वित्त-बीमा

प्रीमियम चूका? पॉलिसी हो गई बंद! LIC के खास ऑफर से करें रिवाइव, लेट फीस में 30% तक की छूट

इस खास अभियान के तहत, पहला प्रीमियम बकाया होने की तारीख से पांच साल के भीतर पॉलिसी को दोबारा चालू किया जा सकता है, बशर्ते पॉलिसी की शर्तें पूरी की जाएं

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- January 02, 2026 | 9:05 PM IST

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने शुक्रवार को बंद (लैप्स) हो चुकी व्यक्तिगत जीवन बीमा पॉलिसियों (individual life insurance policies) को दोबारा चालू करने के लिए एक खास अभियान शुरू करने की घोषणा की। यह अभियान 1 जनवरी 2026 से 2 मार्च 2026 तक चलेगा। यह पहल उन पॉलिसीहोल्डर्स के लिए है जो किसी कारण से समय पर प्रीमियम नहीं भर पाए थे।

लैप्स पॉलिसी रिवाइव का सुनहरा मौका

इस खास अभियान के तहत, पहला प्रीमियम बकाया होने की तारीख से पांच साल के भीतर पॉलिसी को दोबारा चालू किया जा सकता है, बशर्ते पॉलिसी की शर्तें पूरी की जाएं। वे पॉलिसियां, जो प्रीमियम भुगतान अवधि के दौरान लैप्स हो गई हैं और जिनकी पॉलिसी अवधि पूरी नहीं हुई है, इस अभियान के तहत रिवाइव की जा सकेंगी।

Also Read: 8th Pay Commission, EPF, टैक्स से लेकर बैंकिंग तक: 2026 में आपके लिए क्या-क्या बदलने वाला है?

बीमा लाभ के लिए पॉलिसियों का चालू रहना जरूरी

पूरा बीमा लाभ पाने के लिए पॉलिसियों का चालू रहना जरूरी है। एलआईसी ने कहा कि बीमा सुरक्षा को फिर से बहाल करने के लिए पुरानी पॉलिसी को रिवाइव कराना हमेशा फायदेमंद होता है। इस अभियान के जरिए पॉलिसीहोल्डर्स को अपने परिवार की वित्तीय सुरक्षा सुनिश्चित करने का मौका मिलेगा।

लेट फीस में 30% तक की छूट

इसके अलावा, जीवन बीमा कंपनी इस योजना के तहत रिवाइव के लिए पात्र सभी नॉन-लिंक्ड बीमा योजनाओं पर लेट फीस में छूट भी दे रही है। पात्र पॉलिसियों पर लेट फीस में 30% तक की रियायत मिलेगी, जिसकी अधिकतम सीमा 5,000 रुपये तय की गई है।

एलआईसी ने बताया कि यदि कुल देय प्रीमियम 1 लाख रुपये तक है, तो 3,000 रुपये तक की छूट दी जाएगी। वहीं, अगर कुल देय प्रीमियम 1,00,001 रुपये से 3 लाख रुपये के बीच है, तो ग्राहकों को 4,000 रुपये तक की छूट मिलेगी। यदि देय प्रीमियम 3,00,001 रुपये या उससे ज्यादा है, तो 5,000 रुपये तक की छूट दी जाएगी।

इसके अलावा, माइक्रो इंश्योरेंस योजनाओं के मामले में लेट फीस पर 100 फीसदी छूट प्रदान की जाएगी।

First Published : January 2, 2026 | 9:01 PM IST