कंपनियां

Emaar India गुरुग्राम में 900 करोड़ रुपये से लग्जरी आवासीय परियोजना विकसित करेगी

Emaar India ने पहले चरण में पेश सभी 424 फ्लैट 1,723 करोड़ रुपये में बेच दिए हैं।

Published by
भाषा   
Last Updated- December 17, 2023 | 6:50 PM IST

रियल एस्टेट कंपनी एम्मार इंडिया अपनी विस्तार योजनाओं के तहत गुरुग्राम में अगले चार साल में लग्जरी आवासीय परियोजनाएं विकसित करने के लिए 900 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी।

दुबई की एम्मार प्रॉपर्टीज की इकाई एम्मार इंडिया ने गुरुग्राम के गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड पर सेक्टर-62 में स्थित आवास परियोजना अर्बन ओएसिस में 424 लग्जरी आवास पहले ही बेच दिए हैं।

एम्मार इंडिया के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) कल्याण चक्रवर्ती ने कहा, “हमने लगभग चार वर्षों के अंतराल के बाद एक आवासीय परियोजना शुरू की। बाजार से मिली प्रतिक्रिया से हम खुश हैं।”

एम्मार इंडिया ने पहले चरण में पेश सभी 424 फ्लैट 1,723 करोड़ रुपये में बेच दिए हैं। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम सहित सभी प्रमुख शहरों में लक्जरी घरों की मांग बहुत मजबूत है। परियोजना लागत के बारे में पूछे जाने पर चक्रवर्ती ने कहा कि जमीन की लागत को छोड़कर यह लगभग 900 करोड़ रुपये होगी।

 

First Published : December 17, 2023 | 6:50 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)