facebookmetapixel
दिग्गज Defence Stock बन सकता है पोर्टफोलियो का स्टार, ब्रोकरेज का दावा- वैल्यूएशन तगड़ा; 35% रिटर्न का मौका2025 में 7% की रफ्तार से बढ़ेगी भारत की GDP, मूडीज ने जताया अनुमान35% गिर सकता है ये सरकारी Railway Stock! ब्रोकरेज का दावा, वैल्यूएशन है महंगाक्या सोने की बढ़ती कीमतें आने वाली महंगाई का संकेत दे रही हैं? एक्सपर्ट ने दिया बड़ा संकेतPhysicsWallah या Emmvee या Tenneco! किस IPO में पैसा लगाने रहेगा फायदेमंद, जान लेंPhysicsWallah IPO: सब्सक्राइब करने का आखिरी मौका, जानें GMP और ब्रोकरेज का नजरियाGold and Silver Price Today: सोना ₹1.26 लाख के पार, चांदी ₹1.64 लाख के करीब; दोनों मेटल में जोरदार तेजीएमएसएमई का सरकार से एनपीए नियमों में बड़े संशोधन का आग्रह, 90 से 180 दिन की राहत अवधि की मांगएनएफआरए में कार्य विभाजन पर विचार, सरकार तैयार कर रही नई रूपरेखाकोयले से गैस भी बनाएगी NTPC

अगली दो तिमाहियों में खाद्य मुद्रास्फीति कम होगी: Marico

Marico को अन्य एफएमसीजी कंपनियों से भी इसी प्रकार की कार्रवाई की उम्मीद है, क्योंकि कॉफी, कोको और पाम ऑयल जैसे कच्चे माल की कीमतें बढ़ गई हैं।

Last Updated- November 17, 2024 | 2:50 PM IST
Marico
Representative Image

रोजमर्रा के उपयोग की घरेलू वस्तुएं (एफएमसीजी) बनाने वाली प्रमुख कंपनी मैरिको को चालू वित्त वर्ष (2024-25) की दूसरी छमाही में दहाई अंक की वृद्धि की उम्मीद है।

कंपनी के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सौगत गुप्ता ने यह कहते हुए उम्मीद जताई कि अगली दो तिमाहियों में मौजूदा उच्च खाद्य मुद्रास्फीति कम हो जाएगी, जिससे शहरी खपत को दोबारा बढ़ाने करने में मदद मिलेगी।

कंपनी पहले ही अपनी सफोला श्रृंखला के लिए मूल्य वृद्धि कर चुकी है। कंपनी को अन्य एफएमसीजी कंपनियों से भी इसी प्रकार की कार्रवाई की उम्मीद है, क्योंकि कॉफी, कोको और पाम ऑयल जैसे कच्चे माल की कीमतें बढ़ गई हैं।

गुप्ता ने पीटीआई-भाषा से कहा, “इस क्षेत्र में कुछ मूल्य वृद्धि होगी। यदि आप अन्य कंपनियों के लिए कुछ अन्य लागतों को देखें, तो कॉफी और कोको की कीमतों में वैश्विक स्तर पर उल्लेखनीय वृद्धि हुई है, इसलिए थोड़ी मुद्रास्फीति की स्थिति है और अब आप पाम तेल की कीमतों में उल्लेखनीय वृद्धि देख रहे हैं।” उन्होंने कहा, “अतः पूरे क्षेत्र में कुछ मूल्य वृद्धि होगी।”

हालांकि, उन्होंने यह भी बताया कि अधिकांश बड़े पैमाने के एफएमसीजी निर्माता विभिन्न लागत प्रबंधन पहलों के माध्यम से वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि के एक हिस्से को अवशोषित करने की कोशिश करेंगे।

उन्होंने कहा, “मेरा मानना ​​है कि मांग की स्थिति को देखते हुए, इन लागतों में से कुछ को वहन करना तथा केवल एक हिस्सा उपभोक्ता पर डालना ही समझदारी होगी, क्योंकि अल्पावधि, मध्यम अवधि तथा दीर्घावधि में मात्रा, वृद्धि तथा बाजार हिस्सेदारी कहीं अधिक महत्वपूर्ण होती है।”

First Published - November 17, 2024 | 2:50 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट