facebookmetapixel
अक्टूबर में निर्यात 11.8% घटकर 34.38 अरब डॉलर रहा; व्यापार घाटा बढ़कर 41.68 अरब डॉलर पर पहुंचाटैक्स सिस्टम में होगा ऐतिहासिक बदलाव! नए इनकम टैक्स कानून के तहत ITR फॉर्म जनवरी से होंगे लागूक्या पेंशनर्स को अब DA और दूसरे लाभ नहीं मिलेंगे? सरकार ने वायरल मैसेज की बताई सच्चाईदुबई से जुड़े Forex Scam का पर्दाफाश; निजी बैंक कर्मचारी समेत 3 गिरफ्तारIncome Tax: फ्रीलांसर्स और पार्ट-टाइम जॉब से कमाई करने वालों पर टैक्स को लेकर क्या नियम है?Groww की पैरेंट कंपनी का वैल्यूएशन ₹1 लाख करोड़ पार, शेयर इश्यू प्राइस से 78% उछलाबिहार में NDA की जीत से बदला मार्केट मूड! मोतीलाल ओसवाल ने कहा- ब्रांड मोदी बरकरार, शॉर्ट टर्म में दिखेगी तेजीUS Visa Bulletin December 2025: भारतीयों के लिए जरूरी खबर, EB-5 में भारतीयों की ग्रीन कार्ड वेटिंग हुई कम!सालभर में ₹150 से ₹5,087 तक पहुंचा ये शेयर, 18 नवंबर को देने जा रहा बोनस₹200 से कम कीमत वाले 4 स्टॉक्स पर मोतीलाल ओसवाल की BUY रेटिंग, 31% तक मिल सकता है रिटर्न

इमामी भी चली अब विदेशी अधिग्रहण की राह पर

Last Updated- December 07, 2022 | 2:44 PM IST

दैनिक उपभोक्ता सामान (एफएमसीजी) की निर्माता कंपनी इमामी लिमिटेड ब्रिटेन और दक्षिण अफ्रीका में निजी और स्वास्थ्य क्षेत्र की कंपनियों के अधिग्रहण पर ध्यान केंद्रित कर रही है।


झंडु फार्मास्युटिकल्स के शेयरधारकों के लिए 7,315 रुपये प्रति शेयर के ओपन ऑफर लाने के लिए कंपनी अब सेबी की मंजूरी का इंतजार कर रही है। इमामी ने हाल में झंडु फार्मास्युटिकल वर्क्स लिमिटेड में अपनी हिस्सेदारी 4 फीसदी से बढ़ा कर 27.5 फीसदी की है।

कंपनी अधिग्रहण लक्ष्यों को ध्यान में रख कर अपनी उधारी सीमा भी बढ़ा कर 500 करोड़ रुपये कर रही है। कंपनी को वित्तीय वर्ष 2009 में बिक्री में 20-25 फीसदी का इजाफा होने की संभावना है और उसने साल के दौरान ब्रांड निर्माण और उत्पाद विकास पर 150 करोड़ रुपये का निवेश करने की भी योजना बनाई है। 2007-08 में कंपनी की बिक्री 585 करोड़ रुपये की रही। कंपनी के निदेशक आदित्य अग्रवाल ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में बताया, ‘ब्रांडों के निर्माण और विस्तार एवं नए उत्पादों के लॉन्च से बिक्री में इजाफा होगा।’

कंपनी ने 2009 तक खाद्य तेल ब्रांडों को उतारने की भी योजना बनाई है। फिलहाल यह विभिन्न उद्योगों को थोक में खाद्य तेल की बिक्री करती है। इमामी ने इस साल खाद्य तेल के कारोबार में उतरने के लिए पश्चिम बंगाल के हल्दिया में अपने संयंत्र पर 250 करोड़ रुपये का निवेश किया है। इस संयंत्र में पाम ऑयल, सोया तेल और धान की भूसी से तेल का उत्पादन किया जाएगा।

कंपनी की योजना के मुताबिक इस संयंत्र में रोजाना 300 टन बायो-डीजल और 1,000 टन पाम ऑयल का उत्पादन किया जाएगा। कंपनी दिसंबर तक इस संयंत्र में सोया और धान की भूसी से तेल का उत्पादन शुरू कर देगी। खाद्य तेल में निवेश से कंपनी रोजाना 800 टन पाम ऑयल, 600 टन सोया तेल और 200 टन धान की भूसी से तेल का उत्पादन सुनिश्चित करेगी।

First Published - August 2, 2008 | 12:50 AM IST

संबंधित पोस्ट