facebookmetapixel
Artemis 2 Mission: 1972 के बाद पहली बार फरवरी में अंतरिक्ष यात्री चंद्रमा के चारों ओर चक्कर लगाएंगेBMC Election 2026: जीत के बाद भाजपा के सामने शहर का नए सिरे से विकास और निवेश की चुनौती‘स्वामित्व योजना’ के तहत 3 लाख से अधिक गांवों का ड्रोन से हुआ सर्वे, 1.5 लाख गांवों में कार्ड भी वितरितनिजी इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने में केरल देश में अव्वल, चारपहिया सेगमेंट में भी बढ़तBudget 2026 से पहले नॉमिनल GDP ग्रोथ को रफ्तार, 10.5 फीसदी तक रहने का अनुमानअब एक ही मासिक स्टेटमेंट में दिखेगा फाइनेंस का पूरा हिसाब-किताब, SEBI-RBI करने जा रही बड़ी पहलJIO की लिस्टिंग और रिटेल कारोबार की तेज रफ्तार से रिलायंस की ग्रोथ को मिलेगा नया बूस्टस्मॉलकैप फंडों ने माइक्रोकैप शेयरों से बनाई दूरी, निवेश 2 फीसदी पर सिमटा; वेंचुरा की स्टडी में खुलासाCII सर्वे: उद्योगों का भरोसा पांच तिमाही के उच्च स्तर पर, मांग और निवेश को मिला बलविश्व आर्थिक मंच की 56वीं वार्षिक बैठक में चमकेगी भारत की विकास गाथा, दुनिया देखेगी ग्रोथ इंजन का दम

मिश्रित उपयोग वाले रियल एस्टेट पर जोर

Last Updated- December 11, 2022 | 7:47 PM IST

बीएस बातचीत

टाटा संस की रियल एस्टेट इकाई टाटा रियल्टी ऐंड इन्फ्रास्ट्रक्चर (टीआरआईएल) ने देश में वाणिज्यिक संपत्तियों के विकास एवं अधिग्रहण के लिए इस सप्ताह के आरंभ में कनाडा के सबसे बड़े पेंशन फंड मैनेजर कनाडा पेंशन प्लान इन्वेस्टमेंट बोर्ड (सीपीपी इन्वेस्टमेंट्स) के साथ संयुक्त उद्यम समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। टीआरआईएल और टाटा हाउसिंग डेवलपमेंट कंपनी के प्रबंध निदेशक संजय दत्त ने राघवेंद्र कामत से बातचीत में इस संयुक्त उद्यम की योजनाओं और रियल एस्टेट क्षेत्र के परिदृश्य पर विस्तृत चर्चा की। पेश हैं मुख्य अंश:
टाटा रियल्टी के साथ संयुक्त उद्यम में सीपीपी इन्वेस्टमेंट्स ने कितने निवेश की प्रतिबद्धता जताई है?
सीपीपी इन्वेस्टमेंट्स ने 1,000 करोड़ रुपये की वृद्धिशील पूंजी के लिए और हमने भी उतनी ही रकम के लिए प्रतिबद्धता जताई है। यह रकम नए भूखंडों के लिए होगी।
आपकी रीट योजनाओं को इस प्लेटफॉर्म से कितनी रफ्तार मिलेगी?
नई परियोजनाओं के निर्माण पर 2,000 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे और मौजूदा परियोजनाओं के अधिग्रहण के लिए अतिरिक्त रकम होगी। हमारे पास फिलहाल 75 लाख वर्ग फुट और 1.4 करोड़ वर्ग फुट विकास एवं डिजाइन की विभिन्न चरणों वाली परियोजनाओं का पोर्टफोलिया है। अतिरिक्त 1 करोड़ वर्ग फुट के लिए 2,000 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। कुल मिलाकर पोर्टफोलियो 3.2 करोड़ वर्ग फुट का होगा। यदि आप उसमें तैयार परिसंपत्तियों को भी शामिल कर देते हैं तो सात साल में यह आंकड़ा 4.5 करोड़ वर्ग फुट का होगा।
संयुक्त उद्यम ऐसे समय में स्थापित किया जा रहा है जब वैश्विक महामारी की नई लहर आने की आशंका है। इस पर आप क्या कहेंगे?
वैश्विक स्तर पर रुझान बिल्कुल स्पष्ट है कि कर्मचारियों को स्वस्थ माहौल में काम करने की जरूरत है। हाइब्रिड संस्कृति भी महत्त्वपूर्ण है लेकिन केवल घर से काम करने का मॉडल विफल रहा है। कुछ ऐसे काम हैं जो दफ्तर में ही हो सकते हैं। हमारा मानना है कि रिटेल और वेलनेस में मिश्रित उपयोग वाली परियोजनाओं की आवश्यकता है और ऑफिस श्रेणी बेहतर करेगी। हम उस पर ध्यान केंद्रित करेंगे।
दो वाणिज्यिक रियल एस्टेट डेवलपरों में निवेश करने वाले निवेशक हितों के टकराव से कैसे निपटेंगे?
भारत शीर्ष आठ शहरों में सालाना 4 करोड़ वर्ग फुट ऑफिस स्पेस का बाजार है। यहां सभी डेवलपरों के लिए पर्याप्त गुंजाइशस है।
आगामी तिमाहियों के दौरान ऑफिस किराये और मांग की स्थिति कैसी रहेगी?
हमारा मानना है कि मांग में तेजी दिख रही है जिससे किराये में वृद्धि होगी लेकिन आपूर्ति में वृद्धि नहीं हुई है। खराब तरीके निर्मित दफ्तरों के लिए किरायेदार अपने अनुबंध खत्म कर रहे हैं और वे नए मकानों की ओर रुख कर रहे हैं।
पहले आप मॉल का निर्माण और बिक्री कर चुके हैं। क्या अब आप उससे पूरी तरह दूरी बरकरार रखेंगे?
हम अमृतसर और नागपुर में मॉल की बिक्री कर सकते हैं लेकिन हमने ऐसा कभी नहीं कहा कि हम शॉपिंग सेंटरों का निर्माण नहीं करेंगे। हम खुदरा श्रेणी में काम कर रहे हैं। हमारा मानना है कि मिश्रित उपयोग वाले केंद्र रियल एस्टेट डेवलपमेंट के मुकाबले बेहतर हैं। इसलिए हम केवल मॉल का निर्माण नहीं करेंगे।

First Published - April 18, 2022 | 1:21 AM IST

संबंधित पोस्ट