एफएमसीजी

Pepsico के सैकड़ों कर्मचारियों पर छंटनी की तलवार- रिपोर्ट

Published by
बीएस वेब टीम
Last Updated- December 12, 2022 | 5:59 PM IST

ट्विटर, एमेजॉन, मेटा के बाद अब FMCG सेक्टर की नामी कंपनी पेप्सिको (Pepsico) भी छंटनी करनी की तैयारी में है। आर्थिक मंदी के कारण कंपनी बड़े स्केल पर कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा सकती है।

वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी नॉर्थ अमेरिकी स्नैक और बेवरेजेस डिवीजन में काम करने वाले सैकड़ों कर्मचारियों को नौकरी से निकाल सकती है।

रिपोर्ट के अनुसार, PepsiCo की योजना है कि ऑर्गनाइजेशन को और आसान करना है जिससे की अच्छे तरीके से काम हो सके।

हालांकि, अभी छंटनी को लेकर कंपनी ने कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।

वहीं रिपोर्ट के मुताबिक, लोगों का मानना है कि पेय व्यवसाय में ज्यादा कटौती होगी क्योंकि स्नैक्स यूनिट ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति कार्यक्रम के साथ पहले से ही छंटनी की है।

25 दिसंबर 2021 के आंकड़ों के मुताबिक, पेप्सिको में 3,09,000 कर्मचारी काम करते हैं, जिसमें से 1,29,000 कर्मचारी सिर्फ अमेरिका में हैं।

कंपनी के प्रोडक्ट्स

बता दें कि पेप्सिको लैज़ पौटेटो चिप्स, डोरिटोस और क्वैकर ऑट्स जैसे प्रोडक्ट बनाती है। इसके अलावा कंपनी कोल्ड ड्रिंक्स भी बनाती है।

First Published : December 12, 2022 | 5:59 PM IST