facebookmetapixel
भारत की चीन को टक्कर देने की Rare Earth योजनानेपाल में हिंसा और तख्तापलट! यूपी-नेपाल बॉर्डर पर ट्रकों की लंबी लाइन, पर्यटक फंसे; योगी ने जारी किया अलर्टExpanding Cities: बढ़ रहा है शहरों का दायरा, 30 साल में टॉप-8 सिटी में निर्मित क्षेत्रफल बढ़कर हुआ दोगुनाबॉन्ड यील्ड में आई मजबूती, अब लोन के लिए बैंकों की ओर लौट सकती हैं कंपनियां : SBIअगस्त में Equity MF में निवेश 22% घटकर ₹33,430 करोड़ पर आया, SIP इनफ्लो भी घटाचुनाव से पहले बिहार को बड़ी सौगात: ₹7,616 करोड़ के हाईवे और रेलवे प्रोजेक्ट्स मंजूरBYD के सीनियर अधिकारी करेंगे भारत का दौरा, देश में पकड़ मजबूत करने पर नजर90% डिविडेंड + ₹644 करोड़ के नए ऑर्डर: Navratna PSU के शेयरों में तेजी, जानें रिकॉर्ड डेट और अन्य डिटेल्समद्रास HC ने EPFO सर्कुलर रद्द किया, लाखों कर्मचारियों की पेंशन बढ़ने का रास्ता साफFY26 में भारत की GDP 6.5 फीसदी से बढ़ाकर 6.9 फीसदी हो सकती है: Fitch

EQS SUV 580: मर्सिडीज ईक्यूएस एसयूवी 580 भारत में बनेगी

मर्सिडीज बेंज इंडिया करेगी ईक्यूएस एसयूवी 580 का भारत में विनिर्माण, 1.4 करोड़ रुपये होगी कीमत

Last Updated- September 16, 2024 | 10:12 PM IST
Mercedes-Benz

जर्मनी की लक्जरी कार विनिर्माता मर्सिडीज बेंज इंडिया अब अमेरिका के टस्कालोसा संयंत्र के अलावा सिर्फ भारत में अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी ईक्यूएस एसयूवी 580 का विनिर्माण करेगी। कंपनी को भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग दिख रही है।

हालांकि, यह पहला इलेक्ट्रिक वाहन नहीं है, जिसे मर्सिडीज भारत में बनाने वाली है। कंपनी पिछले 18 महीनों से यहां ईक्यूएस सिडैन बना रही है और अब तक करीब 500 गाड़ियां भी बेच चुकी है।

ईक्यूएस एसयूवी 580 फिलहाल भारत में उपलब्ध नहीं है। 122 किलोवॉट बैटरी वाली और एक बार चार्ज होने पर 809 किलोमीटर तक फर्राटा भरने वाली गाड़ी की कीमत 1.4 करोड़ रुपये होगी।

मर्सिडीज बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्य अधिकारी संतोष अय्यर ने कहा कि उन्हें लगता है कि ईक्यूएस श्रेणी का पूरा पोर्टफोलिया-सिडैन और एसयूवी के होने से बिक्री को बढ़ावा मिलेगा और ग्राहक को अधिक विकल्प प्रदान करने में भी मदद मिलेगी। अय्यर ने कहा कि ईक्यूएस एसयूवी इस साल कंपनी द्वारा पेश की गई तीसरी लक्जरी ईवी है।

अय्यर ने कहा, ‘मर्सिडीज बेंज साल 2024 में 200 करोड़ रुपये के अतिरिक्त निवेश के साथ भारतीय बाजार के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है, जिसमें विनिर्माण परिचालन, नए उत्पाद स्टार्टअप और विनिर्माण प्रक्रियाओं का डिजिटाइजेशन शामिल है। ईक्यूएस एसयूवी के स्थानीयकरण से हमारी स्थानीय दक्षता दिखती है, जो भारतीय ग्राहकों के लिए मूल्य बनाती है और सरकार की महत्त्वाकांक्षी मेक इन इंडिया दृष्टिकोण का भी समर्थन करती है।’

इस लिहाज से मर्सिडीज का भारत में विनिर्माण क्षमता में रुल निवेश 3,000 करोड़ रुपये हो गया है। जर्मनी की लक्जरी कार विनिर्माता कंपनी के पास छह ईवी है। इनमें ईक्यूए एसयूवी, ईक्यूबी एसयूवी, ईक्यूई एसयूवी, ईक्यूएस एसयूवी, ईक्यूएस 580 सिडैन और अल्ट्रा लक्जरी मर्सिडीज मेबैक ईक्यूएस 680 एसयूवी शामिल है।

First Published - September 16, 2024 | 10:12 PM IST

संबंधित पोस्ट