भारत की अग्रणी हेल्थटेक कंपनी फिटरफ्लाई ने अपनी नई AI सुविधा फिटर क्लिक शुरू करने के लिए गूगल क्लाउड के साथ साझेदारी की है। फिटर क्लिक के जरिये डायबिटीज और अन्य गैर संचारी बीमारी वाले रोगी आसानी से अपने भोजन को ट्रैक और उसका विश्लेषण कर सकेंगे।
टाइप 2 डायबिटीज को ठीक करने के साथ-साथ मोटापा घटाने और हृदय रोगियों के लिए पोषण योजना सबसे जरूरी उपाय मानी जाती है। मगर भोजन को ट्रैक करने के पारंपरिक तरीके काफी जटिल होते हैं और कई लोग इससे हतोत्साहित होते हैं। फिटरफ्लाई के नये फीचर ने क्लिक गूगल क्लाउड के वर्टेक्स AI प्लेटफॉर्म पर जेमिनी फ्लैश 1.5 के सहारे इसे बदल दिया है। इससे भोजन को ट्रैक करने का काम तुरंत हो जाता है।
फिटरफ्लाई एक्स लैब्स के प्रमुख अम्मार जागीरदार ने कहा, ‘क्लिक कुछ सेकंड में ही भोजन की जांच कर लेता है, चाहे प्लेट में कितने भी व्यंजन क्यों न हों।’ उन्होंने कहा, ‘मल्टीमोडल मॉडल के जरिये सटीकता आई है और खानपान की जटिल जांच भी आसानी से हो जा रही है।’
फिटरफ्लाई क्लिक 37 हजार से अधिक भारतीय व्यंजनों की पहचान और विश्लेषण के लिए फिटरफ्लाई न्यूट्रीशन डेटाबेस के साथ AI कंप्यूटर विजन का उपयोग करती है।