facebookmetapixel
प्रीमियम स्कूटर बाजार में TVS का बड़ा दांव, Ntorq 150 के लिए ₹100 करोड़ का निवेशGDP से पिछड़ रहा कॉरपोरेट जगत, लगातार 9 तिमाहियों से रेवेन्यू ग्रोथ कमजोरहितधारकों की सहायता के लिए UPI लेनदेन पर संतुलित हो एमडीआरः एमेजॉनAGR बकाया विवाद: वोडाफोन-आइडिया ने नई डिमांड के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख कियाअमेरिका का आउटसोर्सिंग पर 25% टैक्स का प्रस्ताव, भारतीय IT कंपनियां और GCC इंडस्ट्री पर बड़ा खतरासिटी बैंक के साउथ एशिया हेड अमोल गुप्ते का दावा, 10 से 12 अरब डॉलर के आएंगे आईपीओNepal GenZ protests: नेपाल में राजनीतिक संकट गहराया, बड़े प्रदर्शन के बीच पीएम ओली ने दिया इस्तीफाGST Reforms: बिना बिके सामान का बदलेगा MRP, सरकार ने 31 दिसंबर 2025 तक की दी मोहलतग्रामीण क्षेत्रों में खरा सोना साबित हो रहा फसलों का अवशेष, बायोमास को-फायरिंग के लिए पॉलिसी जरूरीबाजार के संकेतक: बॉन्ड यील्ड में तेजी, RBI और सरकार के पास उपाय सीमित

Flipkart ने पेश की नई रेट कार्ड नीति

इस आसान रेट कार्ड के जरिये यह बदलाव समान विकास के अवसरों को बढ़ावा देगा, जो विक्रेताओं को सशक्त बनाने के लिए फ्लिपकार्ट की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

Last Updated- May 10, 2024 | 11:16 PM IST
Walmart Buys Tiger Global’s Flipkart Stake for $1.4 Billion

ई-कॉमर्स फर्म फ्लिपकार्ट ने प्लेटफॉर्म पर विक्रेता अनुभव तथा अधिकाधिक निपटान स्पष्टता के इरादे से एकदम नई आसान रेट कार्ड नीति का ऐलान किया है। 18 मई, 2024 से प्रभावी इस नए रेट कार्ड की मुख्य विशेषताओं में आसान रेट कार्ड संरचना, किफायती एफबीएफ (फ्लिपकार्ट द्वारा आपूर्ति) दरें शामिल हैं, जो बड़े स्तर पर परिचालन को सुव्यवस्थित करने के लिए प्रतिस्पर्धी बढ़त प्रदान करती हैं।

इसमें उन्नत शिपिंग नीति भी शामिल है, जो विक्रेताओं को बेहतर ग्राहक मूल्य प्रदान करने में सक्षम करती है। इस आसान रेट कार्ड के जरिये यह बदलाव समान विकास के अवसरों को बढ़ावा देगा, जो विक्रेताओं को सशक्त बनाने के लिए फ्लिपकार्ट की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

फ्लिपकार्ट के उपाध्यक्ष और प्रमुख (मार्केटप्लेस) राकेश कृष्णन ने कहा ‘ये बदलाव विक्रेताओं के साथ चल रही हमारी बातचीत का नतीजा हैं। जटिलताओं को कम करके और स्पष्ट निपटान सुनिश्चित करते हुए हमारा लक्ष्य फ्लिपकार्ट पर कारोबार को सहज तथा और ज्यादा संतोषजनक बनाना है।’

उन्होंने कहा कि रेट कार्ड का यह सुधार परिचालन को सुव्यवस्थित करने और देश भर में विक्रेताओं के हमारे विशाल नेटवर्क को दमदार समर्थन प्रदान करने की व्यापक पहल का हिस्सा है।

इन बदलावों से कारोबार करने में आसानी होगी और संभावित बाजार पहुंच तथा उपभोक्ता जुड़ाव बढ़ेगा। फायदों में इस सुधार से हमें विश्वास है कि यह पहल विक्रेताओं के फलने-फूलने के लिए नए अवसर प्रदान करेगी और हमारे प्लेटफॉर्म पर बिक्री अनुभव को बदल देगी।

यह सुनिश्चित करने के लिए एक व्यापक शैक्षिक रणनीति लागू की गई है कि विक्रेता रेट कार्ड संशोधनों के लाभ और निहितार्थों को समझें। कंपनी नए रेट कार्ड ढांचे के फायदों के बारे में विस्तार से बताने वाले रिकॉर्डेड विवरण देगा और बदलावों को समझने के लिए चरणबद्ध मार्गदर्शन प्रदान करेगा। फ्लिपकार्ट की समर्पित विक्रेता सहायता टीम उन्नत कारोबारी फैसले लेने में विक्रेताओं की मदद करती रहेगी।

First Published - May 10, 2024 | 10:50 PM IST

संबंधित पोस्ट