कोविड के झटकों से उबर रहा फूड डिलिवरी कारोबार

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 14, 2022 | 10:43 PM IST

जोमैटो का फूड डिलिवरी कारोबार कोविड-19 के पहले के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है, वहीं स्विगी ने कहा है कि उसका कारोबार कोविड के पहले के ऑर्डर मूल्य की तुलना में 80 से 85 प्रतिशत पर पहुंच गया है। कई दौर के अनलॉक और रेस्टोरेंटों के खुलने के बाद कारोबार धीरे धीरे सुधर रहा है।
लॉकडाउन से अब तक स्विगी ऐप पर खाने, किराना, दवा व अन्य घरेलू सामान के लिए 10 करोड़ से ज्यादा ऑर्डर किए गए हैं। करीब 200 से ज्यादा शहरों में कारोबार कोविड के पहले के जीएमवी (सकल कारोबारी मूल्य) की तुलना में 90 प्रतिशत पर पहुंच गया है, जबकि 70 से ज्यादा शहरों में पूरी रिकवरी हो चुकी है।
स्विगी ने कहा, ‘दरअसल पिछले 4-5 सप्ताह के दौरान दो अंकों की वृद्धि दर देखी गई है। खासकर जब लॉकडाउन खुला है और कोविड को लेकर डर कम हुआ है, तबसे ऑर्डर बढ़ रहे हैं।’ कंपनी ने कहा, ‘देश के कुछ छोटे इलाकों में तो ऑर्डर कोविड के पहले की तुलना में 200 प्रतिशत पर पहुंच गया है।
जोमैटो के संस्थापक और सीईओ दीपेंदर गोयल ने कहा कि कई शहरों में कोविड के पहले के स्तर की तुलना में 120 प्रतिशत कारोबार हो रहा है। उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘हम उम्मीद करते हैं कि फूड डिलिवरी का कारोबार निकट भविष्य में हर महीने 15-25 प्रतिशत बढ़ेगा।’
उन्होंने कहा कि मार्च के अंत से गुरुग्राम की जोमैटो ने कुल 9.2 करोड़ ऑर्डर की डिलिवरी दी है और फूड डिलिवरी या डिलिवरी एजेंट के कोविड के एक भी मामले सामने नहीं आए हैं।  उन्होंने कहा कि कुछ सप्ताह पहले विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी कहा कि लोगों को खाने या इसके पैकेजिंग, प्रॉसेसिंग या डिलिवरी से डरने की जरूरत नहीं है।

First Published : October 14, 2020 | 12:36 AM IST