facebookmetapixel
Lenskart ने IPO से पहले 147 एंकर निवेशकों से ₹3,268 करोड़ जुटाएBFSI Summit 2025: बीमा सेक्टर में दिख रहा अ​स्थिर संतुलन – अजय सेठरिलायंस और गूगल की बड़ी साझेदारी: जियो यूजर्स को 18 महीने फ्री मिलेगा एआई प्रो प्लानबीमा सुगम उद्योग को बदलने के लिए तैयार : विशेषज्ञअस्थिर, अनिश्चित, जटिल और अस्पष्ट दुनिया के लिए बना है भारत: अरुंधति भट्टाचार्यभारत की 4 कंपनियों को मिला चीन से ‘रेयर अर्थ मैग्नेट’ आयात लाइसेंस, वाहन उद्योग को मिलेगी राहतएआई से लैस उपकरण से बदला डिजिटल बैंकिंगमजबूत आईटी ढांचा सबके लिए जरूरी: अरुंधती भट्टाचार्यBFSI Summit : ‘नए दौर के जोखिमों’ से निपटने के लिए बीमा उद्योग ने ज्यादा सहयोगभारत में प्राइवेट इक्विटी बनी FDI की सबसे बड़ी ताकत, रोजगार बढ़ाने में निभा रही अहम भूमिका

Eicher Motors: स्पेन की स्टार्क फ्यूचर में 10.35 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी

Eicher Motors के बोर्ड ने स्टार्क फ्यूचर में पांच करोड़ यूरो यानी करीब 10.35 फीसदी इक्विटी हिस्सेदारी खरीदने की मंजूरी दी है।

Last Updated- December 29, 2022 | 11:30 PM IST

रॉयल एनफील्ड की मूल और वाहन बनाने वाली कंपनी Eicher Motors ने इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बाजार में प्रवेश करने के लिए स्टार्क फ्यूचर एसएल के साथ रणनीतिक साझेदारी की घोषणा की है। Eicher Motors के बोर्ड ने स्टार्क फ्यूचर में पांच करोड़ यूरो यानी करीब 10.35 फीसदी इक्विटी हिस्सेदारी खरीदने की मंजूरी दी है।

इस निवेश के साथ आयशर का स्टार्क फ्यूचर के निदेशक मंडल में प्रतिनिधित्व हो जाएगा और इसके साथ ही कंपनी इलेक्ट्रिक वाहनों के क्षेत्र में और अधिक अवसरों की तलाश करेगी। इस निवेश का रॉयल एनफील्ड और स्टार्क फ्यूचर के लिए अलग-अलग रणनीतिक महत्व है, क्योंकि दोनों कंपनियां इस क्षेत्र में नएपन और सतत विकास के साथ वैश्विक बाजार में अपनी जगह बनाना चाहती हैं।

स्टार्क फ्यूचर ने हाल ही में अपनी पहली हाई परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक मोटोक्रॉस बाइक लॉन्च की थी, जिसकी दुनियाभर के ग्राहकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली।

आयशर मोटर्स के प्रबंध निदेशक सिद्धार्थ लाल ने स्टार्क फ्यूचर के साथ अपनी साझेदारी पर कहा कि वह स्टार्क फ्यूचर के लक्ष्य, जुनून और उद्देश्य की काफी सराहना करते हैं। बैटरी रेंज, पैकेजिंग, वजन और लागत जैसी चुनौतियों के कारण इस स्तर पर लीजर मोटरसाइकिल आसानी से ईवी तकनीक के लिए खुद को उधार नहीं देती हैं।

First Published - December 29, 2022 | 9:22 PM IST

संबंधित पोस्ट