facebookmetapixel
दूध के साथ फ्लेवर्ड दही फ्री! कहानी क्विक कॉमर्स की जो बना रहा नए ब्रांड्स को सुपरहिटWeather Update Today: उत्तर भारत में ठंड की लहर! IMD ने जारी किया कोहरा-बारिश का अलर्ट67% चढ़ सकता है सिर्फ ₹150 का शेयर, Motilal Oswal ने शुरू की कवरेज; BUY की दी सलाहअमेरिका का सख्त कदम, 13 देशों के लिए $15,000 तक का वीजा बॉन्ड जरूरीवेनेजुएला के तेल उद्योग पर अमेरिका की नजर: ट्रंप बोले- अमेरिकी कंपनियों को मिल सकती है सब्सिडीस्टॉक स्प्लिट का ऐलान: इस रियल्टी कंपनी के शेयर 15 जनवरी से होंगे स्प्लिट, जानें डिटेलStock Market Update: हैवीवेट शेयरों में बिकवाली से बाजार की कमजोर शुरुआत, सेंसेक्स 340 अंक गिरा; निफ्टी 26,200 के पासStocks To Watch Today: ONGC से Adani Power तक, आज बाजार में इन स्टॉक्स पर रहेगी नजरमजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटा

Emami खरीदेगी ‘The Man Company’ की शेष हिस्सेदारी, MD ने कहा- 8 से 10 मजबूत ब्रांडों में निवेश करने का इरादा

'हम नए जमाने के ऑम्नीचैनल ब्रांड पर ध्यान दे रहे हैं, जो ऐसे डिजिटल-फर्स्ट हो सकते हैं जहां ई-कॉमर्स बाजार में प्रवेश करने का तरीका हो सकता है।'

Last Updated- September 09, 2024 | 6:38 AM IST
Emami will buy the remaining stake of 'The Man Company', MD said - intention to invest in 8 to 10 strong brands Emami खरीदेगी 'The Man Company' की शेष हिस्सेदारी, MD ने कहा- 8 से 10 मजबूत ब्रांडों में निवेश करने का इरादा
Harsha V Agarwal, vice chairman and managing director, Emami

रोजमर्रा के उपभोक्ता सामान की कोलकाता की कंपनी इमामी ने कहा है कि वह हीलियस लाइफ स्टाइल में बाकी 49.6 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी। हीलियस पुरुषों के ग्रूमिंग ब्रांड द मैन कंपनी की मालिक है। इस तरह इमामी को उसका पूरा मालिकाना मिल जाएगा। कोलकाता में बातचीत में इमामी के वाइस चेयरमैन और प्रबंध निदेशक हर्ष वी अग्रवाल ने ईशिता आयान दत्त को द मैन कंपनी को 1,000 करोड़ रुपये का ब्रांड बनाने की योजनाओं और भविष्य में ध्यान वाले क्षेत्रों के संबंध में बताया। प्रमुख अंश …

द मैन कंपनी को आगे बढ़ाने की आपकी क्या योजना है?

इस ब्रांड में अच्छी संभावनाएं हैं। पिछले साल हमने लगभग 180 करोड़ रुपये का राजस्व हासिल किया और अगले तीन साल में हम 500 करोड़ रुपये तक पहुंच सकते हैं। पांच से छह साल में इसे 1,000 करोड़ रुपये का ब्रांड बनाने का मोटा विचार है।

क्या इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ले जाने की कोई योजना है?

इसमें गुंजाइश और संभावना है। लेकिन हमारा ध्यान घरेलू बाजार पर अधिक रहेगा। यही वह जगह है जहां हमें काफी ज्यादा वृद्धि दिख रही है, क्योंकि पुरुषों की ग्रूमिंग वाला क्षेत्र कम पैठ वाली श्रेणी है। पुरुषों की ग्रूमिंग श्रेणी में किसी अग्रणी दमदार ब्रांड की भी साफ कमी है और यहीं पर द मैन कंपनी की मजबूत भूमिका निभानी है।

क्या आप डी2सी क्षेत्र में अधिग्रहण पर ध्यान दे रह हैं?

हम नए जमाने के ऑम्नीचैनल ब्रांड पर ध्यान दे रहे हैं, जो ऐसे डिजिटल-फर्स्ट हो सकते हैं जहां ई-कॉमर्स बाजार में प्रवेश करने का तरीका हो सकता है। आखिरकार सभी ब्रांडों को, विरासत के हों या नए जमाने के, ऑम्नीचैनल होना ही पड़ेगा। लेकिन हां, हमारा ध्यान नए जमाने के ब्रांड पर भी होने वाला है। अब तक हम लगभग पांच ऐसी कंपनियों और ब्रांडों में निवेश कर चुके है। आगे चलकर हम ऐसे और ज्यादा ब्रांडों में अवसरों की तलाश करेंगे और हमारी योजना ऐसे आठ से 10 मजबूत ब्रांडों में निवेश करने और दो से तीन साल में अपनी कंपनी के लिए पोर्टफोलियो बनाने की है।

क्या आप ऐसे ब्रांडों या कंपनियों के अधिग्रहण पर विचार करेंगे, जहां आपने रणनीतिक निवेश किया हुआ है?

द मैन कंपनी के अलावा एक अन्य कंपनी – ब्रिल (केश और त्वचा की देखभाल वाला ब्रांड) है, जिसमें हमारी पहले से ही खासी हिस्सेदारी है। इरादा इमामी के लिए पोर्टफोलियो बनाने का है। हमारे पास कोई निश्चित अवधि नहीं है, लेकिन अलग-अलग प्रवर्तकों के आधार पर हम देख रहे हैं कि यह इमामी पोर्टफोलियो का हिस्सा कैसे बन सकता है।

विकास की ये श्रेणियां कौन-सी हैं?

हमने जिन श्रेणियों में निवेश किया है, उनमें से एक है पालतू जानवरों की देखभाल। दूसरी है पोषण। स्वास्थ्य के लिए खाद्य एक अन्य ऐसी श्रेणी है, जिसमें बड़ी संभावनाएं हैं। व्यक्तिगत देखभाल और स्वास्थ्य देखभाल रोमांचक श्रेणियां हैं, जहां हम प्रीमियम और आला उत्पादों पर विचार कर रहे हैं। जैसे-जैसे हम आगे बढ़ रहे हैं, हम उपभोक्ता रुझानों के आधार पर श्रेणियों की पहचान करते रहते हैं।

तो स्वास्थ्य से जुड़े खाद्य में अधिग्रहण के जरिये आएंगे?

अगर हमें सही कीमत पर सही मौका मिलता है, तो यह निश्चित रूप से हमारे लिए रुचि वाला क्षेत्र है। यह नए जमाने के ब्रांडों का क्षेत्र है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम पुराने ब्रांडों में अवसरों की तलाश नहीं कर रहे हैं।

इमामी के लिए अधिग्रहण विकास की रणनीति रही है। वे किस तरफ फले-फूले हैं?

इमामी के मामले में अधिग्रहण के तरीके से हम काफी खुश हैं। यह अतीत में हमारे विकास के महत्वपूर्ण स्तंभों में से एक है और भविष्य के लिए भी, मैं इसे विकास के लिए महत्वपूर्ण स्तंभ के रूप में देखता हूं।

First Published - September 9, 2024 | 6:38 AM IST

संबंधित पोस्ट