facebookmetapixel
Budget 2026: क्या इस साल के बजट में निर्मला सीतारमण ओल्ड टैक्स रिजीम को खत्म कर देगी?Toyota ने लॉन्च की Urban Cruiser EV, चेक करें कीमत, फीचर्स, डिजाइन, बैटरी, बुकिंग डेट और अन्य डिटेलसोना-चांदी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, गोल्ड पहली बार ₹1.5 लाख के पार, चांदी ₹3.30 लाख के करीबPSU Bank Stock: लंबी रेस का घोड़ा है ये सरकारी शेयर, ब्रोकरेज ने ₹150 तक के दिये टारगेटबैंकिंग सेक्टर में बदल रही हवा, मोतीलाल ओसवाल की लिस्ट में ICICI, HDFC और SBI क्यों आगे?Suzlon Energy: Wind 2.0 से ग्रोथ को लगेंगे पंख! मोतीलाल ओसवाल ने कहा- रिस्क रिवार्ड रेश्यो बेहतर; 55% रिटर्न का मौका₹12.80 से 21% फिसला वोडाफोन आइडिया का शेयर, खरीदें, होल्ड करें या बेचें?Q3 नतीजों के बाद Tata Capital पर मेहरबान ब्रोकरेज, टारगेट बढ़ाया, शेयर नई ऊंचाई परSuzlon 2.0: विंड एनर्जी से आगे विस्तार की तैयारी, EV और AI भी हो सकते हैं पूरी तरह ग्रीनटैक्स कट नहीं, लेकिन बड़ी राहत! बजट 2026 में आम आदमी को क्या मिलेगा? रिपोर्ट में 8 बड़ी बातें

UP में Foxconn की एंट्री! ग्रेटर नोएडा में लगेगा iPhone मैन्युफैक्चरिंग प्लांट; 40,000 लोगों को मिलेगा रोजगार

ग्रेटर नोएडा में बनने वाला यह प्लांट बेंगलुरु में प्रस्तावित यूनिट से भी बड़ा हो सकता है।

Last Updated- April 14, 2025 | 1:27 PM IST
Apple iphone
Representative Image

Apple के सबसे बड़े कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग पार्टनर Foxconn उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में नया मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने की योजना बना रहा है। The Economic Times की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी यमुना एक्सप्रेसवे के पास करीब 300 एकड़ जमीन खरीदने की तैयारी में है। अगर यह डील फाइनल होती है, तो यह Foxconn की उत्तर भारत में पहली मैन्युफैक्चरिंग यूनिट होगी।

बेंगलुरु यूनिट से भी बड़ा हो सकता है प्लांट

रिपोर्ट में बताया गया है कि ग्रेटर नोएडा में बनने वाला यह प्लांट बेंगलुरु में प्रस्तावित यूनिट से भी बड़ा हो सकता है, जिसे Foxconn का दुनिया में दूसरा सबसे बड़ा प्लांट कहा जा रहा है। फिलहाल, इस नए प्रोजेक्ट में क्या मैन्युफैक्चर किया जाएगा, यह तय नहीं हुआ है। इस बारे में कंपनी और सरकार के बीच बातचीत जारी है।

iPhone मैन्युफैक्चरिंग और 40,000 नौकरियों की संभावना

इस प्रोजेक्ट के तहत सिर्फ मैन्युफैक्चरिंग यूनिट ही नहीं, बल्कि कर्मचारियों के लिए एक बड़ा रेजिडेंशियल कॉम्प्लेक्स भी बनाया जाएगा, जहां करीब 40,000 कर्मचारियों के रहने की व्यवस्था होगी।

Foxconn और Apple भारत में अपनी सप्लाई चेन को मजबूत करने की दिशा में लगातार काम कर रहे हैं, ताकि चीन पर अमेरिका द्वारा लगाए गए टैरिफ से बचा जा सके। यही वजह है कि कंपनी भारत में बड़े स्तर पर निवेश कर रही है।

HCL के साथ चल रहा अलग सेमीकंडक्टर प्रोजेक्ट

Foxconn पहले से ही HCL के साथ मिलकर 50 एकड़ में एक सेमीकंडक्टर असेम्बली और टेस्टिंग (OSAT) यूनिट पर काम कर रहा है। यह नया प्रोजेक्ट उससे अलग होगा। Foxconn इस संयुक्त उद्यम में 37.2 मिलियन डॉलर (करीब ₹310 करोड़) का निवेश कर रही है, जिससे कंपनी की हिस्सेदारी 40% होगी। इस JV के लिए केंद्र सरकार से कैबिनेट मंजूरी का इंतजार है। इसके अलावा HCL-Foxconn की यह जॉइंट वेंचर लार्सन एंड टूब्रो और ताइवानी कंपनी CTCI से भी बातचीत कर रही है।

यूपी सरकार का बड़ा भरोसा

उत्तर प्रदेश सरकार इस प्रोजेक्ट को लेकर बेहद उत्साहित है। सरकारी सूत्रों के अनुसार, नोएडा और ग्रेटर नोएडा देश से होने वाले मोबाइल फोन निर्यात में लगभग 50% का योगदान देते हैं। ऐसे में सरकार को भरोसा है कि यह इलाका Apple जैसे वैश्विक ब्रांड के लिए एक आदर्श मैन्युफैक्चरिंग हब बन सकता है।

Foxconn पहले से iPhone 15 का उत्पादन कर रही है

Foxconn फिलहाल तमिलनाडु के श्रीपेरुंबदूर में iPhone 15 की मैन्युफैक्चरिंग कर रही है। साल 2023 में ट्रंप सरकार के टैरिफ लागू होने के बाद Apple ने भारत से 600 टन यानी करीब 15 लाख iPhones अमेरिका भेजे थे। इसके लिए कंपनी ने चेन्नई एयरपोर्ट पर कस्टम क्लियरेंस की प्रक्रिया को 30 घंटे से घटाकर 6 घंटे करने की मांग की थी, जिसे बाद में मंजूरी मिल गई।

First Published - April 14, 2025 | 12:45 PM IST

संबंधित पोस्ट