्केंडाइजिंग से ही लगभग 8 से 10 करोड़ रुपये का राजस्व हासिल होने की उम्मीद है, लेकिन इस बारे में नानेट डीसूजा ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। पांचवी पास का दूसरा सीजन दर्शकों को इस साल की आखिरी तिमाही में देखने को मिलेगा।