रोजमर्रा के उपभोक्ता सामान की कोलकाता की कंपनी इमामी ने कहा है कि वह हीलियस लाइफ स्टाइल में बाकी 49.6 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी। हीलियस पुरुषों के ग्रूमिंग ब्रांड द मैन कंपनी की मालिक है। इस तरह इमामी को उसका पूरा मालिकाना मिल जाएगा। कोलकाता में बातचीत में इमामी के वाइस चेयरमैन और प्रबंध निदेशक हर्ष वी अग्रवाल ने ईशिता आयान दत्त को द मैन कंपनी को 1,000 करोड़ रुपये का ब्रांड बनाने की योजनाओं और भविष्य में ध्यान वाले क्षेत्रों के संबंध में बताया। प्रमुख अंश …
इस ब्रांड में अच्छी संभावनाएं हैं। पिछले साल हमने लगभग 180 करोड़ रुपये का राजस्व हासिल किया और अगले तीन साल में हम 500 करोड़ रुपये तक पहुंच सकते हैं। पांच से छह साल में इसे 1,000 करोड़ रुपये का ब्रांड बनाने का मोटा विचार है।
इसमें गुंजाइश और संभावना है। लेकिन हमारा ध्यान घरेलू बाजार पर अधिक रहेगा। यही वह जगह है जहां हमें काफी ज्यादा वृद्धि दिख रही है, क्योंकि पुरुषों की ग्रूमिंग वाला क्षेत्र कम पैठ वाली श्रेणी है। पुरुषों की ग्रूमिंग श्रेणी में किसी अग्रणी दमदार ब्रांड की भी साफ कमी है और यहीं पर द मैन कंपनी की मजबूत भूमिका निभानी है।
हम नए जमाने के ऑम्नीचैनल ब्रांड पर ध्यान दे रहे हैं, जो ऐसे डिजिटल-फर्स्ट हो सकते हैं जहां ई-कॉमर्स बाजार में प्रवेश करने का तरीका हो सकता है। आखिरकार सभी ब्रांडों को, विरासत के हों या नए जमाने के, ऑम्नीचैनल होना ही पड़ेगा। लेकिन हां, हमारा ध्यान नए जमाने के ब्रांड पर भी होने वाला है। अब तक हम लगभग पांच ऐसी कंपनियों और ब्रांडों में निवेश कर चुके है। आगे चलकर हम ऐसे और ज्यादा ब्रांडों में अवसरों की तलाश करेंगे और हमारी योजना ऐसे आठ से 10 मजबूत ब्रांडों में निवेश करने और दो से तीन साल में अपनी कंपनी के लिए पोर्टफोलियो बनाने की है।
द मैन कंपनी के अलावा एक अन्य कंपनी – ब्रिल (केश और त्वचा की देखभाल वाला ब्रांड) है, जिसमें हमारी पहले से ही खासी हिस्सेदारी है। इरादा इमामी के लिए पोर्टफोलियो बनाने का है। हमारे पास कोई निश्चित अवधि नहीं है, लेकिन अलग-अलग प्रवर्तकों के आधार पर हम देख रहे हैं कि यह इमामी पोर्टफोलियो का हिस्सा कैसे बन सकता है।
हमने जिन श्रेणियों में निवेश किया है, उनमें से एक है पालतू जानवरों की देखभाल। दूसरी है पोषण। स्वास्थ्य के लिए खाद्य एक अन्य ऐसी श्रेणी है, जिसमें बड़ी संभावनाएं हैं। व्यक्तिगत देखभाल और स्वास्थ्य देखभाल रोमांचक श्रेणियां हैं, जहां हम प्रीमियम और आला उत्पादों पर विचार कर रहे हैं। जैसे-जैसे हम आगे बढ़ रहे हैं, हम उपभोक्ता रुझानों के आधार पर श्रेणियों की पहचान करते रहते हैं।
अगर हमें सही कीमत पर सही मौका मिलता है, तो यह निश्चित रूप से हमारे लिए रुचि वाला क्षेत्र है। यह नए जमाने के ब्रांडों का क्षेत्र है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम पुराने ब्रांडों में अवसरों की तलाश नहीं कर रहे हैं।
इमामी के मामले में अधिग्रहण के तरीके से हम काफी खुश हैं। यह अतीत में हमारे विकास के महत्वपूर्ण स्तंभों में से एक है और भविष्य के लिए भी, मैं इसे विकास के लिए महत्वपूर्ण स्तंभ के रूप में देखता हूं।