Tesla's CEO Elon Musk (File Photo)
टेस्ला बोर्ड की चेयरपर्सन रोबिन डेनहोल्म (Robyn Denholm) ने ईलॉन मस्क (Elon Musk) की जगह नया सीईओ तलाशने की खबरों को सिरे से खारिज किया है। उन्होंने इन रिपोर्ट्स को “पूरी तरह झूठा” करार दिया और कहा कि कंपनी को मस्क पर पूरा भरोसा है और वे ही Tesla की विकास योजनाओं को आगे बढ़ाते रहेंगे।
क्या था रिपोर्ट में?
Wall Street Journal की एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि टेस्ला बोर्ड के कुछ सदस्यों ने एक महीने पहले कई एग्जिक्युटिव सर्च फर्म्स से संपर्क किया था ताकि मस्क के संभावित उत्तराधिकारी की तलाश की जा सके। रिपोर्ट में कहा गया कि मस्क की ट्रंप प्रशासन के साथ नजदीकियों और उनके ‘Department of Government Efficiency’ (DOGE) में सक्रिय भूमिका को लेकर बोर्ड में चिंता जताई गई थी।
रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया कि बोर्ड ने एक प्रतिष्ठित सर्च फर्म को इस कार्य के लिए चुना था। इसके साथ ही बोर्ड एक स्वतंत्र निदेशक की नियुक्ति पर भी विचार कर रहा है। टेस्ला के सह-संस्थापक जेबी स्ट्रॉबेल (JB Straubel) समेत कुछ सदस्य बड़े निवेशकों से मिले थे ताकि कंपनी की स्थिरता को लेकर आश्वस्त किया जा सके।
यह भी पढ़ें: India-US Trade Deal: ट्रंप बोले ‘डील अच्छी तरह आगे बढ़ रही’, जल्द हो सकता है समझौता
राजनीतिक विवादों और व्यापार दबाव में टेस्ला की हालत बिगड़ी
Elon Musk की ट्रंप प्रशासन से करीबी और संघीय खर्चों में कटौती की योजना को लेकर टेस्ला को विरोध झेलना पड़ रहा है। दुनियाभर में टेस्ला शोरूम के बाहर विरोध प्रदर्शन हो चुके हैं। कई शहरों में टेस्ला के खिलाफ तोड़फोड़, कर्मचारी विरोध और वॉकआउट की घटनाएं सामने आई हैं, जिससे कंपनी की बिक्री प्रभावित हुई है।
वर्ष 2024 में टेस्ला की इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में एक दशक में पहली बार गिरावट दर्ज की गई। कंपनी को बदलती व्यापार नीतियों का भी नुकसान हो रहा है। अप्रैल की शुरुआत में टेस्ला ने बताया था कि उसकी Q1 डिलीवरी में 13% की गिरावट आई है।
मस्क का DOGE में ध्यान कम होगा
मस्क ने हाल ही में घोषणा की कि वह अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के DOGE विभाग को अब कम समय देंगे। यह घोषणा ऐसे समय पर आई है जब टेस्ला की तिमाही शुद्ध आय में 71% और ऑटोमोटिव रेवेन्यू में 20% की गिरावट दर्ज की गई है।