facebookmetapixel
20% रिटर्न दे सकता है ये Power Stock! मोतीलाल ओसवाल ने कहा– वैल्यूएशन है अच्छा, BUY का मौकाराम मंदिर निर्माण का काम हुआ पूरा, 25 नवंबर को पीएम मोदी करेंगे ध्वज स्थापनाOnline seed booking: अच्छी गुणवत्ता वाले बीजों की सुधरेगी उपलब्धता, किसान ऑनलाइन बुक कर सकेंगे बीजबिहार के बाद अब 12 राज्यों में शुरू होगा एसआईआर, 51 करोड़ मतदाता होंगे शामिलडेट सिक्युरिटीज में रिटेल निवेशकों को मिल सकता है इंसेंटिव, सेबी का नया प्रस्तावIndian Oil Q2 Results: इंडियन ऑयल का मुनाफा कई गुना बढ़ा, Q2 में ₹13,288 करोड़ का नेट प्रॉफिटRAC टिकट क्या है? बिना डर करें रेल यात्रा, सीट की गारंटी तयQ2 नतीजों के बाद SBI Cards पर बंटी राय – कहीं ₹700 का खतरा, तो कहीं ₹1,100 तक की उम्मीदऑल टाइम हाई पर दिग्गज Tata Stock, ब्रोकरेज ने अपग्रेड की रेटिंग, कहा-खरीद लें; अभी 30% और चढ़ेगा51% उछला सोना, सिर्फ 6% बढ़े शेयर! ब्रोकरेज ने बताया अब कहां पैसा लगाने पर मिलेगा बेहतर रिटर्न

From… To Ahmedabad: विश्व कप 2023 फाइनल देखने जाने वालों की वजह से अहमदाबाद के लिए 3 गुना बढ़ीं उड़ानें

क्रिकेट विश्व कप के फाइनल मुकाबले को देखने के लिए अहमदाबाद पहुंचने वाली मशहूर ह​स्तियों में शाहरुख खान, दीपिका पडुकोणे, रणवीर सिंह, सचिन तेंडुलकर आदि शामिल हैं।

Last Updated- November 19, 2023 | 10:51 PM IST
Air passenger

क्रिकेट विश्व कप के फाइनल मुकाबले के कारण अहमदाबाद हवाई अड्डे पर निजी चार्टर्ड/ वीआईपी उड़ानों की संख्या में सामान्य चार दिनों की अव​धि के मुकाबले करीब तीन गुना वृद्धि दर्ज की गई है। इस हवाई अड्डे पर सामान्य तौर पर चार दिनों की अव​धि में करीब 64 उड़ानों का संचालन होता है, मगर 17 से 20 नवंबर के दौरान उड़ानों की संख्या बढ़कर 205 तक पहुंच गई। क्रिकेट के इस महाकुंभ में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच महामुकाबले को देखने के लिए कई मशहूर ह​स्तियों एवं अन्य गणमान्य व्य​क्तियों के अहमदाबाद पहुंचने के कारण हवाई अड्डे पर उड़ानों की संख्या बढ़ी है।

क्रिकेट विश्व कप के फाइनल मुकाबले को देखने के लिए अहमदाबाद पहुंचने वाली मशहूर ह​स्तियों में शाहरुख खान, दीपिका पडुकोणे, रणवीर सिंह, सचिन तेंडुलकर आदि शामिल हैं। इनमें से अ​धिकतर मशहूर ह​स्तियां निजी चार्टर्ड विमान के जरिये वहां पहुंचे हैं।

अहमदाबाद हवाई अड्डा के प्रवक्ता ने कहा, ‘जबरदस्त व्यस्तता वाले इन दिनों में विभिन्न टीमों ने चौबीसों घंटे काम किया है। कुछ टीम ने काफी बारीकी से अपनी रोस्टर योजना तैयार की है। विभिन्न श्रेणियों में अतिरिक्त कर्मियों की तैनाती की गई है।’

प्रवक्ता ने कहा, ‘परिचालन में मदद कररे के लिए अन्य हवाई अड्डों से भी कर्मियों को बुलाया गया है। हमारे मेहमानों के लिए व्यापक सेवा सुनिश्चित करने के लिए आतिथ्य सेवा कर्मियों, हाउसकीपिंग कर्मियों और फूड ऐंड बेवरिजेस टीम जैसे सभी आवश्यक संसाधनों में वृद्धि
की गई।’ अहमदाबाद हवाई अड्डे का संचालन अदाणी समूह करता है।

सामान्य दिनों में इस हवाई अड्डे पर 7 से 8 आगमन एवं प्रस्थान दर्ज होते हैं। इस प्रकार इस हवाई अड्डे पर रोजाना कुल 16 निजी चार्टर्ड उड़ानों का संचालन होता रहा है। मगर क्रिकेट सीजन और दीवाली जैसे त्योहारों के कारण अक्टूबर से नवंबर के दौरान उड़ान में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है।

दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल मुकालबे के एक दिन बाद यानी 17 नवंबर को जब ऑस्ट्रेलियाई टीम अहमदाबाद पहुंची तो हवाई अड्डे पर 11 प्रस्थान और 13 आगमन (निजी चार्टर्ड उड़ानें) दर्ज किए गए। जबकि इसी महीने 18 तारीख को अहमदाबाद हवाई अड्डे ने 10 प्रस्थान और 9 आगमन वाली उड़ानों को संभाला। महामुकाबले के दिन इस हवाई अड्डे पर 47 प्रस्थान और 76 आगमन के साथ कुल 123 निजी चार्टर्ड उड़ानों का संचालन किया गया।

अहमदाबाद हवाई अड्डे पर 20 नवंबर के लिए 35 प्रस्थान और 8 आगमन उड़ानों का संचालन निर्धारित है।

अहमदाबाद में भारत और पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर को वनडे से पहले इस हवाई अड्डे पर 12 अक्टूबर को 22 और 13 अक्टूबर को 23 निजी चार्टर्ड उड़ानों का संचालन किया गया।

भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले के दिन भी 30 प्रस्थान और 29 आगमन यानी कुल 59 निजी चार्टर्ड उड़ानों का संचालन किया गया था। मैच के अगले दिन यानी 15 अक्टूबर को अहमदाबाद हवाई अड्डे पर 21 उड़ानों का संचालन किया गया था। इस महीने क्रिकेट आयोजन के कारण देश के वि​भिन्न शहरों से अहमदाबाद के लिए हवाई किराये में भी काफी वृद्धि दर्ज की गई थी।

ट्रैवल वेबसाइट इ​ग्जिगो के आंकड़ों के अनुसार, 19 नवंबर को देश के वि​भिन्न शहरों से अहमदाबाद के लिए हवाई किराये में 15 से 45 दिन पहले के किराये के मुकाबले जबरदस्त वृद्धि दर्ज की गई थी। बिज़नेस स्टैंडर्ड ने पिछले सप्ताह ऐसी एक खबर प्रका​शित की थी।

इ​ग्जिगो के अनुसार, इस अव​धि में दिल्ली-अहमदाबाद मार्ग पर हवाई किराया 44 फीसदी बढ़कर 9,756 रुपये से 14,036 हो गया। मुंबई-अहमदाबाद मार्ग पर हवाई किराये में करीब 47 फीसदी की वृद्धि हुई और वह 5,515 रुपये से बढ़कर 8,099 रुपये हो गया। इसी प्रकार, गोवा-अहमदाबाद मार्ग पर भी हवाई किराये में भारी उछाल दर्ज की गई और वह 66 फीसदी बढ़कर 7,188 रुपये से 11,933 रुपये हो गया।

First Published - November 19, 2023 | 10:51 PM IST

संबंधित पोस्ट