facebookmetapixel
अगर आपने SBI YONO ऐप में आधार अपडेट नहीं किया तो क्या होगा? जानें पूरी सच्चाईEmmvee Photovoltaic IPO की फ्लैट लिस्टिंग, निवेशकों को नहीं मिला लिस्टिंग गेन; शेयर ₹217 पर लिस्ट₹20 लाख की कारें धड़ाधड़ बिक रही हैं… भारतीय कर रहे धुआंधार खरीदारी, क्या है वजह?PhysicsWallah Share: ₹145 पर लिस्टिंग के बाद 12% उछला, प्रॉफिट बुक करना सही रहेगा या लॉन्ग टर्म के लिए करें होल्ड?JioFinance ऐप लाया नया फीचर, अब एक जगह ट्रैक कर सकेंगे अपना पूरा फाइनैंस150 नई स्कीमें! आखिर क्यों पैसिव फंड्स पर इतने आक्रामक हो गए म्युचुअल फंड हाउस?Tata Stock समेत इन दो शेयरों पर ब्रोकरेज बुलिश, ₹8,200 तक के दिए टारगेट्सउत्तराखंड सरकार को तीन महीने में कॉर्बेट रिजर्व सुधारने का SC का आदेशDelhi AQI: वायु गुणवत्ता पर SC की सख्त नजर, दिल्ली सरकार से दो दिन में जवाब तलबStock Market Update: शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत, सेंसेक्स 200 से ज्यादा अंक टूटा; निफ्टी 26 हजार के नीचे

FAME II सब्सिडी का दिखने लगा EV पर असर, TVS ने 17,000-20,000 रुपये तक बढ़ाए IQube के दाम

Last Updated- June 01, 2023 | 4:43 PM IST
Electric two-wheeler sales jump as FAME-2 subsidy cut has little effect

सरकार द्वारा FAME II सब्सिडी में कटौती की वजह से टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor Company) ने अपने इलेक्ट्रिक वाहन TVS IQube के दाम 17,000 रुपये से लेकर 20,000 रुपये तक बढ़ा दिए हैं। TVS IQube के अलग-अलग वेरिएंट के हिसाब से इनके दाम में बढ़ोतरी की गई है। TVS Motor की तरफ से दाम बढ़ाने का यह ऐलान सॉफ्टबैंक समर्थित ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) और एथर एनर्जी (Ather Energy) की तरफ से भी दाम बढ़ाने के निर्णय के बाद आया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ओला इलेक्ट्रिक अपने S1 और S1 Pro मॉडल में 15,000 रुपये का इजाफा करेगी। TVS Motor Company के डायरेक्टर और सीईओ के.एन.राधाकृष्णन ने कहा कि ‘TVS Motor देश में EV ट्रांसफॉर्मेशन के मामले में सबसे आगे है। TVS iQube की पिछले वित्त वर्ष में 1,00,000 यूनिट से ज्यादा की रिकॉर्ड बिक्री हुई, जो इस और इशारा करता है कि कंपनी की ग्राहक कम्युनिटी काफी मजबूत है। उन्होंने कहा कि मई 2023 में, TVS iQube ने 20,000 यूनिट्स की रिटेल बिक्री को पार कर लिया और 30,000 से अधिक यूनिट्स के ऑर्डर मिले हुए हैं।

उन्होंने कहा कि FAME II अगली कुछ तिमाहियों में धीरे-धीरे कम हो जाएगा। TVS Motor देश में दोपहिया वाहनों में इलेक्ट्रीफिकेशन और ग्रीन एनर्जी पैठ बढ़ाने के लिए बढ़िया मूल्य पर आकर्षक प्रोडक्ट ऑप्शन्स पेश करती रहेगी। उन्होंने कहा, ‘TVS Motor अपने ग्राहकों का विशेष ध्यान रखती है ऐसे में कंपनी TVS iQube के उन ग्राहकों के लिए एक लॉयल्टी बेनिफिट प्रोग्राम की पेशकश करेगी जिन्होंने इस साल 20 मई तक बुकिंग की है। ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि फेम II सब्सिडी में संशोधन के बाद लागत के बोझ को कम किया जा सके। इसके अलावा, नए ग्राहक भी 1 जून, 2023 से शुरू हो रही नई वाहन बुकिंग पर नई कीमतों का लाभ उठा सकते हैं और इसके लिए उन्हें FAME II संशोधन का पूरा बोझ वहन नहीं करना पड़ेगा।

Also read: Apple Stores ने भारत में एक महीने में की 25-25 करोड़ की कमाई!

सरकार ने लगभग 10,000 करोड़ रुपये के खर्च के साथ 10 लाख इलेक्ट्रिक दोपहिया, 5 लाख तिपहिया, 55,000 चार पहिया और 7,000 बसों की कीमतों में सपोर्ट देने के लिए 2019 में FAME II सब्सिडी शुरू की थी। इसके बाद, सबसे पहले, Hero Electric और Okinawa Autotech जैसे मैन्युफैक्चरर कथित रूप से न्यूनतम स्थानीयकरण मानदंडों (minimum localization norms) का उल्लंघन करने के लिए जांच के दायरे में आ गए।

TVS, Ola Electric, Ather और Hero MotoCorp जैसी कंपनियां कथित तौर पर FAME-II सब्सिडी लाभ का दावा करने के लिए अपनी कीमतें कम रख रही थीं। इसके बाद, सरकार ने इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के एक्स-फैक्ट्री मूल्य के प्रोत्साहन को पहले के 40 प्रतिशत से घटाकर 15 प्रतिशत कर दिया। इसके अलावा, मांग प्रोत्साहन (demand incentive) को भी 15,000 रुपये प्रति किलोवाट घंटा (kwh) से घटाकर 10,000 रुपये प्रति kwh कर दिया गया।

Also read: 3 कंपनियों के शेयर बेचेगा Adani Group, 3.5 अरब डॉलर जुटाने की है योजना

TVS Motor Company के सीनियर वाइस प्रसिडेंट मनु सक्सेना ने कहा कि इलेक्ट्रिफिकेशन जर्नी को स्थायी तरीके से आगे बढ़ाने और हमारे ग्राहक को सबसे आगे रखने की दिशा में, FAME II संशोधन के बाद 1 जून, 2023 से TVS iQube की कीमतों में वृद्धि 17,000 रुपये से 22,000 रुपये के बीच होगी ये कीमतें TVS iQube के वेरिएंट के हिसाब से अलग -अलग होंगी। TVS Motor अपने उन ग्राहकों को अतिरिक्त लॉयल्टी बेनिफिट (additional loyalty benefit) भी दे रही है, जिन्होंने 20 मई, 2023 से पहले प्री-बुकिंग की है। इस बारे में पूरी डिटेल जल्द ही हमारी वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।’

First Published - June 1, 2023 | 4:43 PM IST

संबंधित पोस्ट