झंडु फार्मास्युटिकल के प्रमोटरों ने कंपनी को इमामी के अधिग्रहण से बचाने के लिए अपनी हिस्सेदारी बढ़ानी शुरू कर दी है।
उन्होंने बाजार से शेयर खरीदने शुरू कर दिए हैं। झंडु के प्रमोटर गिरीश पारिख और अजय पारिख ने कंपनी में अपने शेयर दो फीसदी और बढ़ा लिए हैं। अब कंपनी में पारिख परिवार के कुल 22 फीसदी शेयर हो गये हैं।
दरअसल कंपनी के प्रमोटर को हर साल लगभग 2 फीसदी तक हिस्सेदारी बढ़ाने की इजाजत होती है। इसी कानून के तहत इन दोनों ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी में 2 फीसदी का इजाफा किया है। इमामी ने हाल ही में कंपनी के दूसरे संस्थापक वैद्य परिवार से कंपनी के लगभग 24 फीसदी शेयर खरीद लिए थे। वैद्य परिवार के शेयर खरीदने के बाद इमामी ने 7,315 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से झंडु के 20 फीसदी शेयर खरीदने के लिए ओपन ऑफर दिया था।
इमामी के इस ऑफर के बदले नया ऑफर देने का आखिरी दिन सोमवार है। झंडु के शेयरों की कीमत ओपन ऑफर में दी गई कीमतों से बढ़कर 14,078 रुपये प्रतिशेयर पहुंच गई है।