facebookmetapixel
Infosys Q3FY26 Results: मुनाफा 2% घटकर ₹6,654 करोड़ पर आया, कंपनी ने रेवेन्यू गाइडेंस 3 से 3.5% तक बढ़ायानिवेशक कैसे बनाएं दमदार पोर्टफोलियो? एसेट एलोकेशन और री-बैलेंसिंग की समझ लें बारीकियांFY26 में 7.5–7.8% की रफ्तार से बढ़ेगी भारतीय अर्थव्यवस्था: डेलॉयट का अनुमानDemerger के बाद पहली बार Siemens Energy दे रही डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट घोषितBudget Trivia: भारत में इस वित्त मंत्री ने पेश किया था बजट, बाद में बना पाकिस्तान का PMQ3 results: यूनियन बैंक के नतीजे बेहतर, मुनाफा ₹5,000 करोड़ के पारTata Stock Alert: Q3 में दिखा सुधार, फिर भी ब्रोकरेज क्यों बोले- बेचकर निकल जाओ?जनवरी में बाजार की हालत खराब, निफ्टी 500 के 70% शेयर टूटे; आगे क्या करें निवेशक?रूस से तेल खरीद में भारत पिछड़ा, दिसंबर में तुर्किये ने छीना दूसरा स्थानरिकॉर्ड हाई के करीब दिग्गज Bank स्टॉक, ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट प्राइस; कहा- बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद

इमामी भी चली अब विदेशी अधिग्रहण की राह पर

Last Updated- December 07, 2022 | 2:44 PM IST

दैनिक उपभोक्ता सामान (एफएमसीजी) की निर्माता कंपनी इमामी लिमिटेड ब्रिटेन और दक्षिण अफ्रीका में निजी और स्वास्थ्य क्षेत्र की कंपनियों के अधिग्रहण पर ध्यान केंद्रित कर रही है।


झंडु फार्मास्युटिकल्स के शेयरधारकों के लिए 7,315 रुपये प्रति शेयर के ओपन ऑफर लाने के लिए कंपनी अब सेबी की मंजूरी का इंतजार कर रही है। इमामी ने हाल में झंडु फार्मास्युटिकल वर्क्स लिमिटेड में अपनी हिस्सेदारी 4 फीसदी से बढ़ा कर 27.5 फीसदी की है।

कंपनी अधिग्रहण लक्ष्यों को ध्यान में रख कर अपनी उधारी सीमा भी बढ़ा कर 500 करोड़ रुपये कर रही है। कंपनी को वित्तीय वर्ष 2009 में बिक्री में 20-25 फीसदी का इजाफा होने की संभावना है और उसने साल के दौरान ब्रांड निर्माण और उत्पाद विकास पर 150 करोड़ रुपये का निवेश करने की भी योजना बनाई है। 2007-08 में कंपनी की बिक्री 585 करोड़ रुपये की रही। कंपनी के निदेशक आदित्य अग्रवाल ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में बताया, ‘ब्रांडों के निर्माण और विस्तार एवं नए उत्पादों के लॉन्च से बिक्री में इजाफा होगा।’

कंपनी ने 2009 तक खाद्य तेल ब्रांडों को उतारने की भी योजना बनाई है। फिलहाल यह विभिन्न उद्योगों को थोक में खाद्य तेल की बिक्री करती है। इमामी ने इस साल खाद्य तेल के कारोबार में उतरने के लिए पश्चिम बंगाल के हल्दिया में अपने संयंत्र पर 250 करोड़ रुपये का निवेश किया है। इस संयंत्र में पाम ऑयल, सोया तेल और धान की भूसी से तेल का उत्पादन किया जाएगा।

कंपनी की योजना के मुताबिक इस संयंत्र में रोजाना 300 टन बायो-डीजल और 1,000 टन पाम ऑयल का उत्पादन किया जाएगा। कंपनी दिसंबर तक इस संयंत्र में सोया और धान की भूसी से तेल का उत्पादन शुरू कर देगी। खाद्य तेल में निवेश से कंपनी रोजाना 800 टन पाम ऑयल, 600 टन सोया तेल और 200 टन धान की भूसी से तेल का उत्पादन सुनिश्चित करेगी।

First Published - August 2, 2008 | 12:50 AM IST

संबंधित पोस्ट