कंपनियां

Facebook और Instagram ने 2023 की तीसरी तिमाही में कमाए 14 अरब डॉलर

कैलिफोर्निया स्थित फेसबुक और इंस्टाग्राम की मूल कंपनी मेटा प्लैटफ़ॉर्म्स इंक ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने अक्टूबर-दिसंबर की अवधि में 14 अरब डॉलर या प्रति शेयर 5.33 डॉलर कमाए।

Published by
भाषा   
Last Updated- February 02, 2024 | 1:14 PM IST

फेसबुक और इंस्टाग्राम ने 2023 में तीसरी तिमाही में 14 अरब डॉलर यानी प्रति शेयर 5.33 डॉलर कमाए। कैलिफोर्निया स्थित फेसबुक और इंस्टाग्राम की मूल कंपनी मेटा प्लैटफ़ॉर्म्स इंक ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने अक्टूबर-दिसंबर की अवधि में 14 अरब डॉलर या प्रति शेयर 5.33 डॉलर कमाए। यह एक साल पहले के 4.65 अरब डॉलर या 1.76 डॉलर प्रति शेयर से अधिक है।

राजस्व सालाना आधार पर 25 प्रतिशत बढ़कर 40.11 अरब डॉलर हो गया। यह एक साल पहले 32.17 अरब डॉलर था।

मेटा प्लैटफ़ॉर्म्स इंक ने एक बयान में कहा, ‘‘ यह हमारी कंपनी के लिए एक महत्वपूर्ण वर्ष था। हमने अपने परिचालन अनुशासन को बढ़ाया, अपनी उत्पाद प्राथमिकताओं में मजबूती से लागू किया और हमारी सेवाओं पर भरोसा करने वाले व्यवसायों के लिए विज्ञापन प्रदर्शन में सुधार किया।’’

First Published : February 2, 2024 | 1:13 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)