facebookmetapixel
Wakefit Innovations IPO की बाजार में फिकी एंट्री, ₹195 पर सपाट लिस्ट हुए शेयरकम सैलरी पर भी तैयार, फिर भी नौकरी नहीं, रेडिट पर दर्द भरी पोस्ट वायरलCorona Remedies IPO की दमदार लिस्टिंग, कमजोर बाजार में ₹1,470 पर एंट्री; हर लॉट पर ₹5712 का मुनाफाMessi in Delhi Today: फुटबॉल के ‘गॉड’ मेसी के स्वागत से पहले दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी, इन रास्तों पर रहेगा डायवर्जनएक साल में 44% तक रिटर्न! शेयरखान की BUY लिस्ट में ये 5 स्टॉक्सSydney’s Bondi Beach shooting: कौन हैं वे शूटर जिन्होंने हनुक्का उत्सव में फैलाई दहशत?Park Medi World IPO अप्लाई किया था; ऐसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस; GMP क्या दे रहा संकेत2025 में सोना-चांदी ने कराई खूब कमाई, आगे की रणनीति पर एक्सपर्ट्स की राय44,000 उड़ानें! Air India पीछे क्यों रह गई, सर्दियों के शेड्यूल में IndiGo निकली आगेStock Market Update: शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत, सेंसेक्स 250 अंक गिरकर खुला; निफ्टी 26 हजार के नीचे फिसला

FMCG: कंपनियों को मांग बढ़ने की उम्मीद, लेकिन सतर्क रुख; दीवाली का माहौल क्यों उत्साहजनक नहीं?

पारले प्रोडक्ट्स में उपाध्यक्ष मयंक शाह ने कहा, ‘दीवाली की मांग कैसी रहती है, इस बात को लेकर मैं सतर्कता के साथ आशावान हूं।’

Last Updated- October 20, 2024 | 11:00 PM IST
Reliance's high-margin strategy: Preparation to dominate the chips, namkeen and biscuits market Reliance की हाई-मार्जिन रणनीति: चिप्स, नमकीन और बिस्कुट बाजार में धाक जमाने की तैयारी

दीवाली आने में केवल दो हफ्ते बचे हैं और देश में सबसे बड़े शॉपिंग सीजन की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। लेकिन माहौल अब भी बहुत उत्साहजनक नहीं है।

पारले प्रोडक्ट्स में उपाध्यक्ष मयंक शाह ने कहा, ‘दीवाली की मांग कैसी रहती है, इस बात को लेकर मैं सतर्कता के साथ आशावान हूं।’ शाह के अनुसार आम तौर पर दीवाली से दो से तीन दिन पहले खरीदारी जोर पकड़ती है। उन्होंने कहा ‘इस वक्त कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।’

उन्होंने बताया कि हालांकि त्योहारों के साथ ही महीने के पहले कुछ दिनों में पिछले साल के मुकाबले वॉल्यूम में छह से सात प्रतिशत का इजाफा हुआ है। लेकिन मांग का बड़ा हिस्सा बाजार में आना बाकी है। हाल के त्योहारों में दैनिक उपभोग की वस्तुओं (एफएमसीजी) और अन्य श्रे​णियों की मांग में कुछ सुधार देखा गया। लेकिन स्टॉक के भंडारों का साया अब भी बना हुआ है।

पश्चिमी क्षेत्र के एक वितरक ने बताया कि आपूर्ति श्रृंखला स्टॉक से अटी पड़ी है और यह उम्मीद के मुताबिक नहीं बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि वितरकों के पास नियमित स्टॉक 15 से 20 दिनों के स्टॉक से दोगुना हो चुका है। खुदरा क्षेत्र के लोग भी यही कहानी बयां कर रहे हैं और सबकी निगाहें दीवाली तथा उसके बाद के दिनों पर हैं।

पेपे जींस इंडिया के मुख्य कार्य अ​धिकारी मनीष कपूर ने कहा कि उपभोक्ताओं के खर्च के कई चरण रहे हैं, लेकिन यह प्रवृत्ति स्थिर नहीं है।

उन्होंने कहा, ‘हालांकि सामान्य कीमत अच्छी चल रही है, लेकिन फिर भी मैं यह कहने से पहले अगले आठ से 10 सप्ताह तक इंतजार करूंगा कि मांग लौट आई है।’ पेपे जींस इंडिया में अब तक के त्योहारी सीजन के दौरान मूल्य के लिहाज से दो अंकों की वृद्धि और मात्रा के लिहाज से एक में ऊंचे स्तर की वृद्धि नजर आई है।

रिटेलर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के मुख्य कार्य अ​​धिकारी कुमार राजगोपालन सितंबर तक मांग पर दबाव की बात कहते हुए उम्मीद जता रहे हैं कि अक्टूबर की शुरुआत में दिखा सुधार जारी रहेगा।

उन्होंने कहा, ‘दिवाली के बाद तक इस सुधार के बने रहने की जरूरत है। राजगोपालन के अनुसार खुदरा विक्रेताओं ने अक्टूबर में अब तक दो अंकों की वृद्धि देखी है। इस क्षेत्र में मांग में कमी थी। लेकिन त्योहारी सीजन से पहले सीजन के अंत में होने वाली सेल के दौरान इसमें तेजी आई।

लोकप्रिय उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स और टिकाऊ वस्तुओं की खुदरा श्रृंखला विजय सेल्स के प्रबंध निदेशक नीलेश गुप्ता ने कहा कि दशहरे पर बेमौसम बारिश की वजह से टिकाऊ उपभोक्ता वस्तुओं की मांग पर कुछ असर पड़ा।

First Published - October 20, 2024 | 11:00 PM IST

संबंधित पोस्ट