facebookmetapixel
सोने को पछाड़कर आगे निकली चांदी, 12 साल के निचले स्तर पर पहुंचा गोल्ड-सिल्वर रेशियोStock To Buy: हाई से 40% नीचे मिल रहा आईटी स्टॉक, ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लें; 71% तक चढ़ सकता है शेयरGold silver price today: चांदी तेज शुरुआत के बाद फिसली, सोना भी नरम; चेक करें ताजा भाव66 अंतरराष्ट्रीय संगठन अमेरिका से होंगे बाहर, ट्रंप ने ऑर्डर पर किए हस्ताक्षरजीवन बीमा क्षेत्र में कमीशन की सीमा तय करने की हो सकती है सिफारिशदुर्लभ मैग्नेट, बैटरी और सोलर सेल के स्वदेशीकरण की जरूरत: सीईएटीपीजी ने आईआईएफएल कैपिटल में 20% हिस्सेदारी के लिए फिर शुरू की बातचीतकम नॉमिनल जीडीपी वृद्धि के बावजूद 4.4% फिस्कल डेफिसिट लक्ष्य संभवनॉमिनल जीवीए में तेज गिरावट से FY26 में कृषि वृद्धि कमजोरसार्वजनिक कैपेक्स के दम पर FY26 में निवेश मांग मजबूत रहने का अनुमान

गोदरेज इंडस्ट्रीज का नियंत्रण पिछली सदी से पेशेवर लोगों के पास

Last Updated- December 13, 2022 | 11:25 PM IST
Godrej

अनिल वर्मा ने गोदरेज ऐंड बॉयस ग्रुप के मुख्य कार्याधिकारी के रूप में पदभार संभाला है, लेकिन बतौर अध्यक्ष वह वर्ष 2015 से सभी 14 कारोबार का संचालन करते रहे हैं। वर्मा ने वर्ष 2008 से कार्यकारी निदेशक का पद संभाला था। वर्मा से पहले पीडी लैम भी वर्ष 2004 से 2015 तक कंपनी में अध्यक्ष रहे और सभी 14 कारोबारों को भी चलाया। जमशेद गोदरेज अब भी गोदरेज ऐंड बॉयस में प्रबंध निदेशक के पद पर हैं, जो 10 से अधिक उद्योगों को आपूर्ति करती है जिसमें उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं, इंट्रालॉजिस्टिक्स, रक्षा, एयरोस्पेस आदि क्षेत्र शामिल हैं।

1897 में एक ताला कंपनी के रूप में शुरू हुई थी गोदरेज 

गोदरेज समूह को पहली बार वर्ष 1897 में अर्देशिर गोदरेज ने एक ताला कंपनी के रूप में स्थापित किया था। वर्ष 1918 में यह वनस्पति तेल से साबुन बनाने वाली दुनिया की पहली कंपनी भी बन गई। गोदरेज इंडस्ट्रीज, जिसके चेयरमैन नादिर गोदरेज हैं, में आदि गोदरेज के बच्चों – निसाबा गोदरेज और फिरोजशा गोदरेज ने समूह की कंपनियों में चेयरपर्सन के पद पर संभाले, जिनमें गोदरेज कंज्यूमर और गोदरेज प्रॉपर्टीज शामिल हैं।

आदि गोदरेज पेशेवर लोगों को समूह में लाए

नियंत्रक कंपनी गोदरेज इंडस्ट्रीज में आदि गोदरेज ने अक्टूबर 2021 में चेयरमैन एमेरिटस की भूमिका निभाई क्योंकि उन्होंने अपने भाई नादिर गोदरेज को कमान सौंपी दी जो प्रबंध निदेशक और चेयरमैन का पद संभाल रहे हैं। लेकिन कारोबार में आने के बाद आदि गोदरेज ने समूह की विभिन्न कंपनियों में प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्याधिकारी के स्तर पर पेशेवर लोगों को लाने का भी रास्ता अपनाया।

मेरिट क्लास और चार्टर्ड एकाउंटेंट्स को भी नियुक्त किया

वर्ष 1963 में आदि गोदरेज भारत के शीर्ष बिजनेस स्कूलों से प्रबंधन प्रशिक्षुओं को लाए, जिसमें उस समय के आईआईएम अहमदाबाद तथा आईआईएम कलकत्ता और जमनालाल बजाज शामिल थे। आदि गोदरेज ने कारोबार में मेरिट क्लास और चार्टर्ड एकाउंटेंट्स को भी नियुक्त किया। गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, जो समूह की दैनिक उपभोक्ता वस्तुओं वाली कंपनी है, वर्ष 2009 में दलीप सहगल को अपने पहले प्रबंध निदेशक के रूप में लाई, यह पद स्वयं आदि गोदरेज के पास था।

यह भी पढ़े: Pepsico के सैकड़ों कर्मचारियों पर छंटनी की तलवार- रिपोर्ट

सहगल के इस्तीफे के बाद वर्ष 2010 में ए महेंद्रन को उपभोक्ता कंपनी के प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया था। उन्होंने कंपनी में अपने कार्यकाल के दौरान गोदरेज सारा ली को गोदरेज कंज्यूमर के साथ सफलतापूर्वक विलय करने में मदद की। महेंद्रन के बाद विवेक गंभीर ने सिंथॉल साबुन बनाने वाली कंपनी के प्रबंध निदेशक का पदभार संभाला। अलबत्ता गंभीर के जाने के बाद निसाबा गोदरेज जुलाई 2020 में कंपनी की दिन-प्रतिदिन की गतिविधियों का प्रबंधन करने आईं और फिर हिंदुस्तान यूनिलीवर से सुधीर सीतापति को अक्टूबर 2021 में प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्याधिकारी के रूप में लाया गया।

First Published - December 13, 2022 | 6:03 PM IST

संबंधित पोस्ट