facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

3 कंपनियों के शेयर बेचेगा Adani Group, 3.5 अरब डॉलर जुटाने की है योजना

Last Updated- June 01, 2023 | 10:42 AM IST
Shares of this company of Adani Group have given 800% return, now there will be a deal worth Rs 3,000 crore with Reliance Power Adani Group की इस कंपनी के शेयरों ने दिया है 800% रिटर्न, अब Reliance Power के साथ होगी 3,000 करोड़ की डील

अमेरिका की रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) की रिपोर्ट में धोखाधड़ी के आरोप के बाद समूह (Adani Group) ने काफी नुकसान झेला है। अब इसकी भरपाई के लिए उद्योगपति गौतम अदाणी (Gautam Adani) का समूह संस्थागत निवेशकों को इक्विटी शेयर बिक्री के माध्यम से करीब 3 अरब डॉलर जुटाना की योजना बना रहा है।

अदाणी एंटरप्राइजेज, समूह की प्रमुख फर्म, और अदाणी ट्रांसमिशन के बोर्ड पहले ही योग्य संस्थागत निवेशकों को शेयर बिक्री के माध्यम से 21,000 करोड़ रुपये (2.5 बिलियन डॉलर से अधिक) तक जुटाने की मंजूरी दे चुके हैं। सूत्रों ते अनुसार, अदाणी ग्रीन एनर्जी का बोर्ड भी अगले कुछ हफ्तों में $ 1 बिलियन जुटाने के लिए मंजूरी दे सकता है।

बोर्ड की मंजूरी के बाद अदाणी इंटरप्राइजेज और अदाणी ट्रांसमिशन ने शेयरधारक की मंजूरी मांगी है। रिपोर्ट के मुताबिक, अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (Adani Green Energy Limited) का निदेशक मंडल इसे मंजूरी देने के लिए जून के पहले या दूसरे हफ्ते में बैठक कर सकता है।

ऐसा करके समूह कुल 3.5 अरब डॉलर की फंडिंग कर सकता है। इसके जरिए समूह अपना पूंजीगत व्यय जरूरतों को पूरा कर सकेगा। यह प्रक्रिया सितंबर तिमाही में पूरी होने की संभावना है।

सूत्रों ने कहा कि यूरोप और मिडिल ईस्ट के निवेशकों ने इसमें काफी दिलचस्पी दिखाई है।

GQG Partners, जिसने मार्च में अदाणी समूह की चार कंपनियों में 1.9 बिलियन डॉलर का निवेश किया था, वह भी इसमें शामिल हो सकता है।

First Published - June 1, 2023 | 10:42 AM IST

संबंधित पोस्ट