facebookmetapixel
वेनेजुएला संकट: भारत के व्यापार व तेल आयात पर भू-राजनीतिक उथल-पुथल से फिलहाल कोई असर नहींसोमनाथ मंदिर: 1026 से 2026 तक 1000 वर्षों की अटूट आस्था और गौरव की गाथाT20 World Cup: भारत क्रिकेट खेलने नहीं आएगी बांग्लादेश की टीम, ICC से बाहर मैच कराने की मांगसमान अवसर का मैदान: VI को मिलने वाली मदद सिर्फ उसी तक सीमित नहीं होनी चाहिए1985–95 क्यों आज भी भारत का सबसे निर्णायक दशक माना जाता हैमनरेगा भ्रष्टाचार का पर्याय बना, विकसित भारत-जी राम-जी मजदूरों के लिए बेहतर: शिवराज सिंह चौहानLNG मार्केट 2025 में उम्मीदों से रहा पीछे! चीन ने भरी उड़ान पर भारत में खुदरा बाजार अब भी सुस्त क्यों?उत्पाद शुल्क बढ़ते ही ITC पर ब्रोकरेज का हमला, शेयर डाउनग्रेड और कमाई अनुमान में भारी कटौतीमझोले और भारी वाहनों की बिक्री में लौटी रफ्तार, वर्षों की मंदी के बाद M&HCV सेक्टर में तेजीदक्षिण भारत के आसमान में नई उड़ान: अल हिंद से लेकर एयर केरल तक कई नई एयरलाइंस कतार में

PF बकाया चुकाने के एक दिन बाद SpiceJet के एमडी अजय सिंह और बोर्ड के खिलाफ FIR दर्ज

आरोप लगाया गया है कि SpiceJet ने 65.7 करोड़ रुपये से अधिक की पीएफ राशि जमा नहीं की है।

Last Updated- October 05, 2024 | 7:31 PM IST
Spicejet Q2FY26 results

दिल्ली पुलिस ने स्पाइसजेट के मैनेजिंग डायरेक्टर अजय सिंह और कंपनी के कुछ अन्य शीर्ष अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। यह मामला कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) की शिकायत के आधार पर दर्ज किया गया है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि स्पाइसजेट ने 65.7 करोड़ रुपये से अधिक की पीएफ राशि जमा नहीं की है।

इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, EPFO ने अपनी शिकायत में कहा है कि स्पाइसजेट ने जून 2022 से जुलाई 2024 के बीच अपने 10,000 से अधिक कर्मचारियों के वेतन से 12 प्रतिशत पीएफ के रूप में काटा, लेकिन इसे तय 15 दिन की समयसीमा के भीतर जमा नहीं किया गया।

दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने 16 सितंबर को एफआईआर दर्ज की, जिसमें अजय सिंह, निदेशक शिवानी सिंह, स्वतंत्र निदेशक अनुराग भार्गव, अजय छोटेलाल अग्रवाल और मनोज कुमार सहित कई अधिकारियों को नामजद किया गया है। एफआईआर में यह भी बताया गया है कि नियोक्ता अपने कर्मचारियों की पीएफ राशि के ट्रस्टी होते हैं और उनका दायित्व होता है कि यह राशि समय पर EPFO में जमा हो।

स्पाइसजेट ने 10 महीने की पीएफ राशि जमा की

4 अक्टूबर को स्पाइसजेट ने घोषणा की कि उसने 10 महीने की लंबित पीएफ देनदारी जमा कर दी है। इसके साथ ही एयरलाइन ने कहा कि उसने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) के जरिए 3,000 करोड़ रुपये जुटाने के बाद वस्तु एवं सेवा कर (GST) और वेतन बकाया भी चुका दिए हैं।

एयरलाइन के प्रवक्ता ने बताया, “QIP के जरिए नए फंड जुटाने के पहले सप्ताह में ही स्पाइसजेट ने सभी लंबित वेतन और GST बकाया चुका दिए हैं और 10 महीने की पीएफ राशि जमा कर दी है। अन्य लंबित देनदारियों को निपटाने की प्रक्रिया भी जारी है।”

लीजदाताओं के साथ समझौता

स्पाइसजेट ने पीएफ योगदान के समाधान के साथ-साथ अपने वित्तीय संकट से निपटने के प्रयासों के तहत कई विमान लीजदाताओं के साथ भी समझौते किए हैं।

एयरलाइन लंबे समय से वित्तीय संकट और कानूनी चुनौतियों का सामना कर रही है और वर्तमान में सीमित विमानों के साथ अपने परिचालन को जारी रख रही है।

शेयरों में गिरावट

शुक्रवार को स्पाइसजेट के शेयरों में 4.25 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई और यह बीएसई पर 62.79 रुपये पर बंद हुए।

First Published - October 5, 2024 | 7:31 PM IST

संबंधित पोस्ट