facebookmetapixel
Gold, Silver Price Today: चांदी ऑल टाइम हाई पर, तेज शुरुआत के बाद दबाव में सोनासरकार ने तैयार की 17 लाख करोड़ रुपये की PPP परियोजना पाइपलाइन, 852 प्रोजेक्ट शामिल₹50 लाख से कम की लग्जरी SUVs से मुकाबला करेगी महिंद्रा, जानिए XUV 7XO में क्या खासकम महंगाई का फायदा: FMCG सेक्टर में फिर से तेजी आने वाली है?CRED के कुणाल शाह ने जिस Voice-AI स्टार्टअप पर लगाया दांव, उसने जुटाए 30 लाख डॉलरकंटेनर कारोबार में भारत की हिस्सेदारी बढ़ाने की तैयारी, कानून में ढील का प्रस्तावसुधार नहीं है नुकसान की भरपाई करनासेवा क्षेत्र की रफ्तार थमी, PMI 11 महीने के निचले स्तर पर फिसलाजीएसटी घटने से बढ़ी बैंकों से ऋण की मांगअच्छा माहौल, बिक्री वृद्धि की आस; बैंकों में कारोबार बढ़ाने पर जोर

अगली दो तिमाहियों में खाद्य मुद्रास्फीति कम होगी: Marico

Marico को अन्य एफएमसीजी कंपनियों से भी इसी प्रकार की कार्रवाई की उम्मीद है, क्योंकि कॉफी, कोको और पाम ऑयल जैसे कच्चे माल की कीमतें बढ़ गई हैं।

Last Updated- November 17, 2024 | 2:50 PM IST
Marico
Representative Image

रोजमर्रा के उपयोग की घरेलू वस्तुएं (एफएमसीजी) बनाने वाली प्रमुख कंपनी मैरिको को चालू वित्त वर्ष (2024-25) की दूसरी छमाही में दहाई अंक की वृद्धि की उम्मीद है।

कंपनी के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सौगत गुप्ता ने यह कहते हुए उम्मीद जताई कि अगली दो तिमाहियों में मौजूदा उच्च खाद्य मुद्रास्फीति कम हो जाएगी, जिससे शहरी खपत को दोबारा बढ़ाने करने में मदद मिलेगी।

कंपनी पहले ही अपनी सफोला श्रृंखला के लिए मूल्य वृद्धि कर चुकी है। कंपनी को अन्य एफएमसीजी कंपनियों से भी इसी प्रकार की कार्रवाई की उम्मीद है, क्योंकि कॉफी, कोको और पाम ऑयल जैसे कच्चे माल की कीमतें बढ़ गई हैं।

गुप्ता ने पीटीआई-भाषा से कहा, “इस क्षेत्र में कुछ मूल्य वृद्धि होगी। यदि आप अन्य कंपनियों के लिए कुछ अन्य लागतों को देखें, तो कॉफी और कोको की कीमतों में वैश्विक स्तर पर उल्लेखनीय वृद्धि हुई है, इसलिए थोड़ी मुद्रास्फीति की स्थिति है और अब आप पाम तेल की कीमतों में उल्लेखनीय वृद्धि देख रहे हैं।” उन्होंने कहा, “अतः पूरे क्षेत्र में कुछ मूल्य वृद्धि होगी।”

हालांकि, उन्होंने यह भी बताया कि अधिकांश बड़े पैमाने के एफएमसीजी निर्माता विभिन्न लागत प्रबंधन पहलों के माध्यम से वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि के एक हिस्से को अवशोषित करने की कोशिश करेंगे।

उन्होंने कहा, “मेरा मानना ​​है कि मांग की स्थिति को देखते हुए, इन लागतों में से कुछ को वहन करना तथा केवल एक हिस्सा उपभोक्ता पर डालना ही समझदारी होगी, क्योंकि अल्पावधि, मध्यम अवधि तथा दीर्घावधि में मात्रा, वृद्धि तथा बाजार हिस्सेदारी कहीं अधिक महत्वपूर्ण होती है।”

First Published - November 17, 2024 | 2:50 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट