facebookmetapixel
Gold-Silver Price Today: सोना ₹1.26 लाख के पार, चांदी ₹1.64 लाख के करीब; दोनों मेटल में जोरदार तेजीएमएसएमई का सरकार से एनपीए नियमों में बड़े संशोधन का आग्रह, 90 से 180 दिन की राहत अवधि की मांगएनएफआरए में कार्य विभाजन पर विचार, सरकार तैयार कर रही नई रूपरेखाकोयले से गैस भी बनाएगी NTPCलालकिले के धमाके का असर! विदेशियों की बुकिंग पर दबाव, लेकिन उद्योग बोले– असर होगा सिर्फ कुछ दिनों काअल्ट्राटेक से अदाणी तक: रद्द खदानों पर कंपनियों को राहत, सरकार ने शुरू की अंतिम मुआवजा प्रक्रियाबिहार चुनाव में वोटों की बाढ़! SIR विवाद के बीच रिकॉर्ड 66.9% मतदान से सभी चौंकेअक्टूबर में निचले स्तर पर खुदरा महंगाई, जीएसटी दरों में कमी असरहिल स्टेशनों में प्रॉपर्टी की डिमांड बूम पर! देहरादून से मनाली तक कीमतों में जबरदस्त उछाल90 रुपये तक डिविडेंड का मौका! 14-15 नवंबर को 30 कंपनियों के शेयर होंगे एक्स डिविडेंड

Frooti, Appy बनाने वाली कंपनी Parle Agro का FY24 में मुनाफा 89 प्रतिशत घटा

प्रकाश जे चौहान के नेतृत्व वाली पारले एग्रो की कुल एकीकृत आय 2023-24 में 12.15 प्रतिशत घटकर 3,209.43 करोड़ रुपये रह गई। 2022-23 में यह 3,653.48 करोड़ रुपये थी।

Last Updated- November 20, 2024 | 6:32 PM IST
Parle Agro FY24 revenue down 12% to Rs 3,126 crore, profit slides 89% Frooti, Appy बनाने वाली कंपनी Parle Agro का FY24 में मुनाफा 89 प्रतिशत घटा

फ्रूटी, एप्पी, स्मूथ और बेली जैसे ब्रांड के साथ पेय बाजार में अच्छी-खासी उपस्थिति रखने वाली पारले एग्रो का बीते वित्त वर्ष 2023-24 में एकीकृत राजस्व 12.3 प्रतिशत घटकर 3,126.06 करोड़ रुपये रहा है। पारले एग्रो की ओर से कंपनी पंजीयक (आरओसी) को दी गई जानकारी के अनुसार, 31 मार्च, 2024 को समाप्त वित्त वर्ष में उसका कुल मुनाफा 89.1 प्रतिशत घटकर 17.29 करोड़ रुपये रह गया है। ये आंकड़े कारोबार आसूचना मंच टॉफलर ने उपलब्ध कराए हैं।

भारतीय पेय उद्योग में परिचालन करने वाली एक गैर-सूचीबद्ध इकाई पारले एग्रो प्राइवेट लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2022-23 में 3,565.96 करोड़ रुपये का परिचालन राजस्व और 158.78 करोड़ रुपये का मुनाफा अर्जित किया था। प्रकाश जे चौहान के नेतृत्व वाली पारले एग्रो की कुल एकीकृत आय 2023-24 में 12.15 प्रतिशत घटकर 3,209.43 करोड़ रुपये रह गई। 2022-23 में यह 3,653.48 करोड़ रुपये थी।

Also read: Nokia को Airtel से मिला अरबों डॉलर का ठेका, 4G और 5G नेटवर्क को मिलेगी मजबूती

बीते वित्त वर्ष में घरेलू बिक्री से कंपनी का राजस्व 3,061.10 करोड़ रुपये और निर्यात से 26.81 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का ‘विज्ञापन प्रचार व्यय’ एक साल पहले के 236.49 करोड़ रुपये की तुलना में 2023-24 में 17.7 प्रतिशत बढ़कर 278.38 करोड़ रुपये हो गया। इसका कुल व्यय 2023-24 में 8.19 प्रतिशत घटकर 3,194.28 करोड़ रुपये रहा।

First Published - November 20, 2024 | 6:32 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट