facebookmetapixel
Delhi Pollution: दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण ने पकड़ा जोर, अस्पतालों में सांस की बीमारियों के मरीजों की बाढ़CBDT ने ITR रिफंड में सुधार के लिए नए नियम जारी किए हैं, टैक्सपेयर्स के लिए इसका क्या मतलब है?जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा बड़ा जाल फरीदाबाद में धराशायी, 360 किलो RDX के साथ 5 लोग गिरफ्तारHaldiram’s की नजर इस अमेरिकी सैंडविच ब्रांड पर, Subway और Tim Hortons को टक्कर देने की तैयारीसोने के 67% रिटर्न ने उड़ा दिए होश! राधिका गुप्ता बोलीं, लोग समझ नहीं रहे असली खेलIndusInd Bank ने अमिताभ कुमार सिंह को CHRO नियुक्त कियाहाई से 40% नीचे मिल रहा कंस्ट्रक्शन कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने कहा- वैल्यूएशन सस्ता; 35% तक रिटर्न का मौकात्योहारी सीजन में दिखा खरीदारी का स्मार्ट तरीका! इंस्टेंट डिजिटल लोन बना लोगों की पहली पसंदQ2 में बंपर मुनाफे के बाद 7% उछला ये शेयर, ब्रोकरेज बोले – BUY; ₹298 तक जाएगा भावNifty Smallcap में गिरावट की चेतावनी! 3 तकनीकी संकेत दे रहे हैं 5% क्रैश का इशारा

RBI के पूर्व डिप्टी गवर्नर एमके जैन होंगे रिलायंस के सलाहकार

बैंकिंग क्षेत्र के अनुभवी जैन रिलायंस के वित्तीय सेवा कारोबार को देंगे रणनीतिक दिशा

Last Updated- March 11, 2025 | 10:49 PM IST
MK Jain

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के पूर्व डिप्टी गवर्नर एमके जैन मुकेश अंबानी की अगुआई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज में सलाहकार के तौर पर शामिल होने वाले हैं। जानकार सूत्र के अनुसार समूह बैंकिंग उद्योग से प्रतिभाओं के साथ अपने वरिष्ठ नेतृत्व को मजबूत करने की कोशिश कर रहा है।

वर्ष की शुरुआत में आरबीआई ने जैन को एक नई स्थायी बाहरी सलाहकार समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया था, जिसका काम यूनिवर्सल और लघु वित्त बैंकों के लिए आवेदनों का आकलन करना था। रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रवक्ता ने इस नियुक्ति पर टिप्पणी करने से मना कर दिया। आरबीआई को सोमवार को भेजे गए ईमेल का भी कोई जवाब नहीं मिला।

जैन जून 2023 में आरबीआई से सेवानिवृत्त हुए थे और उन्हें आईडीबीआई बैंक और इंडियन बैंक को फिर से खड़ा करने का श्रेय दिया जाता है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के शीर्ष नेतृत्व के सलाहकार के रूप में जैन समूह को अपने वित्तीय सेवा कारोबार पर रणनीति बनाने में मदद करेंगे।

जुलाई 2023 में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपने वित्तीय सेवा कारोबार को अलग कर जियो फाइनैंशियल सर्विसेज के तौर पर सूचीबद्ध करा दिया था। अंबानी परिवार के पास वर्तमान में फर्म की 47.12 फीसदी हिस्सेदारी है जिसका मंगलवार तक कुल बाजार मूल्यांकन 1.38 लाख करोड़ रुपये था।

यह नियुक्ति ऐसे समय हो रही है जब टाटा सहित अन्य कारोबारी समूह वित्तीय सेवा क्षेत्र में भारी निवेश कर रहे हैं। अपनी लिस्टिंग के बाद से पूर्व दिग्गज बैंकर केवी कामथ की अध्यक्षता वाली जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने ग्राहकों और कारोबारों के डिजिटल अधिग्रहण पर ध्यान केंद्रित करते हुए अपने वितरण चैनलों का विस्तार किया। गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) जियो फाइनैंस (जेएफएल) के सात शहरों में नौ कार्यालय हैं।

जियो पेमेंट्स बैंक ने अपने बिजनेस कॉरेस्पॉन्डेंट नेटवर्क को देश भर में लगभग 7,300 एजेंटों तक बढ़ा लिया है जबकि जियो पेमेंट सॉल्यूशंस ने अपने भुगतान की पेशकश को जियोभारत के साथ जोड़ा है ताकि किफायती फीचर फोन की बढ़ती मांग के अनुरूप छोटे व्यापारियों को तेजी से शामिल किया जा सके।

ऐसेट मैनेजमेंट के मोर्चे पर दुनिया की सबसे बड़ी ऐसेट मैनेजर ब्लैकरॉक के साथ जियो के संयुक्त उद्यम ने अपने प्रायोजकों, जियो फाइनैंशियल सर्विसेज और ब्लैकरॉक के लिए सैद्धांतिक मंजूरी हासिल कर ली है। जियो ब्लैकरॉक ऐसेट मैनेजमेंट ने अंतिम मंजूरी के लिए सेबी के पास आवेदन किया है। दिसंबर 2024 तिमाही के लिए विश्लेषकों के समक्ष कंपनी की प्रस्तुति के अनुसार जियो फाइनैंस प्लेटफॉर्म ऐंड सर्विस ने ग्राहक अधिग्रहण के मकसद से जियोफाइनैंस ऐप के लिए एनपीसीआई के साथ थर्ड-पार्टी ऐप्लिकेशन प्रदाता (टीपीएपी) लाइसेंस के लिए भी आवेदन किया है।

First Published - March 11, 2025 | 10:49 PM IST

संबंधित पोस्ट