facebookmetapixel
Artemis 2 Mission: 1972 के बाद पहली बार फरवरी में अंतरिक्ष यात्री चंद्रमा के चारों ओर चक्कर लगाएंगेBMC Election 2026: जीत के बाद भाजपा के सामने शहर का नए सिरे से विकास और निवेश की चुनौती‘स्वामित्व योजना’ के तहत 3 लाख से अधिक गांवों का ड्रोन से हुआ सर्वे, 1.5 लाख गांवों में कार्ड भी वितरितनिजी इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने में केरल देश में अव्वल, चारपहिया सेगमेंट में भी बढ़तBudget 2026 से पहले नॉमिनल GDP ग्रोथ को रफ्तार, 10.5 फीसदी तक रहने का अनुमानअब एक ही मासिक स्टेटमेंट में दिखेगा फाइनेंस का पूरा हिसाब-किताब, SEBI-RBI करने जा रही बड़ी पहलJIO की लिस्टिंग और रिटेल कारोबार की तेज रफ्तार से रिलायंस की ग्रोथ को मिलेगा नया बूस्टस्मॉलकैप फंडों ने माइक्रोकैप शेयरों से बनाई दूरी, निवेश 2 फीसदी पर सिमटा; वेंचुरा की स्टडी में खुलासाCII सर्वे: उद्योगों का भरोसा पांच तिमाही के उच्च स्तर पर, मांग और निवेश को मिला बलविश्व आर्थिक मंच की 56वीं वार्षिक बैठक में चमकेगी भारत की विकास गाथा, दुनिया देखेगी ग्रोथ इंजन का दम

छोटे शहरों की बदौलत फ्लिपकार्ट सेल की रही धूम

Last Updated- December 15, 2022 | 3:26 AM IST

हाल में 6 से 10 अगस्त के दौरान स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ग्राहकों को दी गई सेल की पेशकश की वजह से ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट के मंच से जुड़े विक्रेताओं के कारोबार में अच्छी वृद्धि देखने को मिली है। साथ ही इस दौरान वॉलमार्ट के स्वामित्व वाले फ्लिपकार्ट के मार्केटप्लेस मंच पर कारोबार करने वाले विक्रेताओं में पिछले साल की तुलना में 54 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई। स्वतंत्रता दिवस सेल में मुख्य तौर पर छोटे और मझोले शहरों के विक्रेताओं की भागीदारी ज्यादा देखी गई जो अब बेहतर वृद्धि संभावनाओं के साथ स्थानीय कारोबार का हिस्सा बन गए हैं।
कंपनी ने कहा, "कोविड-19 महामारी की वजह से देशभर के कारोबार अपने संचालव तरीकों पर पुनर्विचार कर रहे हैं और देश भर में उपभोक्ताओं से जुड़ने के लिए  ई-कॉमर्स ही एक पसंदीदा माध्यम के रूप में उभरा है।
जब से देश भर में कोविड-19 से जुड़ा लॉकडाउन लगाया गया है तब से फ्लिपकार्ट से जुड़ने के लिए विक्रेताओं की दिलचस्पी काफी बढ़ गई। उस वक्त से ही  कंपनी से लगभग 8,000 विक्रेता जुड़े हैं जिनमें से 70 फीसदी से अधिक विक्रेताओं का ताल्लुक छोटे शहरों से है। फ्लिपकार्ट नए विक्रेताओं को शुरुआती 60 दिनों के लिए मुफ्त कारोबार का समर्थन दे रही है। साथ ही विक्रेताओं को विज्ञापन और सामान की डिलीवरी की रफ्तार आदि बढ़ाने के लिए भी मदद दे रही है।
फ्लिपकार्ट से जुड़े नए विक्रेताओं के लिए स्वतंत्रता दिवस सेल का यह पहला मौका था और इसमें नई दिल्ली के विक्रेताओं से लेकर सूरत, जयपुर, मुंबई, बेंगलूरु, कोलकाता, गाजियाबाद, हैदराबाद, अहमदाबाद और आगरा के विक्रेता शामिल हुए। इसके अलावा धारूहेड़ा, दतिया,  हरापनाहल्ली,  कछार, मोतिहारी, पूर्णिया, तेजपुर, शिवसागर जैसे शहर के विक्रेता भी जुड़े। धौलपुर और इटावा ऐसे नए शहर थे जहां के विक्रेताओं की सबसे ज्यादा भागीदारी देखी गई।
जिन प्रमुख श्रेणियों के विक्रेताओं में बढ़ोतरी देखी गई उनमें सौंदर्य, घरेलू सामानों,  किताबें और मीडिया, खाद्य और पोषण जैसे क्षेत्र शामिल हैं। अन्य श्रेणियों में खिलौने, श्रृंगार, इत्र, महिलाओं के लिए परंपरागत परिधान, निजी स्वास्थ्य देखभाल, घर की साज-सज्जा और मोबाइल सुरक्षा से जुड़े उपकरण आदि शामिल हैं।
फ्लिपकार्ट के स्वतंत्रता दिवस सेल में भाग लेने वाले पानीपत के विक्रेताओं में से एक भूपेंद्र पटेल के ऑनलाइन कारोबार, होम सिजलर्स में अच्छी वृद्धि देखी गई जबकि बाहर का माहौल काफी निराशाजनक था। होम सिजलर्स पर्दे और बेडशीट बेचने के काम से जुड़ी हुई है और इस सीजन में उनकी बिक्री दोगुनी हो गई। उनके मुताबिक जब एक बार वह मई के अंत तक अपना काम फिर से शुरू करने में सफल रहे तब से ही उनके कारोबार में हर महीने 10-15 प्रतिशत की वृद्धि देखने को मिली है। इस वृद्धि के कारण ही  वह इस दौर में अपने साथ जुड़े लोगों की मदद कर पाए बल्कि उन्हें अपनी घरेलू जरूरतों का प्रबंधन करने के लिए अतिरिक्त वित्तीय मदद भी दी। होम सिजलर्स को मझोले और छोटे शहरों से 20-30 प्रतिशत  मांग वृद्धि देखने को मिली।
एक अन्य उद्यमी मधुसूदन जो फ्लिपकार्ट पर टीआरआईपीआर नाम से अपना ऑनलाइन कारोबार चलाते हैं जो बच्चों और पुरुषों से जुड़े परिधान मुहैया कराती है। उनके कारोबार में स्वतंत्रता दिवस सेल के दौरान ऑर्डर की संख्या में ढाई गुना की वृद्धि देखी गई। फ्लिपकार्ट पर अकाउंट प्रबंधन टीम के सुझावों के आधार पर ही मधुसूदन ने कैजुअल और इनरवियर में अपनी पेशकश का दायरा बढ़ाया। उनके कारोबार में प्रवासी मजदूरों पर निर्भरता ज्यादा है खासतौर पर वस्त्र और कपड़ा निर्माण में जो कुशल हों। ऑनलाइन काम शुरू करने का मौका मिलने के साथ ही वह उन कुशल कामगारों को उनके गृहनगरों से वापस बुलाने में सफल रहे हैं और उन्हें आजीविका से जुड़ी मदद दे रहे हैं।

First Published - August 15, 2020 | 12:07 AM IST

संबंधित पोस्ट