Twitter के मालिक बनते ही एलन मस्क ने दिए छटनी के आदेश, नीतियों में भी कर सकते हैं बड़े बदलाव

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 12:47 PM IST

 गुरुवार ( 27 अक्टूबर ) को 44 बिलियन अमरीकी डालर की डील को अंतिम रूप देने के बाद, ट्विटर के नए ( CEO ) एलन मस्क ने माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म की नीतियों में सुधार करना शुरू कर दिया है। साथ ही खबर है कि एलन ने कर्मचारियों की छटनी का भी आदेश  दे दिया है। सूत्रों के मुताबिक, एलन मस्क ने अपने प्रबंधन से कंपनी से निकाले जाने वाले कर्मचारियों की सूची तैयार करने को कहा है। 

इससे पहले, एलन मस्क ट्विटर के CFO, CEO और पॉलिसी चीफ को कंपनी से बाहर कर चुके हैं। ट्विटर के CEO पराग अग्रवाल और वित्त प्रमुख नेड सेगल ने कंपनी के सैन फ्रांसिस्को मुख्यालय को भी छोड़ दिया है। 

वहीं ट्विटर में बदलाव के मद्देनज़र, मस्क ने माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म के लिए एक कंटेंट मॉडरेशन काउंसिल के गठन की घोषणा भी कर दी है। एलन मस्क ने कहा है कि काउंसिल की बैठक से पहले कंटेंट से संबंधित या फिर बैन अकाउंट के दुबारा एक्टिव करने पर कोई निर्णय नहीं लिया जाएगा। अब इन मुद्दों पर निर्णय भी काउंसिल की समीक्षा के बाद ही लिया जाएगा। 

आपको बता दें, ट्विटर के पास 238 मिलियन दैनिक उपयोगकर्ता हैं। जिनमें कई कंपनियां, राजनेताओं, पत्रकारों और अन्य सार्वजनिक हस्तियां शामिल हैं। मस्क जानते हैं कि ट्विटर एक पसंदीदा मंच है और उपयोगकर्ताओं की रुचि इसमें बनी रहे इसके लिए वह अभी से पूरी कोशिश करते नजर आ रहे हैं। मस्क ने विज्ञापनदाताओं को एक पत्र लिख कर कहा कि वह चाहते हैं कि ट्विटर एक ऐसा मंच हो जहां प्रतिद्वंद्वी दृष्टिकोणों पर स्वस्थ तरीके से बहस की जा सके।

First Published : October 30, 2022 | 9:23 AM IST