facebookmetapixel
BFSI Summit 2025: बीमा सेक्टर में दिख रहा अ​स्थिर संतुलन – अजय सेठरिलायंस और गूगल की बड़ी साझेदारी: जियो यूजर्स को 18 महीने फ्री मिलेगा एआई प्रो प्लानबीमा सुगम उद्योग को बदलने के लिए तैयार : विशेषज्ञअस्थिर, अनिश्चित, जटिल और अस्पष्ट दुनिया के लिए बना है भारत: अरुंधति भट्टाचार्यभारत की 4 कंपनियों को मिला चीन से ‘रेयर अर्थ मैग्नेट’ आयात लाइसेंस, वाहन उद्योग को मिलेगी राहतएआई से लैस उपकरण से बदला डिजिटल बैंकिंगमजबूत आईटी ढांचा सबके लिए जरूरी: अरुंधती भट्टाचार्यBFSI Summit : ‘नए दौर के जोखिमों’ से निपटने के लिए बीमा उद्योग ने ज्यादा सहयोगभारत में प्राइवेट इक्विटी बनी FDI की सबसे बड़ी ताकत, रोजगार बढ़ाने में निभा रही अहम भूमिकाबढ़ते करोड़पतियों, वित्तीयकरण से वेल्थ मैनेजमेंट में आ रही तेजी; BFSI समिट में बोले उद्योग विशेषज्ञ

Flipkart ने पेश की नई रेट कार्ड नीति

इस आसान रेट कार्ड के जरिये यह बदलाव समान विकास के अवसरों को बढ़ावा देगा, जो विक्रेताओं को सशक्त बनाने के लिए फ्लिपकार्ट की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

Last Updated- May 10, 2024 | 11:16 PM IST
Walmart Buys Tiger Global’s Flipkart Stake for $1.4 Billion

ई-कॉमर्स फर्म फ्लिपकार्ट ने प्लेटफॉर्म पर विक्रेता अनुभव तथा अधिकाधिक निपटान स्पष्टता के इरादे से एकदम नई आसान रेट कार्ड नीति का ऐलान किया है। 18 मई, 2024 से प्रभावी इस नए रेट कार्ड की मुख्य विशेषताओं में आसान रेट कार्ड संरचना, किफायती एफबीएफ (फ्लिपकार्ट द्वारा आपूर्ति) दरें शामिल हैं, जो बड़े स्तर पर परिचालन को सुव्यवस्थित करने के लिए प्रतिस्पर्धी बढ़त प्रदान करती हैं।

इसमें उन्नत शिपिंग नीति भी शामिल है, जो विक्रेताओं को बेहतर ग्राहक मूल्य प्रदान करने में सक्षम करती है। इस आसान रेट कार्ड के जरिये यह बदलाव समान विकास के अवसरों को बढ़ावा देगा, जो विक्रेताओं को सशक्त बनाने के लिए फ्लिपकार्ट की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

फ्लिपकार्ट के उपाध्यक्ष और प्रमुख (मार्केटप्लेस) राकेश कृष्णन ने कहा ‘ये बदलाव विक्रेताओं के साथ चल रही हमारी बातचीत का नतीजा हैं। जटिलताओं को कम करके और स्पष्ट निपटान सुनिश्चित करते हुए हमारा लक्ष्य फ्लिपकार्ट पर कारोबार को सहज तथा और ज्यादा संतोषजनक बनाना है।’

उन्होंने कहा कि रेट कार्ड का यह सुधार परिचालन को सुव्यवस्थित करने और देश भर में विक्रेताओं के हमारे विशाल नेटवर्क को दमदार समर्थन प्रदान करने की व्यापक पहल का हिस्सा है।

इन बदलावों से कारोबार करने में आसानी होगी और संभावित बाजार पहुंच तथा उपभोक्ता जुड़ाव बढ़ेगा। फायदों में इस सुधार से हमें विश्वास है कि यह पहल विक्रेताओं के फलने-फूलने के लिए नए अवसर प्रदान करेगी और हमारे प्लेटफॉर्म पर बिक्री अनुभव को बदल देगी।

यह सुनिश्चित करने के लिए एक व्यापक शैक्षिक रणनीति लागू की गई है कि विक्रेता रेट कार्ड संशोधनों के लाभ और निहितार्थों को समझें। कंपनी नए रेट कार्ड ढांचे के फायदों के बारे में विस्तार से बताने वाले रिकॉर्डेड विवरण देगा और बदलावों को समझने के लिए चरणबद्ध मार्गदर्शन प्रदान करेगा। फ्लिपकार्ट की समर्पित विक्रेता सहायता टीम उन्नत कारोबारी फैसले लेने में विक्रेताओं की मदद करती रहेगी।

First Published - May 10, 2024 | 10:50 PM IST

संबंधित पोस्ट