facebookmetapixel
कृषि को लाभदायक बिजनेस बनाने के लिए ज्यादा ऑटोमेशन की आवश्यकताQ2 Results: टाटा स्टील के मुनाफे में 272% की उछाल, जानें स्पाइसजेट और अशोक लीलैंड समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्टसेबी में बड़े बदलाव की तैयारी: हितों के टकराव और खुलासे के नियम होंगे कड़े, अधिकारियों को बतानी होगी संप​त्ति!Editorial: आरबीआई बॉन्ड यील्ड को लेकर सतर्कनिर्यातकों को मिली बड़ी राहत, कैबिनेट ने ₹45,060 करोड़ की दो योजनाओं को दी मंजूरीसीतारमण का आठवां बजट राजकोषीय अनुशासन से समझौता नहीं कर सकताटाटा मोटर्स की कमर्शियल व्हीकल कंपनी की बीएसई पर हुई लिस्टिंग, न्यू एनर्जी और इलेक्ट्रिफिकेशन पर फोकसग्लोबल एआई और सेमीकंडक्टर शेयरों में बुलबुले का खतरा, निवेशकों की नजर अब भारत परसेबी की चेतावनी का असर: डिजिटल गोल्ड बेचने वाले प्लेटफॉर्मों से निवेशकों की बड़ी निकासी, 3 गुना बढ़ी रिडेम्पशन रेटप्रदूषण से बचाव के लिए नए दिशानिर्देश, राज्यों में चेस्ट क्लीनिक स्थापित करने के निर्देश

Elon Musk की Starlink को टेलीकॉम मंत्रालय से मिला लाइसेंस, भारत में जल्द शुरू होंगी सैटेलाइट इंटरनेट सेवाएं

स्टारलिंक 2022 से भारत में कमर्शियल ऑपरेशन शुरू करने के लिए लाइसेंस का इंतजार कर रही थी, लेकिन इसमें देरी हुई, जिसमें राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी चिंताएं भी शामिल रहीं।

Last Updated- June 06, 2025 | 4:20 PM IST
Starlink

एलन मस्क (Elon Musk) की सैटेलाइट इंटरनेट कंपनी स्टारलिंक (Starlink) ने एक बड़ी बाधा को पार करते हुए भारत में अपनी इंटरनेट सेवाएं शुरू करने के लिए जरूरी लाइसेंस हासिल कर लिया है। समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने शुक्रवार को सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी। रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय टेलीकॉम मंत्रालय ने स्टारलिंक को लाइसेंस दे दिया है। इससे कंपनी को भारत में कमर्शियल सेवाएं शुरू करने का रास्ता साफ हो गया है।

लाइसेंस पाने वाली स्टारलिंक तीसरी कंपनी

इसी के साथ, स्टारलिंक अब देश में सैटेलाइट इंटरनेट सेवा के लिए लाइसेंस पाने वाली तीसरी कंपनी बन गई है। इससे पहले टेलीकॉम मंत्रालय (DoT) ने यूटेलसैट की वनवेब (Eutelsat’s OneWeb) और रिलायंस जियो को भी इसी तरह की मंजूरी दी थी।

स्टारलिंक और टेलीकॉम मंत्रालय ने इस पर कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं दी है।

Also read: RBI MPC: CRR में 1% की कटौती से बैंकिंग सिस्टम को मिलेगी ₹2.5 लाख करोड़ की अतिरिक्त लिक्विडिटी, बढ़ेगी कर्ज देने की क्षमता

कमर्शियल सेवाएं शुरू करने का रास्ता साफ

स्टारलिंक 2022 से भारत में कमर्शियल ऑपरेशन शुरू करने के लिए लाइसेंस का इंतजार कर रही थी, लेकिन इसमें देरी हुई, जिसमें राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी चिंताएं भी शामिल रहीं। वहीं, अमेजन की सैटेलाइट यूनिट क्यूपर (Kuiper) को अब भी भारत में लाइसेंस का इंतजार है।

पिछले कुछ महीनों में एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक और अरबपति मुकेश अंबानी की कंपनी जियो के बीच यह बहस भी हुई है कि भारत में सैटेलाइट सेवाओं के लिए स्पेक्ट्रम कैसे आवंटित किया जाए। इस मामले में भारत सरकार ने मस्क का समर्थन करते हुए कहा है कि स्पेक्ट्रम की नीलामी नहीं, बल्कि आवंटन किया जाना चाहिए।

(एजेंसी के इनपुट के साथ)

First Published - June 6, 2025 | 4:20 PM IST

संबंधित पोस्ट