इमामी ने वित्त वर्ष 2008-2009 में अपना कारोबार 2500 करोड़ रुपये तक पहुंचाने का लक्ष्य बनाया है। इसके लिए कंपनी ने विस्तार की योजना बना ली है।
कंपनी रोजाना खपत वाली उपभोक्ता वस्तुओं (एफएमसीजी) के क्षेत्र में कई नए उत्पादों को बाजार में उतारेगी। कंपनी रियल एस्टेट, पेपर और बायोडीजल जैसे क्षेत्रों में भी अपने विस्तार की योजना बना रही है।
खाद्य तेल व्यापार को बढ़ाने के लिए समूह इसमें लगभग 250 करोड़ रुपये निवेश करने की योजना बना रहा है। इसके साथ ही कंपनी पाम ऑयल, सोया तेल और राइस ब्रान तेल के उत्पादन क्षेत्र में भी कदम रखने की तैयारी भी कर रही है।
एफएमसीजी में कंपनी हेयर के यर, बेबी के यर और पुरूष सौंदर्य उत्पादों की श्रेणी में लगभग 18 नए उत्पाद बाजार में उतारने वाली है।
कंपनी के निदेशक आदित्य अग्रवाल ने बताया कि कंपनी हल्दिया स्थित खाद्य तेल संयंत्र पर 250 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। नए तेलों के उत्पादन का काम अगले 6 महीनों में शुरू हो जाएगा।
शुरूआत में कंपनी इन खाद्य तेलों को बिस्कुट और चिप्स बनाने वाली कंपनियों को बेचेगी। बाद में इन तेलों को एक ब्रांड के रुप में बाजार में उतारा जाएगा।
खाद्य तेल संयंत्र में निवेश के बाद कंपनी हर दिन लगभग 800 टन पाल्म तेल, 600 टन सोया तेल और 200 टन राइस ब्रान तेल का उत्पादन करेगी। कंपनी की योजना खाद्य तेल बाजार में लगभग 10 फीसदी हिस्सेदारी हासिल करने की है।
भारत में हर साल लगभग 3000 टन खाद्य तेल का उत्पादन होता है और यह प्रत्येक वर्ष 30 फीसदी की दर से बढ़ रहा है। पास्ता, पिज्जा जैसी खाद्य सामग्रियों की बढ़ती मांग के कारण खाद्य तेल की मांग में भी जबरदस्त इजाफा हुआ है।
समूह एफएमससीजी में भी अपने विस्तार के लिए 220 करोड़ रुपये का निवेश करेगा। कंपनी की योजना पर्सनल केयर और हेल्थ केयर जैसे क्षेत्रों में अधिग्रहण करने की भी है।
कंपनी हेयर केयर, बेबी केयर और पुरूषों के लिए टैल्कम पाउडर, साबुन, शैंपू, लोशन, क्रीम और बच्चों के लिए बॉडी ऑयल भी बाजार में उतारेगी।
कंपनी हर साल लगभग 120 करोड़ रुपये का निवेश करती है और इसमें से 40 करोड़ रुपये नए उत्पादों के लांच पर खर्च किए जाते हैं।
साल 2005 में पुरूषों के लिए फेयर ऐंड हैंडसम क्रीम बाजार में उतारने के बाद कंपनी इस साल पुरूषों के लिए पूरी शृंखला हर बाजार में उतारने वाली है।
इसमें पुरूषों के लिए साबुन, शैंपू और डियोडरेंट जैसे उत्पाद होंगे। कंपनी महिलाओं के लिए ऐया कोई भी उत्पाद नहीं लाएगी।
अग्रवाल के मुताबिक महिलाओं के लिए बाजार में पहले से ही काफी ब्रांड मौजूद है इसलिए हम उनके लिए कोई उत्पाद नहीं लाने वाले हैं।