Apple के लिये iPhone असेंबल करने वाली कंपनी फॉक्सकॉन (Foxconn) ने कर्नाटक के देवनहल्ली सूचना प्रौद्योगिकी निवेश क्षेत्र में मौजूदा इकाई के लिये 8,800 करोड़ के निवेश से एक पूरक प्लांट लगाने का प्रस्ताव किया है। राज्य के बड़े और मझोले उद्यम मंत्री एम बी पाटिल ने सोमवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने इस संदर्भ में फॉक्सकॉन इंडस्ट्रियल इंटरनेट (FII) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) ब्रांड चेन्ग की अगुवाई में कंपनी प्रतिनिधियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। पाटिल ने कहा कि प्रस्ताव के तहत फॉक्सकॉन की अनुषंगी FII ने 8,800 करोड़ रुपये के निवेश की योजना रखी है। इससे 14,000 नौकरियां सृजित होंगी। परियोजना के लिये करीब 100 एकड़ भूमि की जरूरत होगी।
Also read: आईफोन के पुर्जों के लिए कंपनियां Apple से कर रहीं बात
बैठक में सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री प्रियांक खड़गे और मुख्य सचिव वंदिता शर्मा भी मौजूद थीं। मंत्री ने बयान में कहा, ‘FII फोन के लिये आवश्यक उपकरण बनाने के अलावा स्क्रीन और बाहरी कवर का भी निर्माण करेगी। यह देवनहल्ली (ITIR) में असेंबली इकाई के पूरक प्लांट के रूप में काम करेगा।’