अमेरिका की रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) की रिपोर्ट में धोखाधड़ी के आरोप के बाद समूह (Adani Group) ने काफी नुकसान झेला है। अब इसकी भरपाई के लिए उद्योगपति गौतम अदाणी (Gautam Adani) का समूह संस्थागत निवेशकों को इक्विटी शेयर बिक्री के माध्यम से करीब 3 अरब डॉलर जुटाना की योजना बना रहा है।
अदाणी एंटरप्राइजेज, समूह की प्रमुख फर्म, और अदाणी ट्रांसमिशन के बोर्ड पहले ही योग्य संस्थागत निवेशकों को शेयर बिक्री के माध्यम से 21,000 करोड़ रुपये (2.5 बिलियन डॉलर से अधिक) तक जुटाने की मंजूरी दे चुके हैं। सूत्रों ते अनुसार, अदाणी ग्रीन एनर्जी का बोर्ड भी अगले कुछ हफ्तों में $ 1 बिलियन जुटाने के लिए मंजूरी दे सकता है।
बोर्ड की मंजूरी के बाद अदाणी इंटरप्राइजेज और अदाणी ट्रांसमिशन ने शेयरधारक की मंजूरी मांगी है। रिपोर्ट के मुताबिक, अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (Adani Green Energy Limited) का निदेशक मंडल इसे मंजूरी देने के लिए जून के पहले या दूसरे हफ्ते में बैठक कर सकता है।
ऐसा करके समूह कुल 3.5 अरब डॉलर की फंडिंग कर सकता है। इसके जरिए समूह अपना पूंजीगत व्यय जरूरतों को पूरा कर सकेगा। यह प्रक्रिया सितंबर तिमाही में पूरी होने की संभावना है।
सूत्रों ने कहा कि यूरोप और मिडिल ईस्ट के निवेशकों ने इसमें काफी दिलचस्पी दिखाई है।
GQG Partners, जिसने मार्च में अदाणी समूह की चार कंपनियों में 1.9 बिलियन डॉलर का निवेश किया था, वह भी इसमें शामिल हो सकता है।