facebookmetapixel
सीतारमण बोलीं- GST दर कटौती से खपत बढ़ेगी, निवेश आएगा और नई नौकरियां आएंगीबालाजी वेफर्स में 10% हिस्सा बेचेंगे प्रवर्तक, डील की वैल्यूएशन 40,000 करोड़ रुपये तकसेमीकंडक्टर में छलांग: भारत ने 7 नैनोमीटर चिप निर्माण का खाका किया तैयार, टाटा फैब बनेगा बड़ा आधारअमेरिकी टैरिफ से झटका खाने के बाद ब्रिटेन, यूरोपीय संघ पर नजर टिकाए कोलकाता का चमड़ा उद्योगबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोलीं सीतारमण: GST सुधार से हर उपभोक्ता को लाभ, मांग में आएगा बड़ा उछालGST कटौती से व्यापारिक चुनौतियों से आंशिक राहत: महेश नंदूरकरभारतीय IT कंपनियों पर संकट: अमेरिकी दक्षिणपंथियों ने उठाई आउटसोर्सिंग रोकने की मांग, ट्रंप से कार्रवाई की अपीलBRICS Summit 2025: मोदी की जगह जयशंकर लेंगे भाग, अमेरिका-रूस के बीच संतुलन साधने की कोशिश में भारतTobacco Stocks: 40% GST से ज्यादा टैक्स की संभावना से उम्मीदें धुआं, निवेशक सतर्क रहेंसाल 2025 में सुस्त रही QIPs की रफ्तार, कंपनियों ने जुटाए आधे से भी कम फंड

पेट्रोलियम भंडारण की जगह लेना चाहती हैं विदेशी कंपनियां

ISPRL मंगलूरु में 7.5 लाख टन तेल भंडारण क्षमता पट्टे पर देगा।

Last Updated- February 06, 2024 | 10:45 PM IST
India's oil demand will be stable till mid-2040, global demand likely to fall after 2035: BP Energy भारत की तेल मांग 2040 के मध्य तक होगी स्थिर, वैश्विक मांग 2035 के बाद गिरने की संभावना: बीपी एनर्जी

इंडियन स्ट्रैटजिक पेट्रोलियम रिजर्व लिमिटेड (आईएसपीआरएल) मंगलूरु स्थित अपने भंडारण में से 7.5 लाख टन भंडारण क्षमता को पट्टे पर देने की तैयारी कर रही है, जिसमें विदेशी कंपनियां रुचि ले रही हैं। इंडिया एनर्जी वीक 2024 के दौरान सूत्रों ने यह जानकारी दी।

इसके साथ ही पूरा मंगलूरु स्ट्रैटजिक पेट्रोलियम रिजर्व (एसपीआर), जिसमें 7.5 लाख टन क्षमता के दो भंडार शामिल हैं, पट्टे पर दे दिया जाएगा। अबू धाबी नैशनल ऑयल कंपनी (एडीएनओसी) 2018 से 2 भंडारों में कच्चे तेल का भंडारण कर रही है और उसने पडुर के भंडारण केंद्र के इस्तेमाल के लिए समझौता किया है।

इसके लिए रुचि पत्र तैयार किया जा रहा है और कुवैत सहित कुछ देशों की कंपनियां इसमें रुचि ले रही हैं। पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के तहत आने वाले तेल उद्योग विकास बोर्ड (ओआईडीबी) की विशेष उद्देश्य इकाई आईएसपीआरएल पेट्रोलियम भंडारण का काम करती है।

आईएसपीआरएल इस समय 53.3 लाख टन रणनीतिक कच्चे तेल के भंडारण का प्रबंधन करती है। यह भंडारण क्षमता आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम और कर्नाटक के पडुर (उडुपी के निकट) और मंगलौर में है। विशाखापत्तनम केंद्र की क्षमता 13.3 लाख टन है, जो जून 2015 से चल रहा है।

वहीं मंगलूरु की क्षमता 15 लाख टन और पडुर की क्षमता 25 लाख टन है, जो क्रमशः अक्टूबर 2016 और दिसंबर 2018 से चल रहे हैं। आईएसपीआरएल ने दूसरे चरण के तहत दो अन्य वाणिज्यिक व रणनीतिक भंडार का निर्माण कर रही है।

First Published - February 6, 2024 | 10:45 PM IST

संबंधित पोस्ट