facebookmetapixel
महाराष्ट्र में बारिश-बाढ़ से फसलों और जान-माल को बड़ा नुकसान, सरकार ने मुआवजा देने का किया ऐलान‘तथ्यहीन और निराधार’: नाटो प्रमुख के दावे को भारत ने खारिज कियाछमाही वित्तीय रिपोर्टिंग के पक्ष में इंडिया इंक, फंड मैनेजरों ने जताई कड़ी आपत्तिफेस्टिवल होम-लोन ऑफर: लंबी अवधि की बचत पर दें ध्यान, टीजर रेट से बचेंट्रंप के 100% टैरिफ ऐलान का असर: निफ्टी फार्मा 2% गिराBAG कन्वर्जेंस का आईपीओ 30 सितंबर को खुलेगा, ₹48.72 करोड़ जुटाने का लक्ष्यदमदार क्षमता के दम पर दौड़ेगा ये मेटल शेयर, 38% अपसाइड के लिए ब्रोकरेज ने दी BUY रेटिंगलेह में राज्य का दर्जा मांगने वाले प्रदर्शन के बीच सोनम वांगचुक गिरफ्तारयोगी सरकार ने धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अयोध्या और नैमिषारण्य के लिए शुरू किया पैकेज टूरMarket Weekly Wrap: ट्रंप के फैसलों से बाजार में भूचाल, निवेशकों के ₹16 लाख करोड़ डूबे; निफ्टी-सेंसेक्स में 7 महीने की सबसे बड़ी गिरावट

PF बकाया चुकाने के एक दिन बाद SpiceJet के एमडी अजय सिंह और बोर्ड के खिलाफ FIR दर्ज

आरोप लगाया गया है कि SpiceJet ने 65.7 करोड़ रुपये से अधिक की पीएफ राशि जमा नहीं की है।

Last Updated- October 05, 2024 | 7:31 PM IST
SpiceJet successfully settles $23.39 million dispute with Aircastle, Wilmington Trust SpiceJet ने एयरकैसल, विलमिंगटन ट्रस्ट के साथ 2.339 करोड़ डॉलर का विवाद सफलतापूर्वक सुलझाया

दिल्ली पुलिस ने स्पाइसजेट के मैनेजिंग डायरेक्टर अजय सिंह और कंपनी के कुछ अन्य शीर्ष अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। यह मामला कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) की शिकायत के आधार पर दर्ज किया गया है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि स्पाइसजेट ने 65.7 करोड़ रुपये से अधिक की पीएफ राशि जमा नहीं की है।

इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, EPFO ने अपनी शिकायत में कहा है कि स्पाइसजेट ने जून 2022 से जुलाई 2024 के बीच अपने 10,000 से अधिक कर्मचारियों के वेतन से 12 प्रतिशत पीएफ के रूप में काटा, लेकिन इसे तय 15 दिन की समयसीमा के भीतर जमा नहीं किया गया।

दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने 16 सितंबर को एफआईआर दर्ज की, जिसमें अजय सिंह, निदेशक शिवानी सिंह, स्वतंत्र निदेशक अनुराग भार्गव, अजय छोटेलाल अग्रवाल और मनोज कुमार सहित कई अधिकारियों को नामजद किया गया है। एफआईआर में यह भी बताया गया है कि नियोक्ता अपने कर्मचारियों की पीएफ राशि के ट्रस्टी होते हैं और उनका दायित्व होता है कि यह राशि समय पर EPFO में जमा हो।

स्पाइसजेट ने 10 महीने की पीएफ राशि जमा की

4 अक्टूबर को स्पाइसजेट ने घोषणा की कि उसने 10 महीने की लंबित पीएफ देनदारी जमा कर दी है। इसके साथ ही एयरलाइन ने कहा कि उसने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) के जरिए 3,000 करोड़ रुपये जुटाने के बाद वस्तु एवं सेवा कर (GST) और वेतन बकाया भी चुका दिए हैं।

एयरलाइन के प्रवक्ता ने बताया, “QIP के जरिए नए फंड जुटाने के पहले सप्ताह में ही स्पाइसजेट ने सभी लंबित वेतन और GST बकाया चुका दिए हैं और 10 महीने की पीएफ राशि जमा कर दी है। अन्य लंबित देनदारियों को निपटाने की प्रक्रिया भी जारी है।”

लीजदाताओं के साथ समझौता

स्पाइसजेट ने पीएफ योगदान के समाधान के साथ-साथ अपने वित्तीय संकट से निपटने के प्रयासों के तहत कई विमान लीजदाताओं के साथ भी समझौते किए हैं।

एयरलाइन लंबे समय से वित्तीय संकट और कानूनी चुनौतियों का सामना कर रही है और वर्तमान में सीमित विमानों के साथ अपने परिचालन को जारी रख रही है।

शेयरों में गिरावट

शुक्रवार को स्पाइसजेट के शेयरों में 4.25 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई और यह बीएसई पर 62.79 रुपये पर बंद हुए।

First Published - October 5, 2024 | 7:31 PM IST

संबंधित पोस्ट