उद्योग

नवंबर तक इंडस्ट्री को क्रेडिट 9.6% बढ़ा, MSME में बनी मजबूत मांग

आंकड़ों से पता चलता है कि सूक्ष्म, लघु और मझोले उद्यमों की ऋण वृद्धि दो अंकों में बनी हुई है।

Published by
आतिरा वारियर   
Last Updated- January 02, 2026 | 8:32 AM IST

भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से जारी ताजा आंकड़ों से पता चला है कि उद्योग से ऋण की मांग में गति पकड़ने लगी है। नवंबर तक यह सालाना आधार पर 9.6 प्रतिशत बढ़ी है, जो पिछले साल की समान अवधि में 8.3 प्रतिशत थी। खुदरा असुरक्षित ऋण की वृद्धि और कम हो गई है।

आंकड़ों से पता चलता है कि सूक्ष्म, लघु और मझोले उद्यमों की ऋण वृद्धि दो अंकों में बनी हुई है। प्रमुख उद्योगों में बुनियादी ढांचा, सभी इंजीनियरिंग, टेक्सटाइल और पेट्रोलियम, कोयला उत्पाद और परमाणु ईंधन क्षेत्र को ऋण पिछले साल की समान अवधि की तुलना में बढ़ा है।

खुदरा ऋण की श्रेणी में 12.8 प्रतिशत वृद्धि हुई है, जबकि एक साल पहले यह 13.4 प्रतिशत थी। वहीं वाहन ऋण, सोने के आभूषण के बदले ऋण में तेज वृद्धि बनी हुई है। वहीं आवास और क्रेडिट कार्ड ऋण में कमी आई है। सेवा क्षेत्र को ऋण में वृद्धि नवंबर 2025 में 11.7 प्रतिशत थी, जबकि एक साल पहले यह 12.8 प्रतिशत थी।

गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) को दिया जाने वाला ऋण नवंबर 2025 में सालाना आधार पर 9.5 प्रतिशत बढ़ा है। यह वृद्धि पिछले साल नवंबर 2024 में 7.5 प्रतिशत थी। ‘व्यापार’ और ‘कमर्शल रियल एस्टेट’ जैसे खंडों में भी पिछले साल की तुलना में मामूली गिरावट के साथ स्वस्थ वृद्धि दर्ज की गई।

First Published : January 2, 2026 | 8:32 AM IST