विदेशों ने खोले द्वार सैलानी घूमने को तैयार

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 11:42 PM IST

भारतीय टीकों को व्यापक रूप से स्वीकार किए जाने और राष्ट्रों द्वारा प्रतिबंधों में ढील दिए जाने से अवकाश के दौरान घूमने-फिरने वाले देश के पर्यटकों को और अधिक विकल्प मिल गए हैं।
हालांकि पिछले साल से दुबई और मालदीव पसंदीदा गंतव्य स्थल रहे हैं, लेकिन अब भारतीय ओमान, श्रीलंका, थाईलैंड, ब्रिटेन और अमेरिका की यात्रा करने की योजना बनाने लगे हैं।
मेकमाईट्रिप के मुख्य परिचालन अधिकारी विपुल प्रकाश ने कहा ‘हमें नवंबर के लिए अंतरराष्ट्रीय यात्रा बुकिंग में खासी उछाल नजर आई है। प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार इस तिमाही के दौरान अधिकतम यात्रा बुकिंग के साथ यह महीना आगे चल रहा है। ब्रिटेन जाने के लिए सर्च और बुकिंग में खासा इजाफा हुआ है। अब हम अमेरिका जाने के लिए सर्च में समान झुकाव देख रहे हैं।’
जहां एक ओर अक्टूबर में ब्रिटेन ने कोविशील्ड के टीके लगवाने वाले भारतीय यात्रियों के लिए क्वारंटीन की आवश्यकता वापस ले ली है, वहीं दूसरी ओर अमेरिका ने सोमवार से पूरी तरह टीकाकरण करवा चुके पर्यटकों के लिए अपने द्वार खोल दिए हैं।
पास के गंतव्य थाईलैंड ने 1 नवंबर से भारत सहित 60 देशों के उन यात्रियों का स्वागत करना शुरू कर दिया है, जिनका टीकाकरण हो चुका है। इंडोनेशिया ने बाली आने वाले पर्यटकों के लिए क्वारंटीन की अवधि मौजूदा पांच दिन से घटाकर तीन दिन कर दी है। श्रीलंका भी आसान कनेक्टिविटी और सस्ती कीमतों की वजह से आगंतुकों को आकर्षित कर रहा है।थॉमस कुक इंडिया के अध्यक्ष और कंट्री हेड (अवकाश) राजीव काले ने कहा ‘श्रीलंका के फिर से खुलने के परिणामस्वरूप विशेष रूप से दक्षिण भारत से मांग में तेजी आई है।’ टूर ऑपरेटरों को थाईलैंड, मॉरीशस और बाली की यात्रा के लिए ग्राहकों की दिलचस्पी भी दिख रही है, जिसने हाल ही में भारतीय पर्यटकों के लिए द्वार खोले हैं। हालांकि विभिन्न देशों के बीच हवाई यात्रा के इंतजामात की कमी के कारण सीमित प्रवेश की वजह से यात्रा की योजनाओं पर असर पड़ रहा है। वर्तमान में भारत और मॉरीशस के बीच कोई यात्री उड़ान नहीं हैं और एयर मॉरीशस ने भारत के लिए उड़ान बहाली के वास्ते सरकार से मंजूरी मांगी है। इसी तरह बाली की यात्रा करने वाले लोग पश्चिम एशिया या कोलंबो के रास्ते उड़ान के विकल्प तलाश रहे हैं।
यात्रा की मांग पूरी करने के लिए मेकमाईट्रिप और इंडिगो दिसंबर और जनवरी में फुकेत जाने के लिए हवाई चार्टर और अवकाश कार्यक्रम की पेशकश करने के लिए एकजुट हुई हैं। इंडिगो के मुख्य वाणिज्यिक और रणनीति अधिकारी संजय कुमार ने कहा कि हमें अवकाश यात्रा की बढ़ती मांग नजर आई है और यह उत्पाद भारतीय यात्रियों को उत्सव मनाने का एक अनूठा अवसर प्रदान करेगा।
साउथ अफ्रीका टूरिज्म, जिसने भारतीय ट्रैवल एजेंटों के लिए एक वर्चुअल रोड शो का आयोजन किया है, सीधे कनेक्टिविटी और ई-वीजा पर जोर दे रहा है। साउथ अफ्रीका टूरिज्म के हब हेड (पश्चिम एशिया, भारत और दक्षिण पूर्व एशिया) नेलिस्वा नकानी ने कहा ‘भारत हमारे लिए अधिक संभावना वाला स्रोत बाजार है। वास्तव में इस बाजार को चीन और नाइजीरिया के साथ हमारे प्रमुख अंतरराष्ट्रीय केंद्र वाले बाजारों में से एक के रूप में मान्यता दी गई है।
इस बीच कोवैक्सीन की व्यापक मान्यता ने भारत बायोटेक द्वारा निर्मित इंजेक्शन के साथ टीकाकरण कराने वालों के लिए यात्रा के अवसर मुहैया करा दिए हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 3 नवंबर को कोवैक्सीन के लिए आपातकालीन उपयोग की सूची में स्थान प्रदान किया है। यह इस टीके को और अधिक देशों में पहचान दिलाने का मार्ग प्रशस्त करेगा। हाल ही में ओमान और फिनलैंड ने कोवैक्सीन को मंजूरी प्रदान की है। ऑस्ट्रेलिया ने भी इसे मंजूरी दे दी है, लेकिन यह देश अब भी विदेशी पर्यटकों के लिए बंद है।
ओमान एयर के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष (एशिया-प्रशांत) सुनील वीए ने कहा कि हम दीवाली के बाद मांग में तेजी की उम्मीद कर रहे हैं। कोवैक्सीन की मान्यता ने लोगों में रुचि पैदा की है। हमसे पूछताछ की जा रही है, जिसमें ओमान में अवकाश यात्रा और गंतव्य विवाह भी शामिल हैं।
विमानों ने रविवार को भरी सर्वाधिक उड़ान

पिछले मई में हवाई यात्रा बहाल होने के बाद से रविवार को विमानों और उड़ान भरने वाले यात्रियों की संख्या सर्वाधिक रही। जहां एक ओर उड़ानों की संख्या सर्दी की स्वीकृत समयसारणी का लगभग 85 प्रतिशत रही, वहीं दूसरी ओर यात्रियों की संख्या कोविड-19 से पहले की संख्या का लगभग 89 प्रतिशत रही। इस साल तुलनात्मक आधार पर नवंबर के पहले सात दिनों में यातायात भी सबसे ज्यादा देखा गया है। नवंबर में यातायात दीवाली की छुट्टियों से प्रेरित रहा है। तेज टीकाकरण से भी मांग को मदद मिली है। 31 अक्टूबर से शुरू हुई शीतकालीन समयसारणी में विमान कंपनियों को शत-प्रतिशत क्षमता के साथ परिचालन की अनुमति दी गई है।

First Published : November 8, 2021 | 11:09 PM IST