facebookmetapixel
Stock Market Today: GIFT Nifty में तेजी, Nikkei 50,000 पार; Wall Street ने बनाया नया रिकॉर्ड बनायासीमेंट के दाम गिरे, लेकिन मुनाफे का मौका बरकरार! जानिए मोतीलाल के टॉप स्टॉक्स और उनके टारगेटStocks To Watch Today: Lenskart की IPO एंट्री से बाजार में हलचल, आज इन दिग्गज शेयरों पर रहेगी निवेशकों की नजरEditorial: बाजार में एसएमई आईपीओ की लहरराष्ट्र की बात: कहानियां गढ़ने में डीपफेक से पैदा हुई नई चुनौतीजलवायु परिवर्तन नहीं सत्ता परिवर्तन असल मुद्दा!क्विक कॉमर्स में स्टार्टअप की नई रणनीतिपिछड़ा अरट्टई, व्हाट्सऐप फिर नंबर एक; एआई सर्च इंजन परप्लेक्सिटी ने भारतीयों का ध्यान ज्यादा खींचा‘पाक से रिश्ते भारत की कीमत पर नहीं’…अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा – भारत के साथ हमारी दोस्ती गहरीसिल्क सिटी भागलपुर के रेशम का घुट रहा दम, ट्रंप टैरिफ से बढ़ी गर्दिश

FMCG: कंपनियों को मांग बढ़ने की उम्मीद, लेकिन सतर्क रुख; दीवाली का माहौल क्यों उत्साहजनक नहीं?

पारले प्रोडक्ट्स में उपाध्यक्ष मयंक शाह ने कहा, ‘दीवाली की मांग कैसी रहती है, इस बात को लेकर मैं सतर्कता के साथ आशावान हूं।’

Last Updated- October 20, 2024 | 11:00 PM IST
Reliance's high-margin strategy: Preparation to dominate the chips, namkeen and biscuits market Reliance की हाई-मार्जिन रणनीति: चिप्स, नमकीन और बिस्कुट बाजार में धाक जमाने की तैयारी

दीवाली आने में केवल दो हफ्ते बचे हैं और देश में सबसे बड़े शॉपिंग सीजन की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। लेकिन माहौल अब भी बहुत उत्साहजनक नहीं है।

पारले प्रोडक्ट्स में उपाध्यक्ष मयंक शाह ने कहा, ‘दीवाली की मांग कैसी रहती है, इस बात को लेकर मैं सतर्कता के साथ आशावान हूं।’ शाह के अनुसार आम तौर पर दीवाली से दो से तीन दिन पहले खरीदारी जोर पकड़ती है। उन्होंने कहा ‘इस वक्त कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।’

उन्होंने बताया कि हालांकि त्योहारों के साथ ही महीने के पहले कुछ दिनों में पिछले साल के मुकाबले वॉल्यूम में छह से सात प्रतिशत का इजाफा हुआ है। लेकिन मांग का बड़ा हिस्सा बाजार में आना बाकी है। हाल के त्योहारों में दैनिक उपभोग की वस्तुओं (एफएमसीजी) और अन्य श्रे​णियों की मांग में कुछ सुधार देखा गया। लेकिन स्टॉक के भंडारों का साया अब भी बना हुआ है।

पश्चिमी क्षेत्र के एक वितरक ने बताया कि आपूर्ति श्रृंखला स्टॉक से अटी पड़ी है और यह उम्मीद के मुताबिक नहीं बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि वितरकों के पास नियमित स्टॉक 15 से 20 दिनों के स्टॉक से दोगुना हो चुका है। खुदरा क्षेत्र के लोग भी यही कहानी बयां कर रहे हैं और सबकी निगाहें दीवाली तथा उसके बाद के दिनों पर हैं।

पेपे जींस इंडिया के मुख्य कार्य अ​धिकारी मनीष कपूर ने कहा कि उपभोक्ताओं के खर्च के कई चरण रहे हैं, लेकिन यह प्रवृत्ति स्थिर नहीं है।

उन्होंने कहा, ‘हालांकि सामान्य कीमत अच्छी चल रही है, लेकिन फिर भी मैं यह कहने से पहले अगले आठ से 10 सप्ताह तक इंतजार करूंगा कि मांग लौट आई है।’ पेपे जींस इंडिया में अब तक के त्योहारी सीजन के दौरान मूल्य के लिहाज से दो अंकों की वृद्धि और मात्रा के लिहाज से एक में ऊंचे स्तर की वृद्धि नजर आई है।

रिटेलर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के मुख्य कार्य अ​​धिकारी कुमार राजगोपालन सितंबर तक मांग पर दबाव की बात कहते हुए उम्मीद जता रहे हैं कि अक्टूबर की शुरुआत में दिखा सुधार जारी रहेगा।

उन्होंने कहा, ‘दिवाली के बाद तक इस सुधार के बने रहने की जरूरत है। राजगोपालन के अनुसार खुदरा विक्रेताओं ने अक्टूबर में अब तक दो अंकों की वृद्धि देखी है। इस क्षेत्र में मांग में कमी थी। लेकिन त्योहारी सीजन से पहले सीजन के अंत में होने वाली सेल के दौरान इसमें तेजी आई।

लोकप्रिय उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स और टिकाऊ वस्तुओं की खुदरा श्रृंखला विजय सेल्स के प्रबंध निदेशक नीलेश गुप्ता ने कहा कि दशहरे पर बेमौसम बारिश की वजह से टिकाऊ उपभोक्ता वस्तुओं की मांग पर कुछ असर पड़ा।

First Published - October 20, 2024 | 11:00 PM IST

संबंधित पोस्ट