आयशर मोटर्स और बाइक निर्माता बुलेट की इकाई रॉयल इनफील्ड घरेलू और अंतरराष्ट्रीय ग्राहकों को ध्यान में रख कर नए यूनिट कंस्ट्रक्शन इंजन (यूसीई) वाली मोटरसाइकिलें बाजार में उतारेगी।
इस इंजन से तेल की खपत में 10 फीसदी की कमी होगी। रॉयल इनफील्ड की 350 सीसी क्षमता वाली नई थंडरबर्ड टि्वनस्पार्क मोटरसाइकिल चेन्नई में लांच की गई। चेन्नई में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 103,000 रुपये है।
आयशर मोटर्स के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी सिद्धार्थ लाल ने कहा कि टि्वन पार्क प्लग प्रौद्योगिकी इंजन कन्सोल का हिस्सा है और इसे किसी अलग पेटेंट की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा, ‘यह पहली बार नहीं है जब कोई ऐसा कर रहा है। यह कई वर्षों से होता रहा है।’ लाल की यह प्रतिक्रिया उस वक्त आई है जब यात्री सेगमेंट की बाइक निर्माता बजाज ऑटो और टीवीएस मोटर कंपनी टि्वन पार्क प्रौद्योगिकी के लिए पेटेंट के हक को लेकर अदालती लड़ाई लड़ रही हैं।
दरअसल, इन इंजनों को नियमित मेंटेनेंस की जरूरत नहीं पड़ती है। कंपनी के मुख्य कार्यकारी आर. एल. रविचंद्रन ने बताया कि कंपनी नए इंजनों पर 25 करोड़ रुपये खर्च कर रही है। इसके अलावा अपने चेन्नई संयंत्र की निर्माण क्षमता बढ़ाकर 60,000 इकाई करने के लिए 25 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।